03 February 2022 05:14 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार रेलवे प्रशासन द्वारा साबरमती-भगत की कोठी-साबरमती के मध्य संचालित 02 रेल सेवाओं का विस्तार जोधपुर तक किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार यह विस्तार निम्नानुसार प्रभावी होगा:-
1. गाड़ी संख्या 14819, भगत की कोठी-साबरमती एक्सप्रेस रेल सेवा *दिनांक 07.02.22 से* गाड़ी संख्या 14819, जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस के रूप में संचालित होगी, यह रेल सेवा जोधपुर से प्रतिदिन 11.15 बजे रवाना होकर भगत की कोठी स्टेशन पर 11.23 बजे आगमन कर 11.25 बजे साबरमती के लिए प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 14820, साबरमती-भगत की कोठी एक्सप्रेस रेल सेवा *दिनांक 07.02.22 से* गाड़ी संख्या 14820, साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस के रूप में संचालित होगी, यह रेल सेवा साबरमती से प्रतिदिन 07.45 बजे रवाना होकर भगत की कोठी स्टेशन पर 15.26 बजे आगमन एवं 15.28 बजे प्रस्थान कर 15.50 बजे जोधपुर पहुंचेगी करेगी।
2. गाड़ी संख्या 14803, भगत की कोठी-साबरमती सुपरफास्ट रेल सेवा *दिनांक 07.02.22 से* गाड़ी संख्या 14803, जोधपुर-साबरमती सुपरफास्ट के रूप में संचालित होगी, यह रेल सेवा जोधपुर से प्रतिदिन 21.20 बजे रवाना होकर भगत की कोठी स्टेशन पर 21.28 बजे आगमन कर 21.30 बजे साबरमती के लिए प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 14804, साबरमती-भगत की कोठी सुपरफास्ट रेल सेवा *दिनांक 06.02.22 से* गाड़ी संख्या 14804, साबरमती-जोधपुर सुपरफास्ट के रूप में संचालित होगी, यह रेल सेवा साबरमती से प्रतिदिन 21.50 बजे रवाना होकर भगत की कोठी स्टेशन पर 05.33 बजे आगमन एवं 05.35 बजे प्रस्थान कर 06.05 बजे जोधपुर पहुंचेगी करेगी।
नोटः- उपरोक्त दोनों रेल सेवाओं के भगत की कोठी-साबरमती-भगत कोठी के मध्य संचालन समय एवं ठहराव पूर्वक रहेंगे।v
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार रेलवे प्रशासन द्वारा साबरमती-भगत की कोठी-साबरमती के मध्य संचालित 02 रेल सेवाओं का विस्तार जोधपुर तक किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार यह विस्तार निम्नानुसार प्रभावी होगा:-
1. गाड़ी संख्या 14819, भगत की कोठी-साबरमती एक्सप्रेस रेल सेवा
दिनांक 07.02.22 से
गाड़ी संख्या 14819, जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस के रूप में संचालित होगी, यह रेल सेवा जोधपुर से प्रतिदिन 11.15 बजे रवाना होकर भगत की कोठी स्टेशन पर 11.23 बजे आगमन कर 11.25 बजे साबरमती के लिए प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 14820, साबरमती-भगत की कोठी एक्सप्रेस रेल सेवा
दिनांक 07.02.22 से
गाड़ी संख्या 14820, साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस के रूप में संचालित होगी, यह रेल सेवा साबरमती से प्रतिदिन 07.45 बजे रवाना होकर भगत की कोठी स्टेशन पर 15.26 बजे आगमन एवं 15.28 बजे प्रस्थान कर 15.50 बजे जोधपुर पहुंचेगी करेगी।
2. गाड़ी संख्या 14803, भगत की कोठी-साबरमती सुपरफास्ट रेल सेवा
दिनांक 07.02.22 से
गाड़ी संख्या 14803, जोधपुर-साबरमती सुपरफास्ट के रूप में संचालित होगी, यह रेल सेवा जोधपुर से प्रतिदिन 21.20 बजे रवाना होकर भगत की कोठी स्टेशन पर 21.28 बजे आगमन कर 21.30 बजे साबरमती के लिए प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 14804, साबरमती-भगत की कोठी सुपरफास्ट रेल सेवा
दिनांक 06.02.22 से
RELATED ARTICLES
18 September 2025 12:36 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com