14 November 2022 01:59 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
माहेश्वरी समाज की जिलास्तरीय नाईट बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता एमसीएल-2022 का समापन फाइनल देर रात को रंगारंग समापन हुआ। माहेश्वरी युवा संगठन के अध्यक्ष डॉ राधेश्याम लाहोटी व सभा सचिव शिवप्रकाश चाण्डक ने बताया कि समापन समारोह शुरुआत भगवान महेश की प्रतिमा पर माल्यर्पण व दीप प्रज्वलन के साथ हुई। युवा संगठन व सभा के साथियों ने सभी अतिथियों को दुपट्टा पहनाकर स्मृति चिह्न भेंट किया। स्वागत उद्बोधन प्रदेश सदस्य ललित किशोर झँवर ने दिया।बीकानेर जिला माहेश्वरी युवा संगठन के अध्यक्ष अंकित तोषीनवाल ने बताया कि कार्यक्रम में नोखा वृत्ताधिकारी भवानीसिंह इन्दा, पूर्व संसदीय सचिव कन्हैयालाल झँवर, नगरपालिका अध्यक्ष नारायण झँवर, आसकरण भट्टड़, उतरी राजस्थान प्रदेश सभा के अध्यक्ष बाबूलाल मोहता, जिला सभा अध्यक्ष ओमप्रकाश करनानी, महिला मण्डल की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष लता मुंदड़ा, पुष्कर सेवा सदन के मुरलीधर झँवर, शिवनारायण झँवर, युवा संगठन के प्रदेशाध्यक्ष सुनील झँवर, प्रदेश सचिव किशन लोहिया, गुडग़ांव में कार्यरत सेंट्रल जीएसटी व कस्टम इंस्पेक्टर अजय मल, एमसीएल-2022 के टाइटल स्पॉन्सर महावीर बिहाणी, जेठमल दरक आदि मंचस्थ रहे। माहेश्वरी युवा संगठन नोखा के उपाध्यक्ष दिनेश राठी व जिला खेलमन्त्री विजय बिहाणी ने बताया कि बीकानेर जिला माहेश्वरी युवा संगठन व माहेश्वरी युवा संगठन नोखा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस टूर्नामेंट के छठे दिन 2 सेमीफाइनल व 1 फाइनल मैच खेला गया।सभा अध्यक्ष पुरषोत्तम तापड़िया ने बताया कि अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य करणी दान राठी, बाबूलाल लाहोटी, किशन करवा, महावीर तापड़िया, ललित बिहाणी, जगदीश डागा, देवकिशन चाण्डक, राधेश्याम लखोटिया, किशन तापड़िया, पंकज चाण्डक, दिनेश झँवर सहित युवा संगठन व सभा के पदाधिकारियों व समाज के सभी प्रबुद्ध जनों ने अतिथियों का स्वागत किया व व्यवस्थाएं सम्हाली। युवा संगठन व सभा के पदाधिकारियों, अतिथियों व उपस्थित प्रबुद्ध जनों ने विनर व रनरअप टीम को ट्रॉफी व नकद राशि भेंट की।
ये रहा आकर्षण का केन्द्र
केशव करवा व राम राठी ने बताया कि एमसीएल 2022 का फाइनल मैच राइजिंग स्टार नोखा व माहेश्वरी यूनिटी क्लब बीकानेर के बीच खेला गया, जिसमें राइजिंग स्टार नोखा ने 87 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 5 विकेट से मुकाबला जीत लिया। माहेश्वरी यूनिटी क्लब बीकानेर रनरअप रही। मैन ऑफ द मैच शेखर बागड़ी रहे।जीतू करनानी व रोहित कोठारी ने बताया कि विजेता टीम और ओनर जीतू तापड़िया को 51 हजार और 61 हजार की इनामी राशि व ट्रॉफी प्रदान की गई। रनरअप टीम 35 हजार व 41 हजार की नकद राशि प्रदान की गई। मैन ऑफ द टूर्नामेंट योगेश बाहेती, बेस्ट बेस्टमैन योगेश बाहेती, बेस्ट बॉलर किशन तोषनीवाल, फेयर प्ले अवॉर्ड माहेश्वरी रेंजर्स को दिया गया।सभा सचिव पुरुषोत्तम तापड़िया व संगठन सचिव श्रीनिवास बागड़ी ने बताया कि एमसीएल-2022 के स्पॉन्सर व भाग लेने वाली 16 टीमों के ओनर का सम्मान किया गया।
इन्होंने दिया सहयोग
डॉ ओमप्रकाश गट्टानी, महावीर बिहाणी, रामगोपाल चाण्डक, आनन्द बिहाणी, मुकेश बिहाणी, मनीष तापड़िया, राजकुमार करनानी रोड़ा, रोशन बजाज, किशनगोपाल रमेशकुमार, निशा-शिव झंवर, भागीरथ झंवर, ओमप्रकाश मुंधड़ा, जितेन्द्र तापड़िया, कमल मल, दिनेश झँवर, आदित्य राठी, महावीर मुंधड़ा, रामेश्वरलाल भूतड़ा, दिनेश चितलांगिया, महावीर लाहोटी, सुरेश झंवर, प्रदीप मोहता, ओमप्रकाश बागड़ी ने प्रतियोगिता में सहयोग आर्थिक सहयोग प्रदान किया।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
माहेश्वरी समाज की जिलास्तरीय नाईट बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता एमसीएल-2022 का समापन फाइनल देर रात को रंगारंग समापन हुआ। माहेश्वरी युवा संगठन के अध्यक्ष डॉ राधेश्याम लाहोटी व सभा सचिव शिवप्रकाश चाण्डक ने बताया कि समापन समारोह शुरुआत भगवान महेश की प्रतिमा पर माल्यर्पण व दीप प्रज्वलन के साथ हुई। युवा संगठन व सभा के साथियों ने सभी अतिथियों को दुपट्टा पहनाकर स्मृति चिह्न भेंट किया। स्वागत उद्बोधन प्रदेश सदस्य ललित किशोर झँवर ने दिया।बीकानेर जिला माहेश्वरी युवा संगठन के अध्यक्ष अंकित तोषीनवाल ने बताया कि कार्यक्रम में नोखा वृत्ताधिकारी भवानीसिंह इन्दा, पूर्व संसदीय सचिव कन्हैयालाल झँवर, नगरपालिका अध्यक्ष नारायण झँवर, आसकरण भट्टड़, उतरी राजस्थान प्रदेश सभा के अध्यक्ष बाबूलाल मोहता, जिला सभा अध्यक्ष ओमप्रकाश करनानी, महिला मण्डल की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष लता मुंदड़ा, पुष्कर सेवा सदन के मुरलीधर झँवर, शिवनारायण झँवर, युवा संगठन के प्रदेशाध्यक्ष सुनील झँवर, प्रदेश सचिव किशन लोहिया, गुडग़ांव में कार्यरत सेंट्रल जीएसटी व कस्टम इंस्पेक्टर अजय मल, एमसीएल-2022 के टाइटल स्पॉन्सर महावीर बिहाणी, जेठमल दरक आदि मंचस्थ रहे। माहेश्वरी युवा संगठन नोखा के उपाध्यक्ष दिनेश राठी व जिला खेलमन्त्री विजय बिहाणी ने बताया कि बीकानेर जिला माहेश्वरी युवा संगठन व माहेश्वरी युवा संगठन नोखा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस टूर्नामेंट के छठे दिन 2 सेमीफाइनल व 1 फाइनल मैच खेला गया।सभा अध्यक्ष पुरषोत्तम तापड़िया ने बताया कि अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य करणी दान राठी, बाबूलाल लाहोटी, किशन करवा, महावीर तापड़िया, ललित बिहाणी, जगदीश डागा, देवकिशन चाण्डक, राधेश्याम लखोटिया, किशन तापड़िया, पंकज चाण्डक, दिनेश झँवर सहित युवा संगठन व सभा के पदाधिकारियों व समाज के सभी प्रबुद्ध जनों ने अतिथियों का स्वागत किया व व्यवस्थाएं सम्हाली। युवा संगठन व सभा के पदाधिकारियों, अतिथियों व उपस्थित प्रबुद्ध जनों ने विनर व रनरअप टीम को ट्रॉफी व नकद राशि भेंट की।
ये रहा आकर्षण का केन्द्र
केशव करवा व राम राठी ने बताया कि एमसीएल 2022 का फाइनल मैच राइजिंग स्टार नोखा व माहेश्वरी यूनिटी क्लब बीकानेर के बीच खेला गया, जिसमें राइजिंग स्टार नोखा ने 87 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 5 विकेट से मुकाबला जीत लिया। माहेश्वरी यूनिटी क्लब बीकानेर रनरअप रही। मैन ऑफ द मैच शेखर बागड़ी रहे।जीतू करनानी व रोहित कोठारी ने बताया कि विजेता टीम और ओनर जीतू तापड़िया को 51 हजार और 61 हजार की इनामी राशि व ट्रॉफी प्रदान की गई। रनरअप टीम 35 हजार व 41 हजार की नकद राशि प्रदान की गई। मैन ऑफ द टूर्नामेंट योगेश बाहेती, बेस्ट बेस्टमैन योगेश बाहेती, बेस्ट बॉलर किशन तोषनीवाल, फेयर प्ले अवॉर्ड माहेश्वरी रेंजर्स को दिया गया।सभा सचिव पुरुषोत्तम तापड़िया व संगठन सचिव श्रीनिवास बागड़ी ने बताया कि एमसीएल-2022 के स्पॉन्सर व भाग लेने वाली 16 टीमों के ओनर का सम्मान किया गया।
इन्होंने दिया सहयोग
डॉ ओमप्रकाश गट्टानी, महावीर बिहाणी, रामगोपाल चाण्डक, आनन्द बिहाणी, मुकेश बिहाणी, मनीष तापड़िया, राजकुमार करनानी रोड़ा, रोशन बजाज, किशनगोपाल रमेशकुमार, निशा-शिव झंवर, भागीरथ झंवर, ओमप्रकाश मुंधड़ा, जितेन्द्र तापड़िया, कमल मल, दिनेश झँवर, आदित्य राठी, महावीर मुंधड़ा, रामेश्वरलाल भूतड़ा, दिनेश चितलांगिया, महावीर लाहोटी, सुरेश झंवर, प्रदीप मोहता, ओमप्रकाश बागड़ी ने प्रतियोगिता में सहयोग आर्थिक सहयोग प्रदान किया।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com