09 November 2022 12:48 PM

जोग संजोग टाइम्स,
बीकानेर, बीतीरात को नोखा रोड नए बस स्टैंड के पीछे गत्ता फैक्ट्री में आग लग गई । जानकारी के अनुसार यह आग रात को करीब तीन बजे के आसपास लगी , जिसको अभी तक बुझाने के प्रयास किये जा रहे है । सूचना मिलने पर गंगाशहर पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव- राहत कार्य शुरू करवाया । थानाधिकारी नवनीत सिंह ने बताया कि चौधरी कॉलोनी में गत्ता फैक्ट्री है , जिसमें बीतीरात को आग लग गई थी । फैक्ट्री में भारी मात्रा में गत्ता – कागज था , जिसके कारण अभी तक धुआं निकल रहा है । इस स्थिति को देखते हुए मौके पर दमकल की गाडिय़ा आग को पूर्णतया बुझाने में जुटे हुए है । आग लगी कैसे इस बारे में अभी तक पता नहीं चल पाया है
जोग संजोग टाइम्स,
बीकानेर, बीतीरात को नोखा रोड नए बस स्टैंड के पीछे गत्ता फैक्ट्री में आग लग गई । जानकारी के अनुसार यह आग रात को करीब तीन बजे के आसपास लगी , जिसको अभी तक बुझाने के प्रयास किये जा रहे है । सूचना मिलने पर गंगाशहर पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव- राहत कार्य शुरू करवाया । थानाधिकारी नवनीत सिंह ने बताया कि चौधरी कॉलोनी में गत्ता फैक्ट्री है , जिसमें बीतीरात को आग लग गई थी । फैक्ट्री में भारी मात्रा में गत्ता – कागज था , जिसके कारण अभी तक धुआं निकल रहा है । इस स्थिति को देखते हुए मौके पर दमकल की गाडिय़ा आग को पूर्णतया बुझाने में जुटे हुए है । आग लगी कैसे इस बारे में अभी तक पता नहीं चल पाया है
RELATED ARTICLES
25 February 2024 09:36 AM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com