07 May 2024 05:26 PM
बीकानेर। रेलवे द्वारा बीकानेर-दादर-बीकानेर रणकपुर एक्सप्रेस रेलसेवा का लालगढ स्टेशन तक दिनांक 30.06.24 तक अस्थाई विस्तार किया जा रहा है। साथ ही सूरतगढ-जयपुर एक्सप्रेस रेलसेवा का मार्ग के स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन भी किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 14708, दादर-लालगढ रणकपुर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 10.05.24 से दादर से 12.35 बजे रवाना होकर अगले दिन बीकानेर स्टेषन पर 11.30 बजे आगमन व 11.40 बजे प्रस्थान कर 12.05 बजे लालगढ स्टेशन पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 14707, लालगढ-दादर रणकपुर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 10.05.24 से लालगढ से 08.05 बजे रवाना होकर बीकानेर स्टेशन पर 08.20 बजे आगमन व 08.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 07.10 बजे दादर पहुॅचेगी। गाडी संख्या 19720, सूरतगढ-जयपुर एक्सप्रेस रेलसेवा के दिनांक 11.05.24 से संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है। गाडी संख्या 19720, सूरतगढ-जयपुर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 11.05.24 से सूरतगढ से 08.25 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 08.00 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर अपने निर्धारित समयसानुसार आगमन करेगी।
बीकानेर। रेलवे द्वारा बीकानेर-दादर-बीकानेर रणकपुर एक्सप्रेस रेलसेवा का लालगढ स्टेशन तक दिनांक 30.06.24 तक अस्थाई विस्तार किया जा रहा है। साथ ही सूरतगढ-जयपुर एक्सप्रेस रेलसेवा का मार्ग के स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन भी किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 14708, दादर-लालगढ रणकपुर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 10.05.24 से दादर से 12.35 बजे रवाना होकर अगले दिन बीकानेर स्टेषन पर 11.30 बजे आगमन व 11.40 बजे प्रस्थान कर 12.05 बजे लालगढ स्टेशन पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 14707, लालगढ-दादर रणकपुर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 10.05.24 से लालगढ से 08.05 बजे रवाना होकर बीकानेर स्टेशन पर 08.20 बजे आगमन व 08.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 07.10 बजे दादर पहुॅचेगी। गाडी संख्या 19720, सूरतगढ-जयपुर एक्सप्रेस रेलसेवा के दिनांक 11.05.24 से संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है। गाडी संख्या 19720, सूरतगढ-जयपुर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 11.05.24 से सूरतगढ से 08.25 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 08.00 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर अपने निर्धारित समयसानुसार आगमन करेगी।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com