15 October 2022 04:33 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
बीकानेर के सब्जी मंडी एरिया में लूट का एक और मामला सामने आया है। व्यापारी के साथ पहले लाठियों से मारपीट की गई और बाद में पचास रुपए लूट लिए गए। इस आशय का मामला सामने आने के बाद नयाशहर पुलिस हरकत में आई है। पुलिस का मानना है कि लेनदेन के चलते दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ है।सब्जी मंडी में काम करने वाले व्यापारी बरकत का कहना है कि उसके पास हमेशा काफी नगद राशि रहती है। शनिवार सुबह उसके पास महज पचास हजार रुपए थे। आमतौर पर ये राशि दो से तीन लाख रुपए तक होती है। ऐसे में कुछ लोगों ने घात लगाकर हमला किया और लाठी डंडों से मारपीट की। बीस नंबर दुकान चलाने वाले बरकत से पचास हजार रुपए लेकर युवक भाग गए। उसे घायल अवस्था में पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर ले जाया गया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है।नयाशहर थाना प्रभारी वेदपाल श्योराण ने भास्कर को बताया कि शुरूआती पूछताछ में मामला लेनदेन का प्रतीत हो रहा है। बरकत रुपयों का लेनदेन करता है। बताया जा रहा है कि उधार रुपए लेने के लिए मारपीट की गई है। अब तक मामला दर्ज नहीं हुआ है। अगर लूट का मामला दर्ज हाेता है तो उसी आधार पर मामले की छानबीन की जाएगी। मारपीट करने वालों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। उधर, रकत अली ने बताया कि हमेशा मेरे पास कैश ज्यादा रहता लेकिन आज उसके पास नकदी कम थी। उसका मानना है कि लाखों रुपए की उम्मीद में ही लूट करने वाले युवकों ने हमला किया था। फिलहाल, बरकत का पीबीएम के ट्रॉमा अस्पताल में इलाज चल रहा है।
फिरौती मांगी थी
व्यापारी बरकत अली ने दो युवकों का जिक्र करते हुए कहा कि उससे फिरौती की मांग की गई थी, फिरौती नहीं देने पर उसके साथ मारपीट की गई है।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
बीकानेर के सब्जी मंडी एरिया में लूट का एक और मामला सामने आया है। व्यापारी के साथ पहले लाठियों से मारपीट की गई और बाद में पचास रुपए लूट लिए गए। इस आशय का मामला सामने आने के बाद नयाशहर पुलिस हरकत में आई है। पुलिस का मानना है कि लेनदेन के चलते दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ है।सब्जी मंडी में काम करने वाले व्यापारी बरकत का कहना है कि उसके पास हमेशा काफी नगद राशि रहती है। शनिवार सुबह उसके पास महज पचास हजार रुपए थे। आमतौर पर ये राशि दो से तीन लाख रुपए तक होती है। ऐसे में कुछ लोगों ने घात लगाकर हमला किया और लाठी डंडों से मारपीट की। बीस नंबर दुकान चलाने वाले बरकत से पचास हजार रुपए लेकर युवक भाग गए। उसे घायल अवस्था में पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर ले जाया गया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है।नयाशहर थाना प्रभारी वेदपाल श्योराण ने भास्कर को बताया कि शुरूआती पूछताछ में मामला लेनदेन का प्रतीत हो रहा है। बरकत रुपयों का लेनदेन करता है। बताया जा रहा है कि उधार रुपए लेने के लिए मारपीट की गई है। अब तक मामला दर्ज नहीं हुआ है। अगर लूट का मामला दर्ज हाेता है तो उसी आधार पर मामले की छानबीन की जाएगी। मारपीट करने वालों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। उधर, रकत अली ने बताया कि हमेशा मेरे पास कैश ज्यादा रहता लेकिन आज उसके पास नकदी कम थी। उसका मानना है कि लाखों रुपए की उम्मीद में ही लूट करने वाले युवकों ने हमला किया था। फिलहाल, बरकत का पीबीएम के ट्रॉमा अस्पताल में इलाज चल रहा है।
फिरौती मांगी थी
व्यापारी बरकत अली ने दो युवकों का जिक्र करते हुए कहा कि उससे फिरौती की मांग की गई थी, फिरौती नहीं देने पर उसके साथ मारपीट की गई है।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com