23 June 2022 09:47 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
दिनांक 23 जून 2022 को श्री डेविड लालरिनसांगा आईपीएस महा निरीक्षक बीएसएफ राजस्थान ने श्री अर्जुन सिंह राठौर डीआईजी ऑपरेशन के साथ भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा का दौरा कियाडेविड लालरिनसांगा के बीएसएफ सीमा चौकी सांचू मे आगमन पर पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ उपमहानिरीक्षक क्षेत्रीय मुख्यालय बीएसएफ बीकानेर व सत्येंद्र सिंह सुदन कमांडेंट 124 वाहिनी द्वारा सीमा चौकी सांचू में स्वागत किया गया । डेविड, बीएसएफ आईजी राजस्थान ने सीमा चौकी सांचू में बॉर्डर पर तैनात अधिकारियों व जवानों के साथ मंत्रणा की तथा वर्तमान हालात को जाना साथ ही साथ जवानों के साथ बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना व समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को आदेशित किया तत्पश्चात आईजी राजस्थान, पुष्पेंद्र सिंह राठौर डीआईजी के साथ भारत पाक सीमा का हवाई सर्वेक्षण करते हुए बीएसएफ मुख्यालय बीकानेर पहुंचे यहां पर सुसज्जित गार्ड द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया । बीएसएफ मुख्यालय बीकानेर में श्री डेविड ने बीएसएफ के अधिकारियों के साथ अन्तरराष्ट्रीय सीमा के वर्तमान हालात पर विचार विमर्श किया ।डेविड ने जवानो को सम्बोधित करते हुए कहा की आप सीमा पर तमाम विषम और कठोर परिस्थितियों में डटे रहकर अपने कर्तव्य का पालन करते है जो की आसान काम नही है। सीमा सुरक्षा बल देश की प्रथम रक्षा पंक्ति है तथा देश पर बाहर से आने वाले हर खतरे का सर्वप्रथम सामना करता है तथा आपके द्वारा किए कार्यो से सीमा सुरक्षा बल का नाम नित नई ऊंचाइयों को छू रहा है ।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
दिनांक 23 जून 2022 को श्री डेविड लालरिनसांगा आईपीएस महा निरीक्षक बीएसएफ राजस्थान ने श्री अर्जुन सिंह राठौर डीआईजी ऑपरेशन के साथ भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा का दौरा कियाडेविड लालरिनसांगा के बीएसएफ सीमा चौकी सांचू मे आगमन पर पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ उपमहानिरीक्षक क्षेत्रीय मुख्यालय बीएसएफ बीकानेर व सत्येंद्र सिंह सुदन कमांडेंट 124 वाहिनी द्वारा सीमा चौकी सांचू में स्वागत किया गया । डेविड, बीएसएफ आईजी राजस्थान ने सीमा चौकी सांचू में बॉर्डर पर तैनात अधिकारियों व जवानों के साथ मंत्रणा की तथा वर्तमान हालात को जाना साथ ही साथ जवानों के साथ बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना व समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को आदेशित किया तत्पश्चात आईजी राजस्थान, पुष्पेंद्र सिंह राठौर डीआईजी के साथ भारत पाक सीमा का हवाई सर्वेक्षण करते हुए बीएसएफ मुख्यालय बीकानेर पहुंचे यहां पर सुसज्जित गार्ड द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया । बीएसएफ मुख्यालय बीकानेर में श्री डेविड ने बीएसएफ के अधिकारियों के साथ अन्तरराष्ट्रीय सीमा के वर्तमान हालात पर विचार विमर्श किया ।डेविड ने जवानो को सम्बोधित करते हुए कहा की आप सीमा पर तमाम विषम और कठोर परिस्थितियों में डटे रहकर अपने कर्तव्य का पालन करते है जो की आसान काम नही है। सीमा सुरक्षा बल देश की प्रथम रक्षा पंक्ति है तथा देश पर बाहर से आने वाले हर खतरे का सर्वप्रथम सामना करता है तथा आपके द्वारा किए कार्यो से सीमा सुरक्षा बल का नाम नित नई ऊंचाइयों को छू रहा है ।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com