25 March 2022 12:35 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर/24.03.2022 आज श्री रविशेखर मेघवाल ने बीकानेर में डॉ. अम्बेडकर जंयती की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले राष्ट्रवादी समागम समारोह के पोस्टर विमोचन नोखा पूर्व प्रधान श्री कन्हैयालाल जी सियाग, एडवोकेट पदमाराम जी परिहार, पूर्व सरपंच मघाराम जी मैनसर, और कार्यकताओं के साथ किया, श्री रविशेखर मेघवाल ने बताया की बाबा साहब अम्बेडकर के जन्मदिवस पर 14 अप्रैल को अम्बडेकर जंयती के रूप में मनाते है, इसबार पूर्व संध्या पर 13 अप्रैल को बीकानेर में एक ऐतिहासिक राष्ट्रवादी समागम समारोह आयोजित होने जा रहा है जिसका मकसद बाबा साहब के विचारों को सर्वसमाज के लोगो तक पहुचानें का है। श्री रविशेखर मेघवाल ने बताया की बाबा साहब के जीवन से हर भारतीय अपने जीवन में प्रेरणा लेता है क्योंकि बाबा साहब का सम्पूर्ण जीवन ही संघर्ष मंे रहा। श्री रविशेखर मेघवाल ने बताया की यह आयोजन राष्ट्र समर्पित युवा मंच महापुरूषों के जीवन से प्रेरणा लेते हुए बीकानेर के रेलवे ग्राउण्ड़ में राष्ट्रवादी समागम का आयोजन करने जा रहा है, श्री रविशेखर मेघवाल ने कहा इस आयोजन को सफल बनाने के लिए हम अपने संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ गांव-गांव और ढाणी-ढाणी जाकर प्रचार-प्रसार कर रहे है ताकि आने वाले समय में सर्वसमाज की जो पीढ़ीया राष्ट्रहित के लिए काम करेंगी उनको बाबा साहब जैसे महान लोगो के जीवन से यह सीखने की प्रेरणा मिले की जीवन में परिस्थितियां भले ही कैसी हो उन परिस्थितियों से लड़ते हुए हमारा मकसद राष्ट्र की भलाई के लिए होना चाहिए। आज संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ राष्ट्र समर्पित युवा मंच ने नोखा के अलग-अलग गांवो और ढाणियों में प्रचार-प्रसार किया।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर/24.03.2022 आज श्री रविशेखर मेघवाल ने बीकानेर में डॉ. अम्बेडकर जंयती की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले राष्ट्रवादी समागम समारोह के पोस्टर विमोचन नोखा पूर्व प्रधान श्री कन्हैयालाल जी सियाग, एडवोकेट पदमाराम जी परिहार, पूर्व सरपंच मघाराम जी मैनसर, और कार्यकताओं के साथ किया, श्री रविशेखर मेघवाल ने बताया की बाबा साहब अम्बेडकर के जन्मदिवस पर 14 अप्रैल को अम्बडेकर जंयती के रूप में मनाते है, इसबार पूर्व संध्या पर 13 अप्रैल को बीकानेर में एक ऐतिहासिक राष्ट्रवादी समागम समारोह आयोजित होने जा रहा है जिसका मकसद बाबा साहब के विचारों को सर्वसमाज के लोगो तक पहुचानें का है। श्री रविशेखर मेघवाल ने बताया की बाबा साहब के जीवन से हर भारतीय अपने जीवन में प्रेरणा लेता है क्योंकि बाबा साहब का सम्पूर्ण जीवन ही संघर्ष मंे रहा। श्री रविशेखर मेघवाल ने बताया की यह आयोजन राष्ट्र समर्पित युवा मंच महापुरूषों के जीवन से प्रेरणा लेते हुए बीकानेर के रेलवे ग्राउण्ड़ में राष्ट्रवादी समागम का आयोजन करने जा रहा है, श्री रविशेखर मेघवाल ने कहा इस आयोजन को सफल बनाने के लिए हम अपने संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ गांव-गांव और ढाणी-ढाणी जाकर प्रचार-प्रसार कर रहे है ताकि आने वाले समय में सर्वसमाज की जो पीढ़ीया राष्ट्रहित के लिए काम करेंगी उनको बाबा साहब जैसे महान लोगो के जीवन से यह सीखने की प्रेरणा मिले की जीवन में परिस्थितियां भले ही कैसी हो उन परिस्थितियों से लड़ते हुए हमारा मकसद राष्ट्र की भलाई के लिए होना चाहिए। आज संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ राष्ट्र समर्पित युवा मंच ने नोखा के अलग-अलग गांवो और ढाणियों में प्रचार-प्रसार किया।
RELATED ARTICLES
12 September 2023 07:15 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com