16 May 2021 01:51 PM
जोग संजोग टाइम्स
रतनपुर/ महराजगंज, देश में आज की पीढ़ी के संस्कार खत्म हो गये हैं परसा मलिक थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते शुक्रवार की सुबह ईद के दिन 10 वर्षीय नाबालिग बालिका के साथ गांव के ही तीन नाबालिग बालकों ने गैंगरेप कर सभी को हैरत में डाल दिया है। नाबालिग बालको ने लड़की को गांव के बाहर नहर किनारे ले जाकर तीन लोगो ने मिलकर बालिका से गैगरेप किया था। जिसमें एक बालक जो लडकी को घर से बहला फुसलाकर घटना स्थल तक ले जाने का कार्य किया था उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले मे पीड़िता और बलात्कारी दोनों एक ही समुदाय के हैं। पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है।इस संबंध में परसा मलिक थानाधिकारी शाह मुहम्मद ने बताया कि उक्त गैंगरेप के मामले में कुल तीन नाबालिक हैं जिसमें एक की आयु 9 वर्ष, दूसरे की आयु 11 वर्ष और और तीसरे आरोपी की आयु 13 वर्ष है। जिसमें से एक जिसकी उम्र 9 वर्ष है उसे पकड़ा गया है जिसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।वही इस मामले मे एसपी प्रदीप गुप्ता ने बताया कि तीनों आरोपी नाबालिग हैं इस लिए इन्हें ज्यूविनाइल कोर्ट में पेश किया जायेगा। गांव में तनावपूर्ण शांति है फिलहाल एहतियातन पुलिस बल तैनात किया गया है।
जोग संजोग टाइम्स
रतनपुर/ महराजगंज, देश में आज की पीढ़ी के संस्कार खत्म हो गये हैं परसा मलिक थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते शुक्रवार की सुबह ईद के दिन 10 वर्षीय नाबालिग बालिका के साथ गांव के ही तीन नाबालिग बालकों ने गैंगरेप कर सभी को हैरत में डाल दिया है। नाबालिग बालको ने लड़की को गांव के बाहर नहर किनारे ले जाकर तीन लोगो ने मिलकर बालिका से गैगरेप किया था। जिसमें एक बालक जो लडकी को घर से बहला फुसलाकर घटना स्थल तक ले जाने का कार्य किया था उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले मे पीड़िता और बलात्कारी दोनों एक ही समुदाय के हैं। पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है।इस संबंध में परसा मलिक थानाधिकारी शाह मुहम्मद ने बताया कि उक्त गैंगरेप के मामले में कुल तीन नाबालिक हैं जिसमें एक की आयु 9 वर्ष, दूसरे की आयु 11 वर्ष और और तीसरे आरोपी की आयु 13 वर्ष है। जिसमें से एक जिसकी उम्र 9 वर्ष है उसे पकड़ा गया है जिसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।वही इस मामले मे एसपी प्रदीप गुप्ता ने बताया कि तीनों आरोपी नाबालिग हैं इस लिए इन्हें ज्यूविनाइल कोर्ट में पेश किया जायेगा। गांव में तनावपूर्ण शांति है फिलहाल एहतियातन पुलिस बल तैनात किया गया है।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com