19 May 2024 10:22 AM
बीकानेर।
पीबीएम अस्पताल क्षेत्र एक्सरे गली सादुल कॉलोनी और उसके आसपास दूषित दुर्गंधयुक्त पानी की सप्लाई से लोगों में रोष है। क्षेत्र के गुरुद्वारा और बालू की दुकान के पास सीवर लाइन भी चॉक पड़ी है। मारवाड़ अस्पताल के पास पब्लिक पार्क रोड पर 3-4 जगह सीवर लाइन का कार्य बीते 2-4 महीनों से चल रहा है।
बीकानेर के पॉश इलाकों में शामिल पीबीएम अस्पताल क्षेत्र की एक्सरे गली सादुल कॉलोनी और आसपास के घरों में बीते 5-7 दिनों से सीवर का दुर्गंधयुक्त पानी की सप्लाई हो रही है। लोगों को आशंका है कि पानी की लीक सप्लाई लाइन किसी लीक सीवर लाइन के पास से निकल रही है। जिसके कारण आसपास के अनेक घरों में दूषित जल सप्लाई में आ रहा है।
लोग रोष व्यक्त कर रहे हैं कि इस इलाके में न केवल एक बड़ा अस्पताल है बल्कि छोटे-छोटे 5-7 अन्य अस्पताल और कुछ क्लिनिक भी है ।साथ ही इस क्षेत्र में लैब और होटल भी है। ऐसे में इस इलाके में दूषित जल सप्लाई से लोगों के साथ स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। निवासी पेट की खराबी के कारण परेशान हैं। प्रशासन , संबंधित विभाग आवश्यक कार्रवाई कर यहां के निवासियों को इस गंभीर समस्या से जल्द से जल्द निजात दिलवाएं।
क्षेत्र के सीलू अरोड़ा, कमल थानवी, राजू भाटिया आदि युवाओं ने जलदाय विभाग और नगर निगम अधिकारियों तक इस इलाके की यह गंभीर समस्या पहुंचाई है। जिसके प्रति उत्तर में विभाग के अधिकारी ने बीते दिन क्षेत्र का मुआयना भी किया और रविवार को पानी का सैंपल लेने की बात कही। साथ ही आश्वासन दिया कि जल्द ही समस्या का समाधान करवाया जाएगा।
बीकानेर।
पीबीएम अस्पताल क्षेत्र एक्सरे गली सादुल कॉलोनी और उसके आसपास दूषित दुर्गंधयुक्त पानी की सप्लाई से लोगों में रोष है। क्षेत्र के गुरुद्वारा और बालू की दुकान के पास सीवर लाइन भी चॉक पड़ी है। मारवाड़ अस्पताल के पास पब्लिक पार्क रोड पर 3-4 जगह सीवर लाइन का कार्य बीते 2-4 महीनों से चल रहा है।
बीकानेर के पॉश इलाकों में शामिल पीबीएम अस्पताल क्षेत्र की एक्सरे गली सादुल कॉलोनी और आसपास के घरों में बीते 5-7 दिनों से सीवर का दुर्गंधयुक्त पानी की सप्लाई हो रही है। लोगों को आशंका है कि पानी की लीक सप्लाई लाइन किसी लीक सीवर लाइन के पास से निकल रही है। जिसके कारण आसपास के अनेक घरों में दूषित जल सप्लाई में आ रहा है।
लोग रोष व्यक्त कर रहे हैं कि इस इलाके में न केवल एक बड़ा अस्पताल है बल्कि छोटे-छोटे 5-7 अन्य अस्पताल और कुछ क्लिनिक भी है ।साथ ही इस क्षेत्र में लैब और होटल भी है। ऐसे में इस इलाके में दूषित जल सप्लाई से लोगों के साथ स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। निवासी पेट की खराबी के कारण परेशान हैं। प्रशासन , संबंधित विभाग आवश्यक कार्रवाई कर यहां के निवासियों को इस गंभीर समस्या से जल्द से जल्द निजात दिलवाएं।
क्षेत्र के सीलू अरोड़ा, कमल थानवी, राजू भाटिया आदि युवाओं ने जलदाय विभाग और नगर निगम अधिकारियों तक इस इलाके की यह गंभीर समस्या पहुंचाई है। जिसके प्रति उत्तर में विभाग के अधिकारी ने बीते दिन क्षेत्र का मुआयना भी किया और रविवार को पानी का सैंपल लेने की बात कही। साथ ही आश्वासन दिया कि जल्द ही समस्या का समाधान करवाया जाएगा।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com