03 December 2022 01:35 PM
जोग संजोग टाइम्स,
दिनांक 3/12/2022 शनिवार को दोपहर 12-15 बजे राजकीय प्राथमिक केन्द्र ठिकरीया जिला सीकर में पैदल मार्च करते हुए माननीया श्रीमती उषा शर्मा जी मुख्य सचिवराजस्थान सरकार, जयपुर से केम्प ठिकरीया जिला सीकर स्थल पर निरीक्षण कार्यक्रम में ज्ञापन सौंपा कर वार्ता की गई उन्हें अवगत कराया गया है कि स्टेट पैरिटी के आधार पर कनिष्ठ सहायक/ लिपिक ग्रेड -2 को ग्रेड पे -3600 एल-10 देने हेतुपूर्व नोटिस दिनांक18/11/2022. के क्रम में पूर्व धोषित आन्दोलन चरण के अनुसार कनिष्ठ लिपिक/लिपिक ग्रेड -2को ग्रेड पे 3600एल-10 देने की एक सूत्रीय मांग लेकर बीकानेर-जयपुर बाबू पैदल मार्च आंदोलन दिनांक 24/11/2022 को परसनेउ जिला चूरु से मदनमोहन व्यास प्रदेश संरक्षक एवं कमल नारायण आचार्य प्रदेश संयोजक द्वारा किया जा रहा है आज दिनांक 3/12/2022को 10वें दिन भी जारी है हम ठीकरिया जिला सीकर पंहुचे है
आपका यहां कार्यक्रम है अतः आपसे मिलकर पुनः निवेदन करते हैं कि मांग को स्वीकार कर आदेश जारी करते हुए मंच को प्रति देने की कृपा करें। उल्लेखनीय है कि प्रथम चरण में पैदल मार्च बीकानेर से लगभग 108 किलोमीटर परसनेउ जिला चूरु तक स्थगित कर वार्ता हेतु बुलाये जाने पर जयपुर में आपसे, प्रमुख शासन सचिव वित्त, संयुक्त शासन सचिव वित्त नियम एवं शासन सचिव कार्मिक तथा बाद में खेमराज कमेटी से बातचीत हुई वार्ता में सभी तथ्यों को उजागर किया गया जिसपर हमारी मांग को उचित माना गया है। माननीय मुख्यमंत्री महोदय से भी ज्ञापन सौंपा जाकर चर्चा हुई वार्ता सकारात्मक रही।
अतः पुनः शासन स्तर से अविलम्ब आदेश प्रसारित करावे।
मुख्य सचिव महोदय ने सकारात्मक सोच के साथ वार्ता की।
जोग संजोग टाइम्स,
दिनांक 3/12/2022 शनिवार को दोपहर 12-15 बजे राजकीय प्राथमिक केन्द्र ठिकरीया जिला सीकर में पैदल मार्च करते हुए माननीया श्रीमती उषा शर्मा जी मुख्य सचिवराजस्थान सरकार, जयपुर से केम्प ठिकरीया जिला सीकर स्थल पर निरीक्षण कार्यक्रम में ज्ञापन सौंपा कर वार्ता की गई उन्हें अवगत कराया गया है कि स्टेट पैरिटी के आधार पर कनिष्ठ सहायक/ लिपिक ग्रेड -2 को ग्रेड पे -3600 एल-10 देने हेतुपूर्व नोटिस दिनांक18/11/2022. के क्रम में पूर्व धोषित आन्दोलन चरण के अनुसार कनिष्ठ लिपिक/लिपिक ग्रेड -2को ग्रेड पे 3600एल-10 देने की एक सूत्रीय मांग लेकर बीकानेर-जयपुर बाबू पैदल मार्च आंदोलन दिनांक 24/11/2022 को परसनेउ जिला चूरु से मदनमोहन व्यास प्रदेश संरक्षक एवं कमल नारायण आचार्य प्रदेश संयोजक द्वारा किया जा रहा है आज दिनांक 3/12/2022को 10वें दिन भी जारी है हम ठीकरिया जिला सीकर पंहुचे है
आपका यहां कार्यक्रम है अतः आपसे मिलकर पुनः निवेदन करते हैं कि मांग को स्वीकार कर आदेश जारी करते हुए मंच को प्रति देने की कृपा करें। उल्लेखनीय है कि प्रथम चरण में पैदल मार्च बीकानेर से लगभग 108 किलोमीटर परसनेउ जिला चूरु तक स्थगित कर वार्ता हेतु बुलाये जाने पर जयपुर में आपसे, प्रमुख शासन सचिव वित्त, संयुक्त शासन सचिव वित्त नियम एवं शासन सचिव कार्मिक तथा बाद में खेमराज कमेटी से बातचीत हुई वार्ता में सभी तथ्यों को उजागर किया गया जिसपर हमारी मांग को उचित माना गया है। माननीय मुख्यमंत्री महोदय से भी ज्ञापन सौंपा जाकर चर्चा हुई वार्ता सकारात्मक रही।
अतः पुनः शासन स्तर से अविलम्ब आदेश प्रसारित करावे।
मुख्य सचिव महोदय ने सकारात्मक सोच के साथ वार्ता की।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com