03 April 2022 01:20 PM

जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर जिले के जसरासर थाना क्षेत्र में दो दिनों से चल रही अवैध अफीम की खेती की कार्यवाही के चलते कुल तीन अलग अलग किसानों पर हुआ मामला दर्ज
बीती रात गुंदूसर निवासी कालूसिंह पुत्र आसूसिंह निवासी गुंदूसर के खेत मे अवेध डोडा पोस्ट की फसल पर कार्यवाहक करते हुए मामल दर्ज किया व 121 किलो डोडा फसल जब्त की। इससे पहले पूर्णाराम जाट के खेत मे दो किंवटल 11 किलो अवैध डोडा फसल जब्त करके मामला दर्ज किया ।
गौरतलब है कि शुक्रवार दोपहर को जसरासर थानाधिकारी मय स्टाफ गस्त के दौरान झाड़ेली पहुँचा तभी मुखबिर से सूचना मिली कि गुंदूसर की रोही में एक किसान अवैध अफीम की खेत कर रखी है व अब डोडा के चीरा लगा रहा है। सूचना विश्वशनीय होने पर जसरासर पुलिस घटना स्थल पर पहुँचकर देखा तो वहाँ रामलाल पुत्र जालूराम जाती जाट(निवासी थावरिया हाल गुंदूसर रोही) अपने खेत मे खड़ा था पुलिस को देखकर हड़बड़ा गया पुलिस ने पूछताछ की व खेत मे देखा तो सरसो की खेती के साथ मे अफीम की अवैध खेती कर रखी थी व डोडा के चीरा लगाने की तैयारी में था। पुलिस ने उच्च अधिकारियों को सूचना देखकर उक्त खेत मे अवैध अफीम की खेती के हरे पौधों को उखाड़ कर एकत्रित किया जिनका वजन 17 किंवटल व 10 किलो हुआ जिनको जसरासर थाने में ले आए फिर आरोपी को गिरफ्तार करके मामला दर्ज किया। पुलिस ने बताया कि एक का मामला दर्ज हुआ है उसके बाद उसके पडौसी व चाचा का लड़का पूर्णाराम पर कार्यवाही कि फिर देर रात को कालूसिंह पर मामला दर्ज किया
*अवेध मादक पदार्थो के प्रति बढ़ रहे मामले*
आज जसरासर पुलिस द्वारा की गई बड़ी कार्यवाही से पहले इस तरह के मामले भी पुलिस थाना पांचू,पुलिस थाना सेरूणा,पुलिस थाना सांडवा आदि में भी पिछले एक दो वर्षों से मामले सामने आए थे
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर जिले के जसरासर थाना क्षेत्र में दो दिनों से चल रही अवैध अफीम की खेती की कार्यवाही के चलते कुल तीन अलग अलग किसानों पर हुआ मामला दर्ज
बीती रात गुंदूसर निवासी कालूसिंह पुत्र आसूसिंह निवासी गुंदूसर के खेत मे अवेध डोडा पोस्ट की फसल पर कार्यवाहक करते हुए मामल दर्ज किया व 121 किलो डोडा फसल जब्त की। इससे पहले पूर्णाराम जाट के खेत मे दो किंवटल 11 किलो अवैध डोडा फसल जब्त करके मामला दर्ज किया ।
गौरतलब है कि शुक्रवार दोपहर को जसरासर थानाधिकारी मय स्टाफ गस्त के दौरान झाड़ेली पहुँचा तभी मुखबिर से सूचना मिली कि गुंदूसर की रोही में एक किसान अवैध अफीम की खेत कर रखी है व अब डोडा के चीरा लगा रहा है। सूचना विश्वशनीय होने पर जसरासर पुलिस घटना स्थल पर पहुँचकर देखा तो वहाँ रामलाल पुत्र जालूराम जाती जाट(निवासी थावरिया हाल गुंदूसर रोही) अपने खेत मे खड़ा था पुलिस को देखकर हड़बड़ा गया पुलिस ने पूछताछ की व खेत मे देखा तो सरसो की खेती के साथ मे अफीम की अवैध खेती कर रखी थी व डोडा के चीरा लगाने की तैयारी में था। पुलिस ने उच्च अधिकारियों को सूचना देखकर उक्त खेत मे अवैध अफीम की खेती के हरे पौधों को उखाड़ कर एकत्रित किया जिनका वजन 17 किंवटल व 10 किलो हुआ जिनको जसरासर थाने में ले आए फिर आरोपी को गिरफ्तार करके मामला दर्ज किया। पुलिस ने बताया कि एक का मामला दर्ज हुआ है उसके बाद उसके पडौसी व चाचा का लड़का पूर्णाराम पर कार्यवाही कि फिर देर रात को कालूसिंह पर मामला दर्ज किया
अवेध मादक पदार्थो के प्रति बढ़ रहे मामले
आज जसरासर पुलिस द्वारा की गई बड़ी कार्यवाही से पहले इस तरह के मामले भी पुलिस थाना पांचू,पुलिस थाना सेरूणा,पुलिस थाना सांडवा आदि में भी पिछले एक दो वर्षों से मामले सामने आए थे
RELATED ARTICLES
30 October 2025 02:43 PM
26 June 2021 07:03 AM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com