01 April 2023 12:24 PM
जोग संजोग टाइम्स,
शुक्रवार को 20 लाख रुपये के नकली नोट से जुड़े मामले में जिला पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इससे पहले 27 मार्च को लूणकरणसर पुलिस ने इस मामले में साहिल पुत्र लियाकत अली को गिरफ्तार किया था। मामले की जांच कर रहे नगर सीईओ दीपचंद सहारण ने बताया कि आईजी ओम प्रकाश व एसपी तेजस्वनी गौतम के निर्देश पर शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई है. इस टीम ने वार्ड नंबर 21 बामनवाली निवासी प्रदीप सारस्वत पुत्र दीप सारस्वत, चौधरी कॉलोनी लूणकरणसर निवासी बाबूलाल ब्राह्मण का पुत्र सोनू नाम से चर्चित संदीप कुमार शर्मा और थाना निवासी कमल किशोर सारस्वत पुत्र राहुल को गिरफ्तार किया. कालू, शुक्रवार को।
सिटी सीईओ दीपचंद सरन ने कहा कि चार दिन पहले गिरफ्तार किए गए साहिल पुत्र लियाकत अली से शुरुआती पूछताछ में पता चला कि आरोपी हवाला कारोबार में नकली नोटों की तस्करी की योजना बना रहे थे. सभी तथ्यों को सत्यापित करने के लिए गहन जांच की जाएगी। साथ ही हवाला कारोबारियों की भी जांच की जाएगी। गौरतलब है कि लूणकरणसर पुलिस ने 27 मार्च को 20 लाख 8 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए थे. इस मामले में अब तक पांच आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, और भी गिरफ्तारियां संभव हैं. जांच जारी है।
जोग संजोग टाइम्स,
शुक्रवार को 20 लाख रुपये के नकली नोट से जुड़े मामले में जिला पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इससे पहले 27 मार्च को लूणकरणसर पुलिस ने इस मामले में साहिल पुत्र लियाकत अली को गिरफ्तार किया था। मामले की जांच कर रहे नगर सीईओ दीपचंद सहारण ने बताया कि आईजी ओम प्रकाश व एसपी तेजस्वनी गौतम के निर्देश पर शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई है. इस टीम ने वार्ड नंबर 21 बामनवाली निवासी प्रदीप सारस्वत पुत्र दीप सारस्वत, चौधरी कॉलोनी लूणकरणसर निवासी बाबूलाल ब्राह्मण का पुत्र सोनू नाम से चर्चित संदीप कुमार शर्मा और थाना निवासी कमल किशोर सारस्वत पुत्र राहुल को गिरफ्तार किया. कालू, शुक्रवार को।
सिटी सीईओ दीपचंद सरन ने कहा कि चार दिन पहले गिरफ्तार किए गए साहिल पुत्र लियाकत अली से शुरुआती पूछताछ में पता चला कि आरोपी हवाला कारोबार में नकली नोटों की तस्करी की योजना बना रहे थे. सभी तथ्यों को सत्यापित करने के लिए गहन जांच की जाएगी। साथ ही हवाला कारोबारियों की भी जांच की जाएगी। गौरतलब है कि लूणकरणसर पुलिस ने 27 मार्च को 20 लाख 8 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए थे. इस मामले में अब तक पांच आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, और भी गिरफ्तारियां संभव हैं. जांच जारी है।
RELATED ARTICLES
26 November 2021 03:56 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com