13 January 2024 05:39 PM
बीकानेर 13 जनवरी। डूंगर महाविद्यालय में आयोजित किए जा रहे खेल सप्ताह के दौरान शनिवार को छात्र और छात्राओं की बैडमिंटन प्रतियोगिताएं आयोजित हुई।
छात्र वर्ग बैडमिंटन प्रतियोगिता में 64 छात्रों ने भाग लिया जिनमें से लोकेश तंवर और चिराग सोलंकी विजेता रहे। केशव पारीक और जितेश उप विजेता रहे।
खेल प्रभारी डॉ रोहिताश्व चौधरी, पीटीआई मुख्तियार अली, बैडमिंटन छात्र वर्ग प्रभारी डॉ सुनील दत्त व्यास, संदीप यादव इत्यादि की मुख्य सहभागिता रही।
बालिका खेल समिति की संयोजिका प्रो. श्यामा अग्रवाल ने बताया कि छात्रा वर्ग बैडमिंटन प्रतियोगिता में 67 बालिकाओं ने भाग लिया जिनमें से हर्षिता स्वामी और कुमकुम पंडित विजेता रही तथा खुशी परमार व तान्या उपविजेता रही। बालिका बैडमिंटन की संयोजिका डॉ मीनाक्षी चौधरी, डॉ बिंदु भसीन, डॉ सुषमा सोनी, डॉ अनीता गोयल, पूजा कस्वां उपस्थित रहे।
बीकानेर 13 जनवरी। डूंगर महाविद्यालय में आयोजित किए जा रहे खेल सप्ताह के दौरान शनिवार को छात्र और छात्राओं की बैडमिंटन प्रतियोगिताएं आयोजित हुई।
छात्र वर्ग बैडमिंटन प्रतियोगिता में 64 छात्रों ने भाग लिया जिनमें से लोकेश तंवर और चिराग सोलंकी विजेता रहे। केशव पारीक और जितेश उप विजेता रहे।
खेल प्रभारी डॉ रोहिताश्व चौधरी, पीटीआई मुख्तियार अली, बैडमिंटन छात्र वर्ग प्रभारी डॉ सुनील दत्त व्यास, संदीप यादव इत्यादि की मुख्य सहभागिता रही।
बालिका खेल समिति की संयोजिका प्रो. श्यामा अग्रवाल ने बताया कि छात्रा वर्ग बैडमिंटन प्रतियोगिता में 67 बालिकाओं ने भाग लिया जिनमें से हर्षिता स्वामी और कुमकुम पंडित विजेता रही तथा खुशी परमार व तान्या उपविजेता रही। बालिका बैडमिंटन की संयोजिका डॉ मीनाक्षी चौधरी, डॉ बिंदु भसीन, डॉ सुषमा सोनी, डॉ अनीता गोयल, पूजा कस्वां उपस्थित रहे।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com