28 June 2022 11:54 AM
जोग संजोग टाइम्स,
प्रदेश में मानसून के दस्तक देने में अभी देर है. पर राज्य के जनता मॉनसून में होने वाली परेशानियों को लेकर काफी डरी हुई है. क्योंकि प्रदेश के कई ऐसे इलाके है, जहां पर सफाई के नाम पर बस खानापूर्ति है. जिसकी एक बानगी बीकानेर जिले में देखी जा सकती है.जोग संजोग टाइम्स
जिले में सफाई को लेकर नगर निगम जिन दावों की बात कर रहा था, उनकी हकीकत उसके उल्टे ही नजर आ रही है. जिले की गलियों में बने नाले जगह-जगह जाम पड़े हैं. जिनमें कूड़ा पटा पड़ा हुआ है. जिससे आसपास गंदगी के ढेर लगे हुए है, फैली हुई गंदगी के कारण लोगों का रास्ते से निकलना भी दुश्वार हो चुका है, यदि बारिश से पहले यहां समय रहते सफाई नहीं हुई, तो स्थानीय निवासियों को आगे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
बता दें कि, नालों की सफाई के आभाव जिले के लोग काफी त्रस्त है. नालों में एक्ट्ठा हुआ पानी, प्री मॉनसून बारिश में सड़कों पर आ जाता है. जिससे पूरा यातायात बाधित हो जाता है, और आने जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानी उठानी पड़ती हैं. गौरतलब है कि, स्थानीय निवासियों ने कई बार इसको लेकर, निगम का ध्यान कई बार इस समस्या की ओर आकर्षित किया जा चुका हैं, लेकिन निगम अधिकारियों की लापरवाही कहें या अदूरदर्शिता, जिसके कारण सफाई के आभाव में गंदगी से लोग परेशान है. इस समस्या का अगर समय रहते समाधान नहीं हुआ तो फिर वहीं समस्या का सामना करना पड़ेगा..
जोग संजोग टाइम्स,
प्रदेश में मानसून के दस्तक देने में अभी देर है. पर राज्य के जनता मॉनसून में होने वाली परेशानियों को लेकर काफी डरी हुई है. क्योंकि प्रदेश के कई ऐसे इलाके है, जहां पर सफाई के नाम पर बस खानापूर्ति है. जिसकी एक बानगी बीकानेर जिले में देखी जा सकती है.जोग संजोग टाइम्स
जिले में सफाई को लेकर नगर निगम जिन दावों की बात कर रहा था, उनकी हकीकत उसके उल्टे ही नजर आ रही है. जिले की गलियों में बने नाले जगह-जगह जाम पड़े हैं. जिनमें कूड़ा पटा पड़ा हुआ है. जिससे आसपास गंदगी के ढेर लगे हुए है, फैली हुई गंदगी के कारण लोगों का रास्ते से निकलना भी दुश्वार हो चुका है, यदि बारिश से पहले यहां समय रहते सफाई नहीं हुई, तो स्थानीय निवासियों को आगे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
बता दें कि, नालों की सफाई के आभाव जिले के लोग काफी त्रस्त है. नालों में एक्ट्ठा हुआ पानी, प्री मॉनसून बारिश में सड़कों पर आ जाता है. जिससे पूरा यातायात बाधित हो जाता है, और आने जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानी उठानी पड़ती हैं. गौरतलब है कि, स्थानीय निवासियों ने कई बार इसको लेकर, निगम का ध्यान कई बार इस समस्या की ओर आकर्षित किया जा चुका हैं, लेकिन निगम अधिकारियों की लापरवाही कहें या अदूरदर्शिता, जिसके कारण सफाई के आभाव में गंदगी से लोग परेशान है. इस समस्या का अगर समय रहते समाधान नहीं हुआ तो फिर वहीं समस्या का सामना करना पड़ेगा..
RELATED ARTICLES
10 April 2022 10:08 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com