28 April 2023 03:41 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर , मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत
देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों को लेकर आमजन में भारी उत्साह है। महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत गुरुवार तक जिले में 2 लाख 44 हजार 289 ने पंजीकरण करवाया है।
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि जिले में गुरुवार तक आयोजित महंगाई राहत कैम्पों में राज्य सरकार की महंगाई से राहत देने वाली दस जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए पंजीयन करवाया गया।
आज 10 जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंधित 2 लाख 44 हजार 289 कार्डों का वितरण किया गया।
उल्लेखनीय है कि परिवार का कोई भी सदस्य इन दस जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकता है।
इन योजनाओं में लाभार्थियों ने प्राप्त किया लाभ
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा के लिए 44 हजार 311 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, साथ ही कार्ड वितरित किए गए।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा के लिए 44 हजार 311 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, साथ ही कार्ड वितरित किए गए।
मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना के लिए 23 हजार 889 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, साथ
ही कार्ड वितरित किए गए।
मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना के लिए 34 हजार 726 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, साथ ही कार्ड वितरित किए गए।
मुख्यमंत्री निशुल्क कृषि बिजली योजना के लिए 2 हजार 65 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, साथ ही कार्ड वितरित किए गए।
अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के लिए 36 हजार 249 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, साथ ही कार्ड वितरित किए गए। मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के लिए 23 हजार 457 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, साथ ही कार्ड वितरित किए गए। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लिए 16 हजार 694 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, साथ
ही कार्ड वितरित किए गए। मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के लिए 12 हजार 231 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, साथ कार्ड वितरित किए गए।
इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के लिए 6 हजार 356 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, साथ
कार्ड वितरित किए गए।
गुरुवार को यहां आयोजित किए गए शिविर
नगर निगम क्षेत्र में अंबेडकर भवन,रामपुरिया भवन गंगाशहर, कर्नल हेमसिंह ऑफिस करणीनगर,श्री करणी राजपूत भवन तिलक नगर तथा नगरपालिका डूंगरगढ़ के अंबेडकर भवन,खाजूवाला के तेरापंथ भवन,देशनोक के सामुदायिक भवन नेहरू बस्ती,नोखा के भगवान महावीर स्कूल वही ग्रामीण क्षेत्रों के अंतर्गत नाल,लूणकरणसर के मोहकमपुरा,कोलायत के दियातरा,नोखा के जसरासर, बज्जू के रणजीतपुरा,पूगल के हनुमाननगर,छतरगढ़ के भानसर,खाजूवाला के 14बीडी में शिविर आयोजित हुए।
शुक्रवार को इन स्थानों पर लगेंगे शहरी क्षेत्र में शिविर
निगम क्षेत्र में महावीर भवन गंगाशहर,जवाहर स्कूल गंगाशहर,नगरपालिका श्री डूंगरगढ़ के पुगलिया गेस्ट हाऊस,खाजूवाला के व्यापार मंडल,देशनोक के अंबेडकर भवन,नोखा के उगमपुरा हनुमान मंदिर में शिविर आयोजित होंगे।
शुक्रवार को इन स्थानों पर लगेंगे ग्रामीण क्षेत्र में शिविर
ग्रामीण क्षेत्र में लाखूसर एवं बच्छासर,लूणकरणसर के सुई एवं ढाणी पांडुसर,श्रीडूंगरगढ़ के बाना एवं सोनियासर मिठिया,नोखा के पारवा, जयसिंहदेसर एवं काकडा,बज्जू के गजेवाला,पूगल,छतरगढ़ के खारबारा,खाजूवाला के 22
केवाईडी में शिविर आयोजित होंगे।
स्थायी कैंप निरंतर जारी
जिले में स्थायी कैंप में जाकर भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।स्थायी कैंप निरंतर रूप से कार्य कर रहे हैं। आम जन इन स्थायी कैंप में जाकर भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर , मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत
देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों को लेकर आमजन में भारी उत्साह है। महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत गुरुवार तक जिले में 2 लाख 44 हजार 289 ने पंजीकरण करवाया है।
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि जिले में गुरुवार तक आयोजित महंगाई राहत कैम्पों में राज्य सरकार की महंगाई से राहत देने वाली दस जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए पंजीयन करवाया गया।
आज 10 जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंधित 2 लाख 44 हजार 289 कार्डों का वितरण किया गया।
उल्लेखनीय है कि परिवार का कोई भी सदस्य इन दस जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकता है।
इन योजनाओं में लाभार्थियों ने प्राप्त किया लाभ
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा के लिए 44 हजार 311 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, साथ ही कार्ड वितरित किए गए।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा के लिए 44 हजार 311 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, साथ ही कार्ड वितरित किए गए।
मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना के लिए 23 हजार 889 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, साथ
ही कार्ड वितरित किए गए।
मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना के लिए 34 हजार 726 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, साथ ही कार्ड वितरित किए गए।
मुख्यमंत्री निशुल्क कृषि बिजली योजना के लिए 2 हजार 65 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, साथ ही कार्ड वितरित किए गए।
अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के लिए 36 हजार 249 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, साथ ही कार्ड वितरित किए गए। मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के लिए 23 हजार 457 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, साथ ही कार्ड वितरित किए गए। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लिए 16 हजार 694 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, साथ
ही कार्ड वितरित किए गए। मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के लिए 12 हजार 231 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, साथ कार्ड वितरित किए गए।
इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के लिए 6 हजार 356 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, साथ
कार्ड वितरित किए गए।
गुरुवार को यहां आयोजित किए गए शिविर
नगर निगम क्षेत्र में अंबेडकर भवन,रामपुरिया भवन गंगाशहर, कर्नल हेमसिंह ऑफिस करणीनगर,श्री करणी राजपूत भवन तिलक नगर तथा नगरपालिका डूंगरगढ़ के अंबेडकर भवन,खाजूवाला के तेरापंथ भवन,देशनोक के सामुदायिक भवन नेहरू बस्ती,नोखा के भगवान महावीर स्कूल वही ग्रामीण क्षेत्रों के अंतर्गत नाल,लूणकरणसर के मोहकमपुरा,कोलायत के दियातरा,नोखा के जसरासर, बज्जू के रणजीतपुरा,पूगल के हनुमाननगर,छतरगढ़ के भानसर,खाजूवाला के 14बीडी में शिविर आयोजित हुए।
शुक्रवार को इन स्थानों पर लगेंगे शहरी क्षेत्र में शिविर
निगम क्षेत्र में महावीर भवन गंगाशहर,जवाहर स्कूल गंगाशहर,नगरपालिका श्री डूंगरगढ़ के पुगलिया गेस्ट हाऊस,खाजूवाला के व्यापार मंडल,देशनोक के अंबेडकर भवन,नोखा के उगमपुरा हनुमान मंदिर में शिविर आयोजित होंगे।
शुक्रवार को इन स्थानों पर लगेंगे ग्रामीण क्षेत्र में शिविर
ग्रामीण क्षेत्र में लाखूसर एवं बच्छासर,लूणकरणसर के सुई एवं ढाणी पांडुसर,श्रीडूंगरगढ़ के बाना एवं सोनियासर मिठिया,नोखा के पारवा, जयसिंहदेसर एवं काकडा,बज्जू के गजेवाला,पूगल,छतरगढ़ के खारबारा,खाजूवाला के 22
केवाईडी में शिविर आयोजित होंगे।
स्थायी कैंप निरंतर जारी
जिले में स्थायी कैंप में जाकर भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।स्थायी कैंप निरंतर रूप से कार्य कर रहे हैं। आम जन इन स्थायी कैंप में जाकर भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com