27 February 2023 03:02 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
टाउन थाना क्षेत्र में रविवार देर रात तेज रफ्तार कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार बुजुर्ग दंपती और एक मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। बाइक सवार बुजुर्ग दंपंती अपनी पोती को लेकर टाउन से टिब्बी की ओर जा रहे थे। सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद तीनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
टाउन सीआई दिनेश सारण ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि नंदराम की ढाणी के पास कार की टक्कर से बाइक सवार 3 लोग गंभीर घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया गया। जिसमें दीपसिंह (60) पुत्र सौदागरसिंह जटसिख निवासी तारासिंह वाली ढाणी को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया, जबकि उसकी 10 वर्षीय पोती तनवीर कौर पुत्री परगटसिंह ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं दीपसिंह की पत्नी छिंद्रपाल कौर को गंभीर चोटें होने के कारण बीकानेर रेफर किया गया, जिसकी बीकानेर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।
ड्राइवर को मिले सजा
मृतक के साले प्रसन्न सिंह ने बताया कि उसकी बहन और बहनोई अपनी 10 साल की पोती के साथ वापस घर लौट रहे थे, रास्ते में ही उनको एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। कार की स्पीड बहुत ज्यादा थी। प्रसन्न सिंह ने पुलिस से अपील की कि ऐसे ड्राइवरों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए, जिनकी वजह से एक परिवार पूरा उजड़ गया। पुलिस को ऐसे तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम भी लगानी चाहिए
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
टाउन थाना क्षेत्र में रविवार देर रात तेज रफ्तार कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार बुजुर्ग दंपती और एक मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। बाइक सवार बुजुर्ग दंपंती अपनी पोती को लेकर टाउन से टिब्बी की ओर जा रहे थे। सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद तीनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
टाउन सीआई दिनेश सारण ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि नंदराम की ढाणी के पास कार की टक्कर से बाइक सवार 3 लोग गंभीर घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया गया। जिसमें दीपसिंह (60) पुत्र सौदागरसिंह जटसिख निवासी तारासिंह वाली ढाणी को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया, जबकि उसकी 10 वर्षीय पोती तनवीर कौर पुत्री परगटसिंह ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं दीपसिंह की पत्नी छिंद्रपाल कौर को गंभीर चोटें होने के कारण बीकानेर रेफर किया गया, जिसकी बीकानेर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।
ड्राइवर को मिले सजा
मृतक के साले प्रसन्न सिंह ने बताया कि उसकी बहन और बहनोई अपनी 10 साल की पोती के साथ वापस घर लौट रहे थे, रास्ते में ही उनको एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। कार की स्पीड बहुत ज्यादा थी। प्रसन्न सिंह ने पुलिस से अपील की कि ऐसे ड्राइवरों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए, जिनकी वजह से एक परिवार पूरा उजड़ गया। पुलिस को ऐसे तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम भी लगानी चाहिए
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com