09 March 2023 12:52 PM

जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,
भारत और पाकिस्तान के तस्करों के बीच मजबूत गठजोड़ है। पंजाब सीमा पर बीएसएफ और सेना की सख्ती बढ़ गई तो अब पश्चिमी राजस्थान से सटी सीमा पर तस्करी बढ़ गई है। दोनों देशों के तस्कर पंजाब के बजाय राजस्थान के बज्जू, खाजूवाला, श्रीगंगानगर के घड़साना सहित कुछ हिस्से के दोनों और सक्रिय हो गए हैं। दो दिन पहले बारह करोड़ रुपए की हेरोइन जब्त होने के बाद कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं।
अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तस्करी में पाकिस्तानी तस्कर आसिफ की मुख्य भूमिका बताई जा रही है। उसी ने दो दिन पहले बारह करोड़ रुपए की हेरोइन भेजी थी। टेस्टिंग के तौर पर भेजी गई ये हेरोइन बड़ी मात्रा में थी लेकिन फायरिंग आवाज सुनकर पाकिस्तान की तरफ से तस्कर भाग गए। बॉर्डर पर हेरोइन तस्करी के मामले में फाजिल्का का संदीप, रिंकू उर्फ हरजिंद्र सिंह और ब्रजमोहन पिछले लंबे अर्से से घड़साना में सक्रिय थे। यहां एक होटल में ठहरे इन तीनों युवकों ने चार बार रैकी की। जब इन्हें लगा कि अब हेरोइन आ सकती है तो पाकिस्तानी तस्करों को सूचना कर दी। इस बीच टेस्टिंग के तौर पर थोड़ी-थोड़ी खेप मंगवाई गई। इस बार केके टीबा पोस्ट पर जब ड्रोन से बारह करोड़ रुपए की हेरोइन भेजी गई तो इस हरकत का पता चल गया। बीएसएफ के जवानों ने फायरिंग करके ये हेरोइन बरामद कर ली। इन तस्करों से आने वाले दिनों में कुछ और जानकारी मिल सकती है। दरअसल, घड़साना में गिरफ्तार इन तस्करों को अदालत में पेश किया गया, जहां से छह दिन के रिमांड पर लिया गया। अब पुलिस और जांच एजेंसियां इनसे सख्त पूछताछ करेगी।
पहले पकड़ी गई 300 करोड़ की हेरोइन
इससे पहले बीएसएफ ने करीब तीन सौ करोड़ रुपए की हेरोइन जब्त की थी। तब जृन 21 में बंधली पोस्ट पर बीएसएफ के जवानों ने पीवीसी पाइप के जरिए भारत में भेजी गई हेरोइन बरामद की थी। तब भी पाकिस्तानी तस्कर मलिक चौधरी की भूमिका मानी गई। इस कार्रवाई के बाद एनसीबी ने पंजाब के आठ तस्करों को गिरफ्तार किया था।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,
भारत और पाकिस्तान के तस्करों के बीच मजबूत गठजोड़ है। पंजाब सीमा पर बीएसएफ और सेना की सख्ती बढ़ गई तो अब पश्चिमी राजस्थान से सटी सीमा पर तस्करी बढ़ गई है। दोनों देशों के तस्कर पंजाब के बजाय राजस्थान के बज्जू, खाजूवाला, श्रीगंगानगर के घड़साना सहित कुछ हिस्से के दोनों और सक्रिय हो गए हैं। दो दिन पहले बारह करोड़ रुपए की हेरोइन जब्त होने के बाद कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं।
अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तस्करी में पाकिस्तानी तस्कर आसिफ की मुख्य भूमिका बताई जा रही है। उसी ने दो दिन पहले बारह करोड़ रुपए की हेरोइन भेजी थी। टेस्टिंग के तौर पर भेजी गई ये हेरोइन बड़ी मात्रा में थी लेकिन फायरिंग आवाज सुनकर पाकिस्तान की तरफ से तस्कर भाग गए। बॉर्डर पर हेरोइन तस्करी के मामले में फाजिल्का का संदीप, रिंकू उर्फ हरजिंद्र सिंह और ब्रजमोहन पिछले लंबे अर्से से घड़साना में सक्रिय थे। यहां एक होटल में ठहरे इन तीनों युवकों ने चार बार रैकी की। जब इन्हें लगा कि अब हेरोइन आ सकती है तो पाकिस्तानी तस्करों को सूचना कर दी। इस बीच टेस्टिंग के तौर पर थोड़ी-थोड़ी खेप मंगवाई गई। इस बार केके टीबा पोस्ट पर जब ड्रोन से बारह करोड़ रुपए की हेरोइन भेजी गई तो इस हरकत का पता चल गया। बीएसएफ के जवानों ने फायरिंग करके ये हेरोइन बरामद कर ली। इन तस्करों से आने वाले दिनों में कुछ और जानकारी मिल सकती है। दरअसल, घड़साना में गिरफ्तार इन तस्करों को अदालत में पेश किया गया, जहां से छह दिन के रिमांड पर लिया गया। अब पुलिस और जांच एजेंसियां इनसे सख्त पूछताछ करेगी।
पहले पकड़ी गई 300 करोड़ की हेरोइन
इससे पहले बीएसएफ ने करीब तीन सौ करोड़ रुपए की हेरोइन जब्त की थी। तब जृन 21 में बंधली पोस्ट पर बीएसएफ के जवानों ने पीवीसी पाइप के जरिए भारत में भेजी गई हेरोइन बरामद की थी। तब भी पाकिस्तानी तस्कर मलिक चौधरी की भूमिका मानी गई। इस कार्रवाई के बाद एनसीबी ने पंजाब के आठ तस्करों को गिरफ्तार किया था।
RELATED ARTICLES
30 October 2025 02:43 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com