23 March 2022 02:12 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
न्याय मंदिर में भी पुलिस की धौंस नो पार्किंग में पार्किंग बीकानेर न्यायालय परिसर में सभी प्रकार के वाहनों के लिए अच्छी पार्किंग की व्यवस्था है इसके बावजूद कुछ लोग गलत स्थान पर गाड़ियां पार्क करते हैं और सही स्थान पर पार्किंग करवाने के लिए बार एसोसिएशन हमेशा प्रयास करता रहता है इसके अलावा वहां पर नो पार्किंग का बोर्ड भी लगाते हैं दिनांक 23.03.2022 को प्रातः 10:30 बजे एक पुलिसकर्मी द्वारा नो पार्किंग स्थल में अपनी बाइक पार्क करके यह सिद्ध करने का प्रयास किया की कानून हमारे लिए नहीं आम जनता के लिए और उक्त बाईक का न. RJ 07 SU 8895 है जहां पार्क थी वहां नो पार्किंग लिखा होने व उक्त रास्ता आवागमन का मुख्य मार्ग है। जोग संजोग टाइम्स सभी से आग्रह करता है कि यातायात कानूनों का पालन करें व प्रशासन से अपील करता हे कि नियमों का पालन करवाने वाले पहले स्वयं नियमों का पालन करे ।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
न्याय मंदिर में भी पुलिस की धौंस नो पार्किंग में पार्किंग बीकानेर न्यायालय परिसर में सभी प्रकार के वाहनों के लिए अच्छी पार्किंग की व्यवस्था है इसके बावजूद कुछ लोग गलत स्थान पर गाड़ियां पार्क करते हैं और सही स्थान पर पार्किंग करवाने के लिए बार एसोसिएशन हमेशा प्रयास करता रहता है इसके अलावा वहां पर नो पार्किंग का बोर्ड भी लगाते हैं दिनांक 23.03.2022 को प्रातः 10:30 बजे एक पुलिसकर्मी द्वारा नो पार्किंग स्थल में अपनी बाइक पार्क करके यह सिद्ध करने का प्रयास किया की कानून हमारे लिए नहीं आम जनता के लिए और उक्त बाईक का न. RJ 07 SU 8895 है जहां पार्क थी वहां नो पार्किंग लिखा होने व उक्त रास्ता आवागमन का मुख्य मार्ग है। जोग संजोग टाइम्स सभी से आग्रह करता है कि यातायात कानूनों का पालन करें व प्रशासन से अपील करता हे कि नियमों का पालन करवाने वाले पहले स्वयं नियमों का पालन करे ।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com