15 December 2022 08:54 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
बीकानेर। बीकानेर प्रेस क्लब की ओर से आयोजित की जा रही पत्रकार खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान गुरूवार को बैडमिन्टन के सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबले खेले गये। प्रतियोगिता संयोजक श्याम मारू ने बताया कि पहले सेमीफाइनल में सुमित व्यास व गुलाम रसूल के बीच खेला गया। जिसमें सुमित व्यास ने गुलाम रसूल को 15-11,15-7 से मात दी। वहीं दूसरे मुकाबले में लक्ष्मण राघव व दिनेश जोशी भिड़े। इस मुकाबले को लक्ष्मण राघव ने 15-10,15-11 से जीता। इसी तरह फाइनल मुकाबले में लक्ष्मण राघव ने सुमित व्यास को 15-13,15-11 के अंतर से हराकर दूसरी बार विजेता का खिताब जीता। सुमित व्यास भी गत वर्ष उपविजेता रहे थे। अध्यक्ष जयनारायण बिस्सा ने बताया कि बैडमिन्टन के मुकाबलों में बतौर अतिथि अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ए एच गौरी व विप्र फाउण्डेशन के राष्ट्रीय सचिव दीपक पारीक पधारे। जिन्होंने खिलाडिय़ों से परिचय लिया। इस अवसर पर ए एच गौरी ने कहा कि खेलों का शारीरिक से ज्यादा मानसिक महत्व ज्यादा है। इससे एकाग्रता की बहुता आवश्यकता है। बिना एकाग्रता व अनुशासन के किसी भी मैच में जीत हासिल नहीं की जा सकती। उन्होंने प्रेस क्लब की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि पत्रकारों के लिये स्वस्थ्य रहने के लिये खेलकूद आवश्यक है। दीपक पारीक ने कहा खेलकूद का जीवन में बड़ा महत्व है। दृढ इच्छा शक्ति से किसी भी मुकाम को हासिल करने की बात कहते हुए पारीक ने कहा कि कलमकारों की जीवनशैली को देखते हुए खेलकूद को जीवन का अभिन्न अंग बनाया जाना चाहिए। इस अवसर पर महासचिव विक्रम जागरवाल,मनीष शर्मा,नौशाद अली,गुलाम रसूल,महेन्द्र मेहरा,अनिल रावत,राजा ओझा,गिरीश श्रीमाली,बलदेव रंगा ने अतिथियों का स्वागत किया। बिस्सा ने बताया कि शुक्रवार को सुबह 11.30 बजे सादुल स्पोटर्स स्कूल में दौड़ आयोजित होगी।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
बीकानेर। बीकानेर प्रेस क्लब की ओर से आयोजित की जा रही पत्रकार खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान गुरूवार को बैडमिन्टन के सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबले खेले गये। प्रतियोगिता संयोजक श्याम मारू ने बताया कि पहले सेमीफाइनल में सुमित व्यास व गुलाम रसूल के बीच खेला गया। जिसमें सुमित व्यास ने गुलाम रसूल को 15-11,15-7 से मात दी। वहीं दूसरे मुकाबले में लक्ष्मण राघव व दिनेश जोशी भिड़े। इस मुकाबले को लक्ष्मण राघव ने 15-10,15-11 से जीता। इसी तरह फाइनल मुकाबले में लक्ष्मण राघव ने सुमित व्यास को 15-13,15-11 के अंतर से हराकर दूसरी बार विजेता का खिताब जीता। सुमित व्यास भी गत वर्ष उपविजेता रहे थे। अध्यक्ष जयनारायण बिस्सा ने बताया कि बैडमिन्टन के मुकाबलों में बतौर अतिथि अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ए एच गौरी व विप्र फाउण्डेशन के राष्ट्रीय सचिव दीपक पारीक पधारे। जिन्होंने खिलाडिय़ों से परिचय लिया। इस अवसर पर ए एच गौरी ने कहा कि खेलों का शारीरिक से ज्यादा मानसिक महत्व ज्यादा है। इससे एकाग्रता की बहुता आवश्यकता है। बिना एकाग्रता व अनुशासन के किसी भी मैच में जीत हासिल नहीं की जा सकती। उन्होंने प्रेस क्लब की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि पत्रकारों के लिये स्वस्थ्य रहने के लिये खेलकूद आवश्यक है। दीपक पारीक ने कहा खेलकूद का जीवन में बड़ा महत्व है। दृढ इच्छा शक्ति से किसी भी मुकाम को हासिल करने की बात कहते हुए पारीक ने कहा कि कलमकारों की जीवनशैली को देखते हुए खेलकूद को जीवन का अभिन्न अंग बनाया जाना चाहिए। इस अवसर पर महासचिव विक्रम जागरवाल,मनीष शर्मा,नौशाद अली,गुलाम रसूल,महेन्द्र मेहरा,अनिल रावत,राजा ओझा,गिरीश श्रीमाली,बलदेव रंगा ने अतिथियों का स्वागत किया। बिस्सा ने बताया कि शुक्रवार को सुबह 11.30 बजे सादुल स्पोटर्स स्कूल में दौड़ आयोजित होगी।
RELATED ARTICLES
19 June 2021 09:21 AM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com