23 February 2023 02:01 PM

जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
कुछ बाहरी लोग एक ब्रांडेड प्रोडक्ट के नाम पर में फर्जी कंपनी बनाकर बीकानेर में लाखों रुपए की धोखाधड़ी कर गए। कुछ ऐसा ही आरोप लगाते हुए पीड़ित ने आठ लोगों के खिलाफ जरिए इस्तगासा मामला दर्ज करवाया है। मामला नयाशहर पुलिस थाने एरिया के पीड़ित से जुड़ा हुआ है। पुलिस के अनुसार, परिवादी बारह गुवाड़ चौक निवासी चंद्रप्रकाश जोशी पुत्र दुर्गादास ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि आरोपीगण मेरी फर्म कमल एजेंसी के साथ वीएम कलर्स कंपनी के मालिक बनकर आए व मेरे साथ बिजनस बढाने की बात करके केश निखार प्रोडक्ट देने की बात करके रुपए आरटीजीएस करा दिए लेकिन बाद में प्रोडक्ट नहीं दिया तथा केश निखार की फर्जी कंपनी बनाकर धोखाधड़ी की। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने शांत शर्मा मार्केटिंग हैड जरिये पेसको प्रोडक्टस पता खैरकी डोला मानेसर हरियाणा, निशांत दत्त शर्मा मार्केटिंग हैड जरिये पेसको प्रोडक्टस निवासी मानेसर, सुनील सबरवाल निवासी सोलन, पेसको प्रोडक्टस केश निखार, फर्म वीएन कलर्स रामपुरा देहली, रामनारायण तिवाड़ी निवासी रंगा कॉलोनी गजनेर रोड, गोपाल दास किराडू निवासी काश नदी बारह गुवाड़ के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 406, 467, 468, 471, 120बी के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच एएसआई फूसाराम को सौंपी गई है।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
कुछ बाहरी लोग एक ब्रांडेड प्रोडक्ट के नाम पर में फर्जी कंपनी बनाकर बीकानेर में लाखों रुपए की धोखाधड़ी कर गए। कुछ ऐसा ही आरोप लगाते हुए पीड़ित ने आठ लोगों के खिलाफ जरिए इस्तगासा मामला दर्ज करवाया है। मामला नयाशहर पुलिस थाने एरिया के पीड़ित से जुड़ा हुआ है। पुलिस के अनुसार, परिवादी बारह गुवाड़ चौक निवासी चंद्रप्रकाश जोशी पुत्र दुर्गादास ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि आरोपीगण मेरी फर्म कमल एजेंसी के साथ वीएम कलर्स कंपनी के मालिक बनकर आए व मेरे साथ बिजनस बढाने की बात करके केश निखार प्रोडक्ट देने की बात करके रुपए आरटीजीएस करा दिए लेकिन बाद में प्रोडक्ट नहीं दिया तथा केश निखार की फर्जी कंपनी बनाकर धोखाधड़ी की। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने शांत शर्मा मार्केटिंग हैड जरिये पेसको प्रोडक्टस पता खैरकी डोला मानेसर हरियाणा, निशांत दत्त शर्मा मार्केटिंग हैड जरिये पेसको प्रोडक्टस निवासी मानेसर, सुनील सबरवाल निवासी सोलन, पेसको प्रोडक्टस केश निखार, फर्म वीएन कलर्स रामपुरा देहली, रामनारायण तिवाड़ी निवासी रंगा कॉलोनी गजनेर रोड, गोपाल दास किराडू निवासी काश नदी बारह गुवाड़ के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 406, 467, 468, 471, 120बी के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच एएसआई फूसाराम को सौंपी गई है।
RELATED ARTICLES
17 March 2022 02:03 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com