04 February 2023 05:44 PM
जोग संजोग टाइम्स,
एसडीएम राजकीय जिला चिकित्सालय में जिला एनसीडी इकाई एवं जिला चिकित्सालय के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को 'विश्व कैंसर दिवस' के अवसर पर जन जागरूकता एवं कैंसर स्क्रीनिंग कैम्प का आयोजन किया गया। इस चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को कैंसर के प्रति जागरूकता तथा समय पर जाँच करवाने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही कैंसर थीम 'कैंसर में सुधार के लिये-सबका साथ, सबका स्वास्थ्य' के बारे में बताया गया। इसके साथ ही कैंसर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें कैंसर विशेषज्ञ डॉ. संदीप भास्कर तथा जिला कैंसर प्रभारी डॉ. संजय खत्री ने कैंसर रोग की जानकारी देते हुए आवश्यक बचाव उपचार के बारे बताया। अधीक्षक डॉ. प्रवीण चतुर्वेदी ने बताया कि सम्पूर्ण विश्व में कैंसर रोग के बचाव के प्रति लोगों में जागरूकता बढाने के उद्देश्य से विश्व में विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। शिविर में विषय विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा रोगियों की जांच की गई और गैर संचारी रोगों की जानकारी एवं आवश्यक बचाव उपचार उपलब्ध कराया गया।
शिविर में डॉ. इशीका वशिष्ठ, डॉ. धनश्याम तंवर, डॉ. अमित अरोडा डॉ. ललित, डॉ. मो. इस्तयाक, डॉ. डी.डी श्रीमाली डॉ हेमन्त एवं अन्य चिकित्सक शिविर में अपनी सेवाएं दी। शिविर में डायबिटिज, हाईपरटेंशन, सामान्य पुरुष एवं महिलाओं के कैंसर संबंधित स्क्रीनिंग की गई एवं आवश्यक बचाव एवं उपचार बताया गया। शिविर में 160 मरीजों की स्क्रीनिंग की गई। जिसमें 02 महिलाओं का पेप्स स्मियर लिया गया। मधुमेह के 09 नये रोगों एवं उच्च रक्त चाप के 5 नये रोगी पाया गये। फिजियो थेरेपी में डॉ. मनीष गहलोत द्वारा 21 मरीजों को थेरेपी दी गई। उनको सलाह व उपचार मौके पर ही दिया गया। शिविर में जिला एनसीडी इकाई से उमेश पुरोहित, सुमन आचार्य, नर्सिंग ऑफिसर योगेश पवार डीईआईसी मैनेजर, इद्रजीत ढ़ाका, डीपीसी एनसीडी पुनित रंगा, एफसीएलओ गिरधर गोपाल किराडू आदि ने केम्प में सहयोग प्रदान किया एवं आई.ई.सी मेटिरियल का प्रचार- प्रसार किया।
जोग संजोग टाइम्स,
एसडीएम राजकीय जिला चिकित्सालय में जिला एनसीडी इकाई एवं जिला चिकित्सालय के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को 'विश्व कैंसर दिवस' के अवसर पर जन जागरूकता एवं कैंसर स्क्रीनिंग कैम्प का आयोजन किया गया। इस चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को कैंसर के प्रति जागरूकता तथा समय पर जाँच करवाने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही कैंसर थीम 'कैंसर में सुधार के लिये-सबका साथ, सबका स्वास्थ्य' के बारे में बताया गया। इसके साथ ही कैंसर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें कैंसर विशेषज्ञ डॉ. संदीप भास्कर तथा जिला कैंसर प्रभारी डॉ. संजय खत्री ने कैंसर रोग की जानकारी देते हुए आवश्यक बचाव उपचार के बारे बताया। अधीक्षक डॉ. प्रवीण चतुर्वेदी ने बताया कि सम्पूर्ण विश्व में कैंसर रोग के बचाव के प्रति लोगों में जागरूकता बढाने के उद्देश्य से विश्व में विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। शिविर में विषय विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा रोगियों की जांच की गई और गैर संचारी रोगों की जानकारी एवं आवश्यक बचाव उपचार उपलब्ध कराया गया।
शिविर में डॉ. इशीका वशिष्ठ, डॉ. धनश्याम तंवर, डॉ. अमित अरोडा डॉ. ललित, डॉ. मो. इस्तयाक, डॉ. डी.डी श्रीमाली डॉ हेमन्त एवं अन्य चिकित्सक शिविर में अपनी सेवाएं दी। शिविर में डायबिटिज, हाईपरटेंशन, सामान्य पुरुष एवं महिलाओं के कैंसर संबंधित स्क्रीनिंग की गई एवं आवश्यक बचाव एवं उपचार बताया गया। शिविर में 160 मरीजों की स्क्रीनिंग की गई। जिसमें 02 महिलाओं का पेप्स स्मियर लिया गया। मधुमेह के 09 नये रोगों एवं उच्च रक्त चाप के 5 नये रोगी पाया गये। फिजियो थेरेपी में डॉ. मनीष गहलोत द्वारा 21 मरीजों को थेरेपी दी गई। उनको सलाह व उपचार मौके पर ही दिया गया। शिविर में जिला एनसीडी इकाई से उमेश पुरोहित, सुमन आचार्य, नर्सिंग ऑफिसर योगेश पवार डीईआईसी मैनेजर, इद्रजीत ढ़ाका, डीपीसी एनसीडी पुनित रंगा, एफसीएलओ गिरधर गोपाल किराडू आदि ने केम्प में सहयोग प्रदान किया एवं आई.ई.सी मेटिरियल का प्रचार- प्रसार किया।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com