01 October 2022 10:00 PM
जोग संजोग टाइम्स,
बीकानेर उप पंजीयक विभाग दितीय में प्रतिदिन कई ऐसे केस आते हैं जहां व्यवसायिक भूमि को आवासीय, आवासीय को कृषि भूमि, व्यवसायिक भूमि को कृषि भूमि बताकर सरकार को करोड़ों का चूना लगाते हैं और अधिकारी अपनी जेबें भरते हैं ऐसा ही है एक केस ध्यान में आया है जहां व्यवसायिक भूमि को कृषि भूमि बता कर निष्पादित कर सरकार को करोड़ों का चूना लगाया गया है यह मामला उदासर के मुख्य मार्ग पर स्थित एक व्यवसायिक भूमि का है जिसका पुराना खसरा नंबर 372 / 28 नया खसरा नंबर 194, 197,198 , 199 व 200 स्थित है जिसके पूर्व में मयूर विहार ,पश्चिम में मुख्य सड़क, उत्तर में डिफेंस कॉलोनी व दक्षिण में मरुधर नगर जो नगर विकास न्यास द्वारा अनुमोदित 90b अप्रूव्ड कॉलोनी है इस भूमि में हद तो तब हो गई जब दिनांक 24.01. 2021 को एक बैयनामा जो रेनू गुप्ता द्वारा सुनील सोनी को डी. एल. सी. दर 29,52,510 / मानकर निष्पादित किया था जो उसी भूमि को सुनील सोनी ने जगतार सिंह को 28,67,833/ रुपए डी.एल.सी.में निष्पादित करवाया इससे पता चलता है कि मात्र 3 महीने में डीएलसी दर बढ़ने की बजाय घट कर 10,84, 677 रुपए घट गई और सरकार को चूना लग गया इस प्रकार उपरोक्त 13.5 बीघा भूमि में कई बेयनामें है जहां करोड़ों का घोटाला है जोगसंजोग टाइम्स के संवादाता विनोद भाटी द्वारा मौका देखकर सरकार को लग रहे करोड़ों के चूने से अवगत कराया है।
जोग संजोग टाइम्स,
बीकानेर उप पंजीयक विभाग दितीय में प्रतिदिन कई ऐसे केस आते हैं जहां व्यवसायिक भूमि को आवासीय, आवासीय को कृषि भूमि, व्यवसायिक भूमि को कृषि भूमि बताकर सरकार को करोड़ों का चूना लगाते हैं और अधिकारी अपनी जेबें भरते हैं ऐसा ही है एक केस ध्यान में आया है जहां व्यवसायिक भूमि को कृषि भूमि बता कर निष्पादित कर सरकार को करोड़ों का चूना लगाया गया है यह मामला उदासर के मुख्य मार्ग पर स्थित एक व्यवसायिक भूमि का है जिसका पुराना खसरा नंबर 372 / 28 नया खसरा नंबर 194, 197,198 , 199 व 200 स्थित है जिसके पूर्व में मयूर विहार ,पश्चिम में मुख्य सड़क, उत्तर में डिफेंस कॉलोनी व दक्षिण में मरुधर नगर जो नगर विकास न्यास द्वारा अनुमोदित 90b अप्रूव्ड कॉलोनी है इस भूमि में हद तो तब हो गई जब दिनांक 24.01. 2021 को एक बैयनामा जो रेनू गुप्ता द्वारा सुनील सोनी को डी. एल. सी. दर 29,52,510 / मानकर निष्पादित किया था जो उसी भूमि को सुनील सोनी ने जगतार सिंह को 28,67,833/ रुपए डी.एल.सी.में निष्पादित करवाया इससे पता चलता है कि मात्र 3 महीने में डीएलसी दर बढ़ने की बजाय घट कर 10,84, 677 रुपए घट गई और सरकार को चूना लग गया इस प्रकार उपरोक्त 13.5 बीघा भूमि में कई बेयनामें है जहां करोड़ों का घोटाला है जोगसंजोग टाइम्स के संवादाता विनोद भाटी द्वारा मौका देखकर सरकार को लग रहे करोड़ों के चूने से अवगत कराया है।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com