04 April 2022 09:36 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
, ,श्री करणी गौशाला देशनोक में मूलचंद राठी की अध्यक्षता में गौशाला के उज्जवल भविष्य एवं आवश्यक कार्य हेतु सभा का आयोजन किया गया ।
एक गौ सदन 185 × 75 फुट=14000 sq फुट का बनाना सर्व सम्मति से पारित किया गया ।अध्यक्ष मूलचंद राठी की प्रेरणा से निम्न दानदाताओं ने अपना सहयोग प्रदान किया ।
5 लाख श्री लाल मंजू डागा कोलकाता
5 लाख जनार्दन प्रद्युमन कोठारी कोलकाता
5 लाख चंद्र कुमार नितिन राठी कोलकाता
5 लाखगोवर्धन पुरुषोत्तम सारङा कोलकाता
साथ ही साथ मां करणी ओरण परिक्रमा में गौशाला के खेत पर भक्तों की सुविधा हेतु एक विश्रामालय एक रूम व बाथरूम सहित 1200 sqफुट का करीब 5 लाख रुपए की लागत से *श्रीमान मूलचंद जी राठी, श्री रमेश कुमार जी जय किशन जी राठी* बनाने की अपनी तरफ से स्वीकृति प्रदान की । ,आज की सभा में लगभग 25लाख रूपये की स्वीकृति प्राप्त हुई । गोशाला के के प्रमुख विषय पर चर्चा हुई तथा कार्यान्वित के बारे में चर्चा की गई भविष्य में आने वाली दिक्कतों के बारे में निवारण करने की योजना बनाई ।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
, ,श्री करणी गौशाला देशनोक में मूलचंद राठी की अध्यक्षता में गौशाला के उज्जवल भविष्य एवं आवश्यक कार्य हेतु सभा का आयोजन किया गया ।
एक गौ सदन 185 × 75 फुट=14000 sq फुट का बनाना सर्व सम्मति से पारित किया गया ।अध्यक्ष मूलचंद राठी की प्रेरणा से निम्न दानदाताओं ने अपना सहयोग प्रदान किया ।
5 लाख श्री लाल मंजू डागा कोलकाता
5 लाख जनार्दन प्रद्युमन कोठारी कोलकाता
5 लाख चंद्र कुमार नितिन राठी कोलकाता
5 लाखगोवर्धन पुरुषोत्तम सारङा कोलकाता
साथ ही साथ मां करणी ओरण परिक्रमा में गौशाला के खेत पर भक्तों की सुविधा हेतु एक विश्रामालय एक रूम व बाथरूम सहित 1200 sqफुट का करीब 5 लाख रुपए की लागत से
श्रीमान मूलचंद जी राठी, श्री रमेश कुमार जी जय किशन जी राठी
बनाने की अपनी तरफ से स्वीकृति प्रदान की । ,आज की सभा में लगभग 25लाख रूपये की स्वीकृति प्राप्त हुई । गोशाला के के प्रमुख विषय पर चर्चा हुई तथा कार्यान्वित के बारे में चर्चा की गई भविष्य में आने वाली दिक्कतों के बारे में निवारण करने की योजना बनाई ।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com