21 November 2021 04:04 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
मिली जानकारी के अनुसार आज शाम चार बजे नये मंत्रीमंडल सपथ समारोह से पहले सचिन पायलट ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह सन्देश देने का प्रयास किया की पार्टी में कोई गुट नही है,सोनिया गाँधी,राहुल गाँधी, प्रियंका गाँधी व अजय माकन के दिशा निर्देशअनुसार पार्टी चल रही है उन्होंने कहा की नये मंत्रीमंडल में हर वर्ग को जगह दी गयी है चाहे दलित हो या फिर कोई और,क्योकि पार्टी ने हर वर्ग को साथ में लेकर चुनाव लड़ा था मंत्रीमंडल विस्तार पर बोलते हुए पायलट ने कहा की मंत्रीमंडल विस्तार के लिए अजय माकन ने राजस्थान के प्रत्येक विधायक से व्यक्तिगत रूप से मिलकर चर्चा की यानि की सबकी राय से ही मंत्रीमंडल का विस्तार किया गया है उन्होंने कहा की मंत्रिमंडल में महिलाओ की भागीदारी भी बढाई गयी है जो की प्रियंका गाँधी की सोच है उन्होंने कहा की पार्टी में सब ने मिलकर चुनाव लड़ा जिसका नतीजा रहा की पार्टी सता में आई और 2023 में भी पार्टी मिलकर चुनाव लड़ेंगे और फिर से सता में आएँगी उन्होंने कहा की पार्टी ने जो मुझे जिमेदारी दी है उसको में पुरे ताकत के साथ निभाता आ रहा हु और आगे भी इसी ताकत के साथ पार्टी में काम करूंगा| उन्होंने कहा की पार्टी में किसी तरह का मतभेद नही है| अभी हाल ही में हुए उपचुनाव में कोंग्रेस की विजय हुई है| जिसका कही न कही यह भी असर हुआ की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीनो क्रषि कानून वापस लेने पड़े| क्योकि आने वाले दिनों में यूपी जेसे बड़े राज्यों में चुनाव होने है |
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
मिली जानकारी के अनुसार आज शाम चार बजे नये मंत्रीमंडल सपथ समारोह से पहले सचिन पायलट ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह सन्देश देने का प्रयास किया की पार्टी में कोई गुट नही है,सोनिया गाँधी,राहुल गाँधी, प्रियंका गाँधी व अजय माकन के दिशा निर्देशअनुसार पार्टी चल रही है उन्होंने कहा की नये मंत्रीमंडल में हर वर्ग को जगह दी गयी है चाहे दलित हो या फिर कोई और,क्योकि पार्टी ने हर वर्ग को साथ में लेकर चुनाव लड़ा था मंत्रीमंडल विस्तार पर बोलते हुए पायलट ने कहा की मंत्रीमंडल विस्तार के लिए अजय माकन ने राजस्थान के प्रत्येक विधायक से व्यक्तिगत रूप से मिलकर चर्चा की यानि की सबकी राय से ही मंत्रीमंडल का विस्तार किया गया है उन्होंने कहा की मंत्रिमंडल में महिलाओ की भागीदारी भी बढाई गयी है जो की प्रियंका गाँधी की सोच है उन्होंने कहा की पार्टी में सब ने मिलकर चुनाव लड़ा जिसका नतीजा रहा की पार्टी सता में आई और 2023 में भी पार्टी मिलकर चुनाव लड़ेंगे और फिर से सता में आएँगी उन्होंने कहा की पार्टी ने जो मुझे जिमेदारी दी है उसको में पुरे ताकत के साथ निभाता आ रहा हु और आगे भी इसी ताकत के साथ पार्टी में काम करूंगा| उन्होंने कहा की पार्टी में किसी तरह का मतभेद नही है| अभी हाल ही में हुए उपचुनाव में कोंग्रेस की विजय हुई है| जिसका कही न कही यह भी असर हुआ की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीनो क्रषि कानून वापस लेने पड़े| क्योकि आने वाले दिनों में यूपी जेसे बड़े राज्यों में चुनाव होने है |
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com