15 May 2021 05:48 PM

जोग संजोग टाइम्स बीकानेर।
कोरोना संक्रमण पर रोकथाम को लेकर चल रहे लॉकडाउन के तहत् पुलिस पूरी तरह से एक्शन में है तथा पुलिस महकमा सड़कों पर कोरोना एडवाइजरी के साथ-साथ लॉकडाउन की पालना करवाने के लिए उतर आया है। जगह-जगह पुलिस व आरएसी के जवान तैनात हैं तथा निकलने वाले प्रत्येक वाहन चालकों से पूछताछ कर जाने की अनुमति दी जा रही है। इस दौरान बेवजह घूमते पाए जाने वालें चालकों को कार्रवाई का अंजाम भुगतान करना पड़ रहा है। बीकानेर में कोटगेट से लेकर केईएम रोड, पुलिस लाइन चौराहा, कीर्ति स्तम्भ, सार्दुल सिंह सर्किल, जस्सूसर गेट, नत्थूसर गेट, पूगल फांटा, करमीसर फांटा, बीछवाल, उदयरामसर, गंगाशहर, जयनारायण व्यास कॉलोनी, जयपुर मार्ग सहित अनेक स्थानों पर पुलिस बल तैनात नजर आया।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर।
कोरोना संक्रमण पर रोकथाम को लेकर चल रहे लॉकडाउन के तहत् पुलिस पूरी तरह से एक्शन में है तथा पुलिस महकमा सड़कों पर कोरोना एडवाइजरी के साथ-साथ लॉकडाउन की पालना करवाने के लिए उतर आया है। जगह-जगह पुलिस व आरएसी के जवान तैनात हैं तथा निकलने वाले प्रत्येक वाहन चालकों से पूछताछ कर जाने की अनुमति दी जा रही है। इस दौरान बेवजह घूमते पाए जाने वालें चालकों को कार्रवाई का अंजाम भुगतान करना पड़ रहा है। बीकानेर में कोटगेट से लेकर केईएम रोड, पुलिस लाइन चौराहा, कीर्ति स्तम्भ, सार्दुल सिंह सर्किल, जस्सूसर गेट, नत्थूसर गेट, पूगल फांटा, करमीसर फांटा, बीछवाल, उदयरामसर, गंगाशहर, जयनारायण व्यास कॉलोनी, जयपुर मार्ग सहित अनेक स्थानों पर पुलिस बल तैनात नजर आया।
RELATED ARTICLES
20 November 2022 04:29 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com