21 August 2021 10:47 AM
बीकानेर के उपनगर गंगाशहर पुलिस थाना में शुक्रवार को सी. एल. जी. सदस्यों की मीटिंग रखी गई। जिसमें सीओ सदर पवन कुमार भदोरिया व गंगाशहर थानाधिकारी रानीदान उज्जवल सीआई ने मीटिंग ली। सी.ओ.भदोरिया ने बताया की बीकानेर पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने सभी थानो में जन सुनवाई करने के निर्देश दिए। मीटिंग में सीएलजी सदस्यों के साथ आम आदमी मौजूद रहे। इस दरम्यान सभी ने अपने अपने क्षेत्र की समस्याएं बताई जिस पर उपस्थित अधिकारियों ने जल्द से जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया । सी.आई उज्जवल ने मीटिंग में उपस्थित सभी सीएलजी सदस्यों व आमजन से कहा की सभी अपनी गलियों मे CCTV कैमरे लगवाए। अपने आसपास व कंही पर भी आपराधिक गतिविधि हो तो हमे सूचना दे। पुलिस आपके साथ खड़ी है। आम जनता को जागरुक रहने की जरूरत है और शहर में कोई भी बाहरी व्यक्ति को दुकान व मकान किराये पर दे तो उसकी पहचान आई डी व फोटो जरूर लेवे उसकी सूचना पुलिस को भी देवे।
बीकानेर के उपनगर गंगाशहर पुलिस थाना में शुक्रवार को सी. एल. जी. सदस्यों की मीटिंग रखी गई। जिसमें सीओ सदर पवन कुमार भदोरिया व गंगाशहर थानाधिकारी रानीदान उज्जवल सीआई ने मीटिंग ली। सी.ओ.भदोरिया ने बताया की बीकानेर पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने सभी थानो में जन सुनवाई करने के निर्देश दिए। मीटिंग में सीएलजी सदस्यों के साथ आम आदमी मौजूद रहे। इस दरम्यान सभी ने अपने अपने क्षेत्र की समस्याएं बताई जिस पर उपस्थित अधिकारियों ने जल्द से जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया । सी.आई उज्जवल ने मीटिंग में उपस्थित सभी सीएलजी सदस्यों व आमजन से कहा की सभी अपनी गलियों मे CCTV कैमरे लगवाए। अपने आसपास व कंही पर भी आपराधिक गतिविधि हो तो हमे सूचना दे। पुलिस आपके साथ खड़ी है। आम जनता को जागरुक रहने की जरूरत है और शहर में कोई भी बाहरी व्यक्ति को दुकान व मकान किराये पर दे तो उसकी पहचान आई डी व फोटो जरूर लेवे उसकी सूचना पुलिस को भी देवे।
RELATED ARTICLES
22 August 2022 05:21 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com