07 July 2021 09:24 PM
उपखंड अधिकारी प्रदीप कुमार को सौंपा ज्ञापन
कोलायत थाना अधिकारी पर अवैध खनन में सांठगांठ का आरोप नोखड़ा ग्राम पंचायत की सरपंच विमलेश कुमारी ने नोखड़ा की रोई में टाटा सोलर पावर कंपनी द्वारा अतिक्रमण करने एवं अवैध खनन करने की एवं कोलायत थाना अधिकारी अजय कुमार अरोड़ा पर सांठगांठ का आरोप लगाते हुए उपखंड दंड नायक प्रदीप चाहर के यहां ग्रामीणों के साथ पेश होकर सख्त कार्रवाई की मांग की ग्रामीण रणवीर सिंह नोखड़ा ने बताया कि नोखड़ा ग्राम की राई के खसरा नंबर 387,, 444/381,847/371,682/930,692/391,650/370 मैं अवैध खनन हुआ है और कोलायत थाना अधिकारीअजय कुमार अरोड़ा खुद मौके पर जा जाकर अवैध खनन करने वालों का पूर्ण सहयोग कर रहे हैं जिससे साफ साफ पता चलता है की टाटा सोलर एवं कोलायत थाने की मिलीभगत से सब गलत काम हो रहे हैं
उपखंड अधिकारी प्रदीप कुमार को सौंपा ज्ञापन
कोलायत थाना अधिकारी पर अवैध खनन में सांठगांठ का आरोप नोखड़ा ग्राम पंचायत की सरपंच विमलेश कुमारी ने नोखड़ा की रोई में टाटा सोलर पावर कंपनी द्वारा अतिक्रमण करने एवं अवैध खनन करने की एवं कोलायत थाना अधिकारी अजय कुमार अरोड़ा पर सांठगांठ का आरोप लगाते हुए उपखंड दंड नायक प्रदीप चाहर के यहां ग्रामीणों के साथ पेश होकर सख्त कार्रवाई की मांग की ग्रामीण रणवीर सिंह नोखड़ा ने बताया कि नोखड़ा ग्राम की राई के खसरा नंबर 387,, 444/381,847/371,682/930,692/391,650/370 मैं अवैध खनन हुआ है और कोलायत थाना अधिकारीअजय कुमार अरोड़ा खुद मौके पर जा जाकर अवैध खनन करने वालों का पूर्ण सहयोग कर रहे हैं जिससे साफ साफ पता चलता है की टाटा सोलर एवं कोलायत थाने की मिलीभगत से सब गलत काम हो रहे हैं
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com