28 July 2022 01:34 PM
जोग संजोग टाइम्स,
राज्य में मानसून के चलते भारी बारिश का दौर जारी है और करीब सभी जिलों में मानसून जमकर भीगो रहा है जिसके चलते अब रात के समय में गर्मी में भी सर्दी का एहसास होने लगा है लोगों को गर्मी से राहत मिली है पिछले 24 घंटों की अगर बात करें तो राजस्थान मेंआज प्रातः 0830 बजे दर्ज बारिश के अनुसार जोधपुर शहर में 73.1mm दर्ज की गई है। इसके अलावा लोहावट, जोधपुर में 135mm (अतिभारी बारिश) दर्ज की है। भोपालगढ़ व फलोदी में 66mm बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा जोधपुर संभाग के अन्य क्षेत्रों में मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की गई है।
जोधपुर में आज से ही बारिश की गतिविधियों में कमी होगी। हालांकि, आज भी हल्के से मध्यम दर्जे के एक या दो spell होने की संभावना है। 29-30 जुलाई को जोधपुर में आंशिक बादल छाए रहने व मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है। https://t.co/hE5RQ6BoGV
अभी जारी हुआ मानसून का अगले कुछ घंटों के लिए अपडेट।
तात्कालिक पूर्वानुमान –06
जयपुर, दौसा बूंदी, कोटा,टोंक,करौली,झुंझुनू,सीकर, बीकानेर , श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ ,चूरू,अलवर,भरतपुर, धौलपुर ,सवाईमाधोपुर,बारां, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, जिलों तथा आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन और आकाशीय बिजली के साथ
हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। इस अवधि के दौरान करौली,सवाईमाधोपुर,भरतपुर, धौलपुर जिलों में कहीं कहीं मेघगर्जन / आकाशीय बिजली तथा एक या दो तेज वर्षा के दौर होने की भी संभावना है। दिनांक :28/07/2022 उद्गम समय 1300 IST (आगामी दो से तीन घंटों तक मान्य)
जोग संजोग टाइम्स,
राज्य में मानसून के चलते भारी बारिश का दौर जारी है और करीब सभी जिलों में मानसून जमकर भीगो रहा है जिसके चलते अब रात के समय में गर्मी में भी सर्दी का एहसास होने लगा है लोगों को गर्मी से राहत मिली है पिछले 24 घंटों की अगर बात करें तो राजस्थान मेंआज प्रातः 0830 बजे दर्ज बारिश के अनुसार जोधपुर शहर में 73.1mm दर्ज की गई है। इसके अलावा लोहावट, जोधपुर में 135mm (अतिभारी बारिश) दर्ज की है। भोपालगढ़ व फलोदी में 66mm बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा जोधपुर संभाग के अन्य क्षेत्रों में मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की गई है।
जोधपुर में आज से ही बारिश की गतिविधियों में कमी होगी। हालांकि, आज भी हल्के से मध्यम दर्जे के एक या दो spell होने की संभावना है। 29-30 जुलाई को जोधपुर में आंशिक बादल छाए रहने व मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है। https://t.co/hE5RQ6BoGV
अभी जारी हुआ मानसून का अगले कुछ घंटों के लिए अपडेट।
तात्कालिक पूर्वानुमान –06
जयपुर, दौसा बूंदी, कोटा,टोंक,करौली,झुंझुनू,सीकर, बीकानेर , श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ ,चूरू,अलवर,भरतपुर, धौलपुर ,सवाईमाधोपुर,बारां, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, जिलों तथा आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन और आकाशीय बिजली के साथ
हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। इस अवधि के दौरान करौली,सवाईमाधोपुर,भरतपुर, धौलपुर जिलों में कहीं कहीं मेघगर्जन / आकाशीय बिजली तथा एक या दो तेज वर्षा के दौर होने की भी संभावना है। दिनांक :28/07/2022 उद्गम समय 1300 IST (आगामी दो से तीन घंटों तक मान्य)
RELATED ARTICLES
21 August 2022 08:17 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com