16 September 2021 09:29 AM
दहेज के लालची लोग आज कल सिर्फ दहेज और पैसे को ही अहमियत देते हैं और जिसके साथ शादी करते हैं उसी के साथ मारपीट करते हैं ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है आरती सोनी पत्नी सौरभ सोनी के साथ हुआ है जिसमें आरती सोनी ने बताया कि उसके सास ससुर और पति साथ मिलकर उसे दहेज के लिए मारते पीटते हैं तथा ₹500000 और कार की डिमांड करते हैं हर बार त्योहार पर जब भी मेरे घर से कोई सामान मिठाई आता है उसके बाद फिर मुझे पीटते हैं और रुपए और कार तथा बुलेट मोटरसाइकिल की डिमांड करते हैं इसलिए मैंने यह बात अपने पिता को बताई और पिता के साथ पिता के घर आ गई फिर भी उनकी डिमांड खत्म नहीं हुई और बार-बार कभी तलाक की धमकी देते हैं कभी मेरे को यहां आकर भी मेरे साथ बदतमीजी करते थे मारपीट करते थे और जब बार-बार तलाक़ की धमकी दी जा रही थी तब मेरे पिता ने हमारे समाज के पंचों से भी बात की थी लेकिन उनसे भी बात नहीं बनी समजाईश के बाद भी नहीं माने।
आरती सोनी के बताए अनुसार मामला महिला थाने में धारा 498 ए 406 323 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जिसकी जांच का आश्वासन दिया गया है
दहेज के लालची लोग आज कल सिर्फ दहेज और पैसे को ही अहमियत देते हैं और जिसके साथ शादी करते हैं उसी के साथ मारपीट करते हैं ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है आरती सोनी पत्नी सौरभ सोनी के साथ हुआ है जिसमें आरती सोनी ने बताया कि उसके सास ससुर और पति साथ मिलकर उसे दहेज के लिए मारते पीटते हैं तथा ₹500000 और कार की डिमांड करते हैं हर बार त्योहार पर जब भी मेरे घर से कोई सामान मिठाई आता है उसके बाद फिर मुझे पीटते हैं और रुपए और कार तथा बुलेट मोटरसाइकिल की डिमांड करते हैं इसलिए मैंने यह बात अपने पिता को बताई और पिता के साथ पिता के घर आ गई फिर भी उनकी डिमांड खत्म नहीं हुई और बार-बार कभी तलाक की धमकी देते हैं कभी मेरे को यहां आकर भी मेरे साथ बदतमीजी करते थे मारपीट करते थे और जब बार-बार तलाक़ की धमकी दी जा रही थी तब मेरे पिता ने हमारे समाज के पंचों से भी बात की थी लेकिन उनसे भी बात नहीं बनी समजाईश के बाद भी नहीं माने।
आरती सोनी के बताए अनुसार मामला महिला थाने में धारा 498 ए 406 323 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जिसकी जांच का आश्वासन दिया गया है
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com