27 August 2021 02:20 PM
बीकानेर। जिले के पांचू थाना इलाके में एक युवक के साथ लिव इन रिलेशनशीप में रह रही युवती की झुलसने से मौत हो गई। इस पर मृतका के पिता ने हत्या का मामला दर्ज करवाया है। पांचू थानाधिकारी विकास बिश्नोई ने बताया कि गिरिराज पुत्र गोविन्दराम पारीक निवासी नापासर ने दर्ज करवाई रिपोर्ट में बताया कि उसकी पुत्री प्रेरणा 23 जून से बलराम उर्फ लक्की दत्तक पुत्र सोहन लाल निवासी पांचू के साथ लिव इन रिलेशनशीप में रह रही थी वहीं 25 अगस्त को शाम बलराम के पिता मालाराम निवासी नोखा ने उसे फोन किया और बताया कि उसकी पुत्री चाय बनाते समय झुलस गई है। उसे इलाज के लिए नोखा अस्पताल ले जाया गया। जहां उसे बीकानेर रेफर कर दिया है। परिवादी बीकानेर पीबीएम अस्पताल पहुंचा तब बलराम का फोन आया कि डॉक्टरों ने आपकी पुत्री को मृत घोषित कर दिया है और शव पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। वह मोर्चरी पहुंचा तो वहां कोई नहीं मिला। वहीं 26 अगस्त को सुबह गिरिराज और खेतरपाल निवासी नापासर पीबीएम की मोर्चरी पहुंचे गए। इसके बाद ससुर बलराम व आठ दस जने मोर्चरी आए तथा हाथ जोडक़र बोले जो हो गया वो हो गया अब हमें बचा लो। गिरिराज का आरोप है कि बलराम उसके पिता मालाराम व बलराम के भाई ने मिलकर उसकी पुत्री को जलाकर हत्या की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
बीकानेर। जिले के पांचू थाना इलाके में एक युवक के साथ लिव इन रिलेशनशीप में रह रही युवती की झुलसने से मौत हो गई। इस पर मृतका के पिता ने हत्या का मामला दर्ज करवाया है। पांचू थानाधिकारी विकास बिश्नोई ने बताया कि गिरिराज पुत्र गोविन्दराम पारीक निवासी नापासर ने दर्ज करवाई रिपोर्ट में बताया कि उसकी पुत्री प्रेरणा 23 जून से बलराम उर्फ लक्की दत्तक पुत्र सोहन लाल निवासी पांचू के साथ लिव इन रिलेशनशीप में रह रही थी वहीं 25 अगस्त को शाम बलराम के पिता मालाराम निवासी नोखा ने उसे फोन किया और बताया कि उसकी पुत्री चाय बनाते समय झुलस गई है। उसे इलाज के लिए नोखा अस्पताल ले जाया गया। जहां उसे बीकानेर रेफर कर दिया है। परिवादी बीकानेर पीबीएम अस्पताल पहुंचा तब बलराम का फोन आया कि डॉक्टरों ने आपकी पुत्री को मृत घोषित कर दिया है और शव पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। वह मोर्चरी पहुंचा तो वहां कोई नहीं मिला। वहीं 26 अगस्त को सुबह गिरिराज और खेतरपाल निवासी नापासर पीबीएम की मोर्चरी पहुंचे गए। इसके बाद ससुर बलराम व आठ दस जने मोर्चरी आए तथा हाथ जोडक़र बोले जो हो गया वो हो गया अब हमें बचा लो। गिरिराज का आरोप है कि बलराम उसके पिता मालाराम व बलराम के भाई ने मिलकर उसकी पुत्री को जलाकर हत्या की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
RELATED ARTICLES
01 December 2022 03:13 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com