11 May 2021 08:11 PM

जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन लाॅकडाउन में अनुमत श्रमिकों के आवागमन व श्रमिक वर्ग के पलायन को रोकने के वेवपोर्टल पर रजिस्ट्रेशन सोमवार से प्रारम्भ हो चुका है।
जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा ने बताया कि लाॅकडाउन में राज्य सरकार द्वारा अनुमत उद्योग व निर्माण इकाईयों को अपने कार्मिकों व श्रमिकों को ट्रांजिट पास उपलब्ध करवाना होगा। यह शिफ्ट प्रारम्भ होने के 1 घंटे पहले व खत्म होने के 1 घंटे बाद तक वैध रहेगा। उन्होंने कहा कि सभी उद्योग व निर्माण की इकाईयां शीघ्र ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीकरण करवाएं, जिससे श्रमिकों व कार्मिकों को आवागमन में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।
इस तरह से होगा पंजीकरण
महाप्रबंधक ने बताया कि पास बनाने के लिए वेबपोर्टल पर https://covidinfo.rajasthan.gov.in जाकर e-Intimation by Industries ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। पंजीकरण प्रक्रिया तीन चरणों में होगी, जिसमें प्रथम चरण में इकाई द्वारा ऑनलाइन एक बार ही पंजीकरण करना होगा। द्वितीय चरण में वाहन विवरण तथा तृतीय चरण में श्रमिक व अन्य कार्मिक का विवरण भरना होगा, तत्पश्चात् एक पावती तथा आईडी जनरेट होगी।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन लाॅकडाउन में अनुमत श्रमिकों के आवागमन व श्रमिक वर्ग के पलायन को रोकने के वेवपोर्टल पर रजिस्ट्रेशन सोमवार से प्रारम्भ हो चुका है।
जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा ने बताया कि लाॅकडाउन में राज्य सरकार द्वारा अनुमत उद्योग व निर्माण इकाईयों को अपने कार्मिकों व श्रमिकों को ट्रांजिट पास उपलब्ध करवाना होगा। यह शिफ्ट प्रारम्भ होने के 1 घंटे पहले व खत्म होने के 1 घंटे बाद तक वैध रहेगा। उन्होंने कहा कि सभी उद्योग व निर्माण की इकाईयां शीघ्र ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीकरण करवाएं, जिससे श्रमिकों व कार्मिकों को आवागमन में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।
इस तरह से होगा पंजीकरण
महाप्रबंधक ने बताया कि पास बनाने के लिए वेबपोर्टल पर https://covidinfo.rajasthan.gov.in जाकर e-Intimation by Industries ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। पंजीकरण प्रक्रिया तीन चरणों में होगी, जिसमें प्रथम चरण में इकाई द्वारा ऑनलाइन एक बार ही पंजीकरण करना होगा। द्वितीय चरण में वाहन विवरण तथा तृतीय चरण में श्रमिक व अन्य कार्मिक का विवरण भरना होगा, तत्पश्चात् एक पावती तथा आईडी जनरेट होगी।
RELATED ARTICLES
30 October 2025 02:43 PM
14 December 2022 05:46 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com