18 September 2022 07:22 PM
जोग संजोग टाइम्स,
एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल की तरफ से होटल मरूधर में कैरियर गाइडेंस का सेमिनार रखा गया। जिसमें काउंसलर डॉ चंद्र शेखर श्रीमाली,मोटिवेशनल स्पीकर गोविंद भादू,साइंस काउंसलर स्वर्ण रेखा,स्किल एक्सपर्ट शिवांगी भारद्वाज,चाइल्ड साइक्लोजी सरिता चांडक बैंकिग सेक्टर एक्सपर्ट हसन खान ने अपने अपने सेक्टर के अनुसार बच्चों को उनके पसंद का क्षेत्र चुनने के गुर सीखाएं। उन्होंने उपस्थित बच्चों को कहा कि अगर कुछ करने की दृढ़ इच्छा शक्ति हो तो किसी भी क्षेत्र को चुनकर मंजिल को हासिल किया जा सकता है। इस मौके पर सभी एक्पर्टस ने अनेक विभूतियों के उदाहरण दिए,जो विभिन्न विभिन्न क्षेत्रों में असफल होने के बाद भी अपने मुकाम का हासिल करने में कामयाब हुए। सेमिनार मे 90 बच्चों की उपस्थिति रही। सेमीनार में बतौर अतिथि सीएमएचओं डॉ अबरार पंवार,पूर्व न्यास अध्यक्ष हाजी मकसूद अहमद, अब्दुल मजीद खोखर, रमजान मुगल ने बच्चों को अपने अनुभव शेयर किए। बीकानेर चैप्टर हेड जावेद सिद्दीकी ने सभी स्पीकर और आने वाले वक्ताओं का आभार व्यक्त किया। अंत में संस्थान की तरफ से जरूरत मंद बच्चों को स्कूल किट वितरित की गई।
जोग संजोग टाइम्स,
एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल की तरफ से होटल मरूधर में कैरियर गाइडेंस का सेमिनार रखा गया। जिसमें काउंसलर डॉ चंद्र शेखर श्रीमाली,मोटिवेशनल स्पीकर गोविंद भादू,साइंस काउंसलर स्वर्ण रेखा,स्किल एक्सपर्ट शिवांगी भारद्वाज,चाइल्ड साइक्लोजी सरिता चांडक बैंकिग सेक्टर एक्सपर्ट हसन खान ने अपने अपने सेक्टर के अनुसार बच्चों को उनके पसंद का क्षेत्र चुनने के गुर सीखाएं। उन्होंने उपस्थित बच्चों को कहा कि अगर कुछ करने की दृढ़ इच्छा शक्ति हो तो किसी भी क्षेत्र को चुनकर मंजिल को हासिल किया जा सकता है। इस मौके पर सभी एक्पर्टस ने अनेक विभूतियों के उदाहरण दिए,जो विभिन्न विभिन्न क्षेत्रों में असफल होने के बाद भी अपने मुकाम का हासिल करने में कामयाब हुए। सेमिनार मे 90 बच्चों की उपस्थिति रही। सेमीनार में बतौर अतिथि सीएमएचओं डॉ अबरार पंवार,पूर्व न्यास अध्यक्ष हाजी मकसूद अहमद, अब्दुल मजीद खोखर, रमजान मुगल ने बच्चों को अपने अनुभव शेयर किए। बीकानेर चैप्टर हेड जावेद सिद्दीकी ने सभी स्पीकर और आने वाले वक्ताओं का आभार व्यक्त किया। अंत में संस्थान की तरफ से जरूरत मंद बच्चों को स्कूल किट वितरित की गई।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com