19 May 2022 03:08 PM
जोग संजोग टाइम्स,
पीबीएम हॉस्पिटल के बच्चा वार्ड में पिछले दो महीने से बंद एयरकंडीशनर बुधवार को चालू कर दिए गए। अब यहां भर्ती प्रसूताओं और बच्चों को गर्मी में झुलसना नहीं होना पड़ेगा। बुधवार को दैनिक भास्कर में मांएं तपती जमीं पर...शीर्षक से प्रकाशित खबर में बच्चा हॉस्पिटल के वार्ड और नर्सरी के बाहर के हालात बताए थे। खबर छपने के बाद पीबीएम प्रशासन हरकत में आया।
हॉस्पिटल के सुपरिटेंडेंट डॉ. प्रमोद कुमार सैनी एवं बच्चा हॉस्पिटल के एचओडी डॉ. पीके बैरवाल ने वार्डों का दाैरा किया तथा बंद पड़े एयर कंडीशनर चालू कराए। 35 नंबर वार्ड में पांच एयर कंडीशनर करीब दो महीने पहले लगे थे, लेकिन इन्हें चालू नहीं किया जा रहा था। बुधवार को वे सभी चालू कर दिए गए।
उधर नर्सरी के बाहर प्रसूताओं को जमीन पर लेटने की मजबूरी को देख मानव सेवा समिति ने गंभीरता से लेते हुए इसे दूर करने का बीड़ा उठाया है। समिति के पदाधिकारी एवं ट्रस्टियों ने बताया कि बुधवार को ही हॉस्पिटल प्रशासन ने प्रसूताओं के लिए दस दिन में बेड सहित वार्ड तैयार करवा दिया जाएगा।
नर्सरी में भर्ती बच्चों को दूध पिलाने और उनकी नियमित देखरेख के लिए प्रसूताओं को नर्सरी के बाहर बरामदे में मजबूरन जमीन पर ही लेटना पड़ता है। बुधवार को बच्चा हॉस्पिटल की नर्सरी के सामने चैनल गेट भी खोल दिया गया। अब प्रसूताएं नजदीक के वार्डों और उसकी गैलरी में आसानी से बैठ और लेट सकेंगी।
नियमित राउंड लेंगे : डॉ. सैनी
पीबीएम हॉस्पिटल के सुपरिटेंडेंट डॉ. प्रमोद कुमार सैनी ने बताया कि बच्चा हॉस्पिटल सहित जनाना और मर्दाना वार्डों में अब आकस्मिक राउंड लेकर वहां की व्यवस्थाओं को देखा जाएगा। उन्होंने बताया कि बच्चा हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं में विस्तार करने और संसाधनों की उपलब्धता को लेकर दानदाताओं से भी सहयोग लिया जाएगा।
जोग संजोग टाइम्स,
पीबीएम हॉस्पिटल के बच्चा वार्ड में पिछले दो महीने से बंद एयरकंडीशनर बुधवार को चालू कर दिए गए। अब यहां भर्ती प्रसूताओं और बच्चों को गर्मी में झुलसना नहीं होना पड़ेगा। बुधवार को दैनिक भास्कर में मांएं तपती जमीं पर...शीर्षक से प्रकाशित खबर में बच्चा हॉस्पिटल के वार्ड और नर्सरी के बाहर के हालात बताए थे। खबर छपने के बाद पीबीएम प्रशासन हरकत में आया।
हॉस्पिटल के सुपरिटेंडेंट डॉ. प्रमोद कुमार सैनी एवं बच्चा हॉस्पिटल के एचओडी डॉ. पीके बैरवाल ने वार्डों का दाैरा किया तथा बंद पड़े एयर कंडीशनर चालू कराए। 35 नंबर वार्ड में पांच एयर कंडीशनर करीब दो महीने पहले लगे थे, लेकिन इन्हें चालू नहीं किया जा रहा था। बुधवार को वे सभी चालू कर दिए गए।
उधर नर्सरी के बाहर प्रसूताओं को जमीन पर लेटने की मजबूरी को देख मानव सेवा समिति ने गंभीरता से लेते हुए इसे दूर करने का बीड़ा उठाया है। समिति के पदाधिकारी एवं ट्रस्टियों ने बताया कि बुधवार को ही हॉस्पिटल प्रशासन ने प्रसूताओं के लिए दस दिन में बेड सहित वार्ड तैयार करवा दिया जाएगा।
नर्सरी में भर्ती बच्चों को दूध पिलाने और उनकी नियमित देखरेख के लिए प्रसूताओं को नर्सरी के बाहर बरामदे में मजबूरन जमीन पर ही लेटना पड़ता है। बुधवार को बच्चा हॉस्पिटल की नर्सरी के सामने चैनल गेट भी खोल दिया गया। अब प्रसूताएं नजदीक के वार्डों और उसकी गैलरी में आसानी से बैठ और लेट सकेंगी।
नियमित राउंड लेंगे : डॉ. सैनी
पीबीएम हॉस्पिटल के सुपरिटेंडेंट डॉ. प्रमोद कुमार सैनी ने बताया कि बच्चा हॉस्पिटल सहित जनाना और मर्दाना वार्डों में अब आकस्मिक राउंड लेकर वहां की व्यवस्थाओं को देखा जाएगा। उन्होंने बताया कि बच्चा हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं में विस्तार करने और संसाधनों की उपलब्धता को लेकर दानदाताओं से भी सहयोग लिया जाएगा।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com