02 February 2022 12:21 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार फाइनेंस कंपनी के साथ धोखाधड़ी करने का मामला शहर के डूंगरगढ़ थाना क्षेत्र से सामने आया है, इस संदर्भ में फाइनेंस कंपनी ने गाड़ी खरीदने वालों के खिलाफ डूंगरगढ़ थाने में मामला दर्ज करवाया है,
जानकारी के अनुसार कंपनी जब गाड़ी पर लोन देती है तो उसका आधिपत्य (हाइपोथिकेशन) कंपनी के नाम ही रहता है ताकि खरीददार लोन जमा कराए बिना उसे बेच ना सके। जयपुर की फाइनेंस कंपनी फिनकॉर्प ने आरोप लगाया है कि, कंपनी को लोन चुकता किए बिना ही कंपनी का आधिपत्य हटाने के कागजात तैयार कर लिए गए, ऐसे में धोखाधड़ी का मामला लाडेरा निवासी ओमप्रकाश पुत्र रामेश्वर लाल बिश्नोई के खिलाफ दर्ज करवाया गया, जोकि लाडेरा का निवासी है। आरोप है कि उसने महिंद्रा बोलेरो जेड एल एक्स गाड़ी खरीदी, जिस पर 6 लाख 98 हजार 194 रुपये का लोन लिया था। फिनकॉर्प कंपनी की ओर से लोन का पूर्ण भुगतान नहीं करने तक गाड़ी को खरीददार के पास रखने औऱ समय समय पर मांग करने पर निरीक्षण का कहा था। परन्तु आरोपियों ने छल कपट करके अपने आधिपत्य को हटा दिया। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि मामला दर्ज करके जांच एएसआई पूर्णमल को सौंपी गई है।
ऐसा ही एक दूसरा मामला इसी फाइनेंस कंपनी ने, मोहनलाल हथाना इंद्पालसर बड़ा के सीताराम कमलादेवी पर भी दर्ज करवाया गया है, इन आरोपियों ने भी महिंद्रा बोलेरो,एक्स एल एक्स के लिए 6 लाख 56 हजार 647 रुपये का लोन लिया था। उस पर भी लोन जमा कराए बगैर आधिपत्य हटाने का आरोप है। दोनों मामलों में गारंटर को भी नामजद कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच एएसआई रविन्द्र सिंह को सौंपी है
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार फाइनेंस कंपनी के साथ धोखाधड़ी करने का मामला शहर के डूंगरगढ़ थाना क्षेत्र से सामने आया है, इस संदर्भ में फाइनेंस कंपनी ने गाड़ी खरीदने वालों के खिलाफ डूंगरगढ़ थाने में मामला दर्ज करवाया है,
जानकारी के अनुसार कंपनी जब गाड़ी पर लोन देती है तो उसका आधिपत्य (हाइपोथिकेशन) कंपनी के नाम ही रहता है ताकि खरीददार लोन जमा कराए बिना उसे बेच ना सके। जयपुर की फाइनेंस कंपनी फिनकॉर्प ने आरोप लगाया है कि, कंपनी को लोन चुकता किए बिना ही कंपनी का आधिपत्य हटाने के कागजात तैयार कर लिए गए, ऐसे में धोखाधड़ी का मामला लाडेरा निवासी ओमप्रकाश पुत्र रामेश्वर लाल बिश्नोई के खिलाफ दर्ज करवाया गया, जोकि लाडेरा का निवासी है। आरोप है कि उसने महिंद्रा बोलेरो जेड एल एक्स गाड़ी खरीदी, जिस पर 6 लाख 98 हजार 194 रुपये का लोन लिया था। फिनकॉर्प कंपनी की ओर से लोन का पूर्ण भुगतान नहीं करने तक गाड़ी को खरीददार के पास रखने औऱ समय समय पर मांग करने पर निरीक्षण का कहा था। परन्तु आरोपियों ने छल कपट करके अपने आधिपत्य को हटा दिया। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि मामला दर्ज करके जांच एएसआई पूर्णमल को सौंपी गई है।
ऐसा ही एक दूसरा मामला इसी फाइनेंस कंपनी ने, मोहनलाल हथाना इंद्पालसर बड़ा के सीताराम कमलादेवी पर भी दर्ज करवाया गया है, इन आरोपियों ने भी महिंद्रा बोलेरो,एक्स एल एक्स के लिए 6 लाख 56 हजार 647 रुपये का लोन लिया था। उस पर भी लोन जमा कराए बगैर आधिपत्य हटाने का आरोप है। दोनों मामलों में गारंटर को भी नामजद कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच एएसआई रविन्द्र सिंह को सौंपी है
RELATED ARTICLES
03 December 2022 01:35 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com