20 May 2022 10:49 AM
जोग संजोग टाइम्स,
इंदिरा गांधी नहर में पंजाब से पानी नहीं आने के कारण अब पीने के पानी का संकट खड़ा हो गया है। न सिर्फ बीकानेर बल्कि पश्चिमी राजस्थान के दस जिलों पर इसका सीधा असर पड़ेगा। अगले कुछ दिन तक बीकानेर शहर में 72 घंटे से पेयजल आपूर्ति होगी, जो अब तक 48 घंटे से हो रही थी। पहले नहर बंदी 21 मई तक प्रस्तावित थी लेकिन अब 29 मई तक ही जलापूर्ति बहाल होने की उम्मीद है।
सरहिन्द फीडर के डायवर्सन की मरम्मत के कारण पानी 29 मई तक बीकानेर पहुंचने की संभावना है। वर्तमान में बीकानेर शहर को शोभासर एवं बीछवाल जलाशय के माध्यम से जल वितरण किया जा रहा है। नहरबंदी के दौरान जल उपलब्धता के अनुसार गुरुवार तक जलापूर्ति 48 घंटे के अंतराल से की जा रही थी लेकिन अब उपलब्ध पानी से ही शहर की प्यास बुझाने की चुनौती के चलते 72 घंटे में पानी दिया जाएगा। पूर्व में 21 मई को नहरबंदी समाप्त होने के आधार पर प्रबंध किया गया था। जिसके अनुसार बीकानेर तक पानी 25 मई तक आने की संभावना थी। वर्तमान परिस्थितियों के तहत दोनों जलशयों में शेष रहे पानी को ही 29 मई तक देना है। लगभग 30 मई तक नहर में पानी का प्रवाह चालू होकर बीकानेर पानी पहुंचेगा, जल आपूर्ति नियमित कर दी जाएगी। जिला प्रशासन द्वारा समस्याग्रस्त क्षेत्रों में पानी की पूर्ति हेतु टैंकर के माध्यम से जल परिवहन करवाकर क्षेत्र में टैंकर खड़ा कर जल वितरण किया जाएगा। विभाग के पास इसके लिए टैंकर उपलब्ध हैं तथा टैंकरों की संख्या और फेरे आवश्यकता अनुसार बढ़ाए जाते रहेंगे।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता बलबीर सिंह ने बीकानेर शहरी एवं ग्रामीण उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा है कि जल का मितव्ययता से उपयोग करें तथा फर्श, दीवार, गाड़ी इत्यादि धोकर पानी का दुरूपयोग नहीं करें। ऐसे घरेलू कार्य, जिनमें पानी का अधिक उपयोग होता है, उन्हें दस दिवस की अवधि के लिए स्थगित करें। इसके अतिरिक्त औद्योगिक और व्यवसायिक कार्यों में पानी का उपयोग नहीं करें। किसी प्रकार की समस्या के संबंध में विभाग द्वारा स्थापित नियंत्रण कक्ष 0151-2226454 पर दूरभाष द्वारा अपनी शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है।
यहां भी जल संकट
इंदिरा गांधी नहर में पानी नहीं आने के कारण अब बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़,चूरू, नागौर,जोधपुर, जैसलमेर, बाडमेर में भी जल संकट गहराता नजर आ रहा है। इन सभी जिलों में आने वाले कुछ दिन पेयजल आपूर्ति की अवधि बढ़ाई जा रही है।
जोग संजोग टाइम्स,
इंदिरा गांधी नहर में पंजाब से पानी नहीं आने के कारण अब पीने के पानी का संकट खड़ा हो गया है। न सिर्फ बीकानेर बल्कि पश्चिमी राजस्थान के दस जिलों पर इसका सीधा असर पड़ेगा। अगले कुछ दिन तक बीकानेर शहर में 72 घंटे से पेयजल आपूर्ति होगी, जो अब तक 48 घंटे से हो रही थी। पहले नहर बंदी 21 मई तक प्रस्तावित थी लेकिन अब 29 मई तक ही जलापूर्ति बहाल होने की उम्मीद है।
सरहिन्द फीडर के डायवर्सन की मरम्मत के कारण पानी 29 मई तक बीकानेर पहुंचने की संभावना है। वर्तमान में बीकानेर शहर को शोभासर एवं बीछवाल जलाशय के माध्यम से जल वितरण किया जा रहा है। नहरबंदी के दौरान जल उपलब्धता के अनुसार गुरुवार तक जलापूर्ति 48 घंटे के अंतराल से की जा रही थी लेकिन अब उपलब्ध पानी से ही शहर की प्यास बुझाने की चुनौती के चलते 72 घंटे में पानी दिया जाएगा। पूर्व में 21 मई को नहरबंदी समाप्त होने के आधार पर प्रबंध किया गया था। जिसके अनुसार बीकानेर तक पानी 25 मई तक आने की संभावना थी। वर्तमान परिस्थितियों के तहत दोनों जलशयों में शेष रहे पानी को ही 29 मई तक देना है। लगभग 30 मई तक नहर में पानी का प्रवाह चालू होकर बीकानेर पानी पहुंचेगा, जल आपूर्ति नियमित कर दी जाएगी। जिला प्रशासन द्वारा समस्याग्रस्त क्षेत्रों में पानी की पूर्ति हेतु टैंकर के माध्यम से जल परिवहन करवाकर क्षेत्र में टैंकर खड़ा कर जल वितरण किया जाएगा। विभाग के पास इसके लिए टैंकर उपलब्ध हैं तथा टैंकरों की संख्या और फेरे आवश्यकता अनुसार बढ़ाए जाते रहेंगे।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता बलबीर सिंह ने बीकानेर शहरी एवं ग्रामीण उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा है कि जल का मितव्ययता से उपयोग करें तथा फर्श, दीवार, गाड़ी इत्यादि धोकर पानी का दुरूपयोग नहीं करें। ऐसे घरेलू कार्य, जिनमें पानी का अधिक उपयोग होता है, उन्हें दस दिवस की अवधि के लिए स्थगित करें। इसके अतिरिक्त औद्योगिक और व्यवसायिक कार्यों में पानी का उपयोग नहीं करें। किसी प्रकार की समस्या के संबंध में विभाग द्वारा स्थापित नियंत्रण कक्ष 0151-2226454 पर दूरभाष द्वारा अपनी शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है।
यहां भी जल संकट
इंदिरा गांधी नहर में पानी नहीं आने के कारण अब बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़,चूरू, नागौर,जोधपुर, जैसलमेर, बाडमेर में भी जल संकट गहराता नजर आ रहा है। इन सभी जिलों में आने वाले कुछ दिन पेयजल आपूर्ति की अवधि बढ़ाई जा रही है।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com