01 November 2022 05:35 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
ईओ सोमवार को श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका में हुई मारपीट की घटना के बाद दोनों पक्षों में क्रॉस मुकदमें दर्ज करवाये गए भवानीशंकर व्यास की ओर से पुलिस को दी गई रिपोर्ट में 9 नामजद व एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है । जिसमें अधिशाषी अभियंता ( ईओ ) ललित सिंह देथा , तेजा गार्डन सेरूणा निवासी राजेश पुत्र मोहनराम , रिडी निवासी संतोष पुत्र रेवंतमल , मनीष सिद्ध , लोकेश पुत्र भंवरलाल सिद्ध , पार्षद प्रतिनिधि सत्यनारायण पुत्र हरखाराम जाट , पार्षद प्रतिनिधि संजय करनाणी , तोफिक पुत्र अब्दुल बेहलीम , मुन्नीनाथ उर्फ मुन्नीराम व एक अन्य के खिलाफ राजकार्य में बाधा उत्पन्न कर मारपीट करना व गाली – गलौज कर धमकी देने का आरोप लगाया गया है । जिस पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 332 , 353 , 186 , 506 , 143 के तहत मुकदमा दर्ज किया । इसी तरह ,अधिशाषी अभियंता ललित सिंह देथा ने अधिशाषी अभियंता भवानीशंकर व्यास व अन्य के खिलाफ राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है । जिस पर पुलिस ने धारा 354 , 34 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की ।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
ईओ सोमवार को श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका में हुई मारपीट की घटना के बाद दोनों पक्षों में क्रॉस मुकदमें दर्ज करवाये गए भवानीशंकर व्यास की ओर से पुलिस को दी गई रिपोर्ट में 9 नामजद व एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है । जिसमें अधिशाषी अभियंता ( ईओ ) ललित सिंह देथा , तेजा गार्डन सेरूणा निवासी राजेश पुत्र मोहनराम , रिडी निवासी संतोष पुत्र रेवंतमल , मनीष सिद्ध , लोकेश पुत्र भंवरलाल सिद्ध , पार्षद प्रतिनिधि सत्यनारायण पुत्र हरखाराम जाट , पार्षद प्रतिनिधि संजय करनाणी , तोफिक पुत्र अब्दुल बेहलीम , मुन्नीनाथ उर्फ मुन्नीराम व एक अन्य के खिलाफ राजकार्य में बाधा उत्पन्न कर मारपीट करना व गाली – गलौज कर धमकी देने का आरोप लगाया गया है । जिस पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 332 , 353 , 186 , 506 , 143 के तहत मुकदमा दर्ज किया । इसी तरह ,अधिशाषी अभियंता ललित सिंह देथा ने अधिशाषी अभियंता भवानीशंकर व्यास व अन्य के खिलाफ राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है । जिस पर पुलिस ने धारा 354 , 34 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की ।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com