18 October 2021 06:58 PM
बीकानेर ।कोटा जिले के सीमल्या थाना क्षेत्र में कोटा-बारां हाईवे 27 पर सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि एक बाइक सवार घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। घटना भौरा गांव के पेट्रोल पम्प के पास की है। मृतक युवक अपने ससुर का इलाज करवाने बाइक से बारां से कोटा आ रहा था। पुलिस ने शव को एमबीएस की मोर्चरी में रखवाया है।
सीमल्या थाना अधिकारी योगेश शर्मा ने बताया कि मृतक गोलू कश्यप (25) बारां की शिवाजी कॉलोनी रेलवे ब्रिज के पास का निवासी था। जो अपने ससुर ओंकार लाल का इलाज करवाने बाइक से कोटा आ रहे थे। बाइक को गोलू चला रहा था। जबकि बारां के बोरेड़ी निवासी प्रेमचंद मीणा भी किसी काम से सीमल्या आ रहा था। प्रेम मीणा की बाइक आगे चल रही थी।
प्रेम मीणा ने भौरा गांव में स्थित पेट्रोल पंप के पास पेट्रोल डलवाने के लिए जैसे ही बाइक रोकी।उसी दौरान पीछे से आ रहे गोलू ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद दोनों बाइक सवार गिर गए। गोलू के सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा बाइक सवार प्रेम मीणा घायल हो गया। सीमल्या टोल की एंबुलेंस द्वारा घायलों को उपचार के लिए कोटा अस्पताल पहुंचाया गया। प्रेम मीणा के पैर में फ्रैक्चर होने पर परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए। गोलू के ससुर ओंकार लाल के मामूली चोटें आई है।
हेड कांस्टेबल श्यामलाल गहलोत ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। मृतक के भाई की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
बीकानेर ।कोटा जिले के सीमल्या थाना क्षेत्र में कोटा-बारां हाईवे 27 पर सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि एक बाइक सवार घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। घटना भौरा गांव के पेट्रोल पम्प के पास की है। मृतक युवक अपने ससुर का इलाज करवाने बाइक से बारां से कोटा आ रहा था। पुलिस ने शव को एमबीएस की मोर्चरी में रखवाया है।
सीमल्या थाना अधिकारी योगेश शर्मा ने बताया कि मृतक गोलू कश्यप (25) बारां की शिवाजी कॉलोनी रेलवे ब्रिज के पास का निवासी था। जो अपने ससुर ओंकार लाल का इलाज करवाने बाइक से कोटा आ रहे थे। बाइक को गोलू चला रहा था। जबकि बारां के बोरेड़ी निवासी प्रेमचंद मीणा भी किसी काम से सीमल्या आ रहा था। प्रेम मीणा की बाइक आगे चल रही थी।
प्रेम मीणा ने भौरा गांव में स्थित पेट्रोल पंप के पास पेट्रोल डलवाने के लिए जैसे ही बाइक रोकी।उसी दौरान पीछे से आ रहे गोलू ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद दोनों बाइक सवार गिर गए। गोलू के सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा बाइक सवार प्रेम मीणा घायल हो गया। सीमल्या टोल की एंबुलेंस द्वारा घायलों को उपचार के लिए कोटा अस्पताल पहुंचाया गया। प्रेम मीणा के पैर में फ्रैक्चर होने पर परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए। गोलू के ससुर ओंकार लाल के मामूली चोटें आई है।
हेड कांस्टेबल श्यामलाल गहलोत ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। मृतक के भाई की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com