27 October 2022 01:57 PM

जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ की वरिष्ठ साध्वी मृगावती, सुरप्रिया व नित्योदया के सान्निध्य बुधवार को सुबह पांच बजे भगवान महावीर के निर्वाण दिवस तथा गौतम स्वामी के केवल्य ज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में सूर्य ग्रहण के बाद जैन विधि से मंदिरों के पट्ट खोले गए। ग्रहण के समय व दीपावली की रात को अनेक श्रावक-श्राविकाओं ने मंत्रों का जाप किया।साध्वीवृंद ने रांगड़ी चौक के सुगनजी महाराज के उपासरे में सुबह छह बजे से सात बजे तक गौतम स्वामी के रास का वांचन किया गया, उसके बाद गाजे बाजे से चैत्यवंदन करते हुए डागा पिरोल के सामने के भगवान महावीर स्वामी, भुजिया बाजार के प्राचीन चिंतामणि जैन मंदिर व भगवान पार्श्वनाथ आदि मंदिरों में श्रावक-श्राविकाओं के साथ दर्शन वंदन किया तथा भगवान महावीर स्वामी के निर्वाण व गौत्तम स्वाम कैेवल्य ज्ञान दिवस पर लड्डू चढ़ाएं। लड्डू चढ़ाने का लाभ सुगनजी महाराज का उपासरा ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष भीखम चंद बरड़िया, धीरज कुमार, स्नेहलता,, नमन व पूर्वी बरड़िया ने लिया तथा श्रद्धा व भक्ति से मंदिरों में निर्वाण व केवल्य ज्ञान के लड्डू चढ़ाएं। डागा पिरोल के सामने स्थित भगवान महावीर स्वामी के मंदिर के पट्ट खोलने का लाभ हरी सिंह, विमला देवी पारख परिवार ने लिया। इस परिवार के सदस्यों ने जैन विधि अनुसार मंदिर के पट्ट खोले ।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ की वरिष्ठ साध्वी मृगावती, सुरप्रिया व नित्योदया के सान्निध्य बुधवार को सुबह पांच बजे भगवान महावीर के निर्वाण दिवस तथा गौतम स्वामी के केवल्य ज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में सूर्य ग्रहण के बाद जैन विधि से मंदिरों के पट्ट खोले गए। ग्रहण के समय व दीपावली की रात को अनेक श्रावक-श्राविकाओं ने मंत्रों का जाप किया।साध्वीवृंद ने रांगड़ी चौक के सुगनजी महाराज के उपासरे में सुबह छह बजे से सात बजे तक गौतम स्वामी के रास का वांचन किया गया, उसके बाद गाजे बाजे से चैत्यवंदन करते हुए डागा पिरोल के सामने के भगवान महावीर स्वामी, भुजिया बाजार के प्राचीन चिंतामणि जैन मंदिर व भगवान पार्श्वनाथ आदि मंदिरों में श्रावक-श्राविकाओं के साथ दर्शन वंदन किया तथा भगवान महावीर स्वामी के निर्वाण व गौत्तम स्वाम कैेवल्य ज्ञान दिवस पर लड्डू चढ़ाएं। लड्डू चढ़ाने का लाभ सुगनजी महाराज का उपासरा ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष भीखम चंद बरड़िया, धीरज कुमार, स्नेहलता,, नमन व पूर्वी बरड़िया ने लिया तथा श्रद्धा व भक्ति से मंदिरों में निर्वाण व केवल्य ज्ञान के लड्डू चढ़ाएं। डागा पिरोल के सामने स्थित भगवान महावीर स्वामी के मंदिर के पट्ट खोलने का लाभ हरी सिंह, विमला देवी पारख परिवार ने लिया। इस परिवार के सदस्यों ने जैन विधि अनुसार मंदिर के पट्ट खोले ।
RELATED ARTICLES
30 October 2025 02:43 PM
09 July 2024 08:33 AM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com