30 January 2022 01:31 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार नागोर के लाडनू थाना क्षेत्र के निम्बी जोधा गांव में हनीट्रैप के सहारे एक व्यक्ति को ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है आरोप है कि पीड़ित को एक महिला ने मीट पार्टी के नाम पर घर बुलाया और उसे जमकर सरब पिलाई जब वो बेशुध हो गया तो एक दूसरी महिला से उसके साथ गलत काम करवाया गया इस दोरान वहा पहले से छिपकर बेठे एक अन्य व्यक्ति ने उसके अश्लील वीडियो बना लिए अब आरोपी महिला के साथ अश्लील वीडियो जी शेयर करने कि धमकिया देकर पीड़ित से 15 लाख रुपय कि डिमांड कर रहे है इससे परेशान होकर पीडिता ने लाडनू पुलिस थाने में तीनो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है पीड़ित ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि कुछ समय पहले उसने सरोज कंवर पत्नी गजेन्द्र सिंह व थानाराम पुत्र बजरंगलाल से निंबी जोधा में एक खेत खरीदा था इसके चलते उसकी इन दोनों से जान पहचान हो गयी थी इसके बाद 22 दिसम्बर 2021 को सरोज कंवर ने उसे फोन कर मीट पार्टी के घर बुलाया इसके बाद उसने वहा उसे जमकर शराब पिलाई नशे में वो पूरी तरह से बेशुध हो गया था तभी वहा एक दूसरी ओरत ने उसके साथ गलत काम किया इस दोरान घर में पहले से छिपकर बेठे थानाराम से उसे दोबारा चाय पिने के बहाने से बुलाया जहा उसे अश्लील वीडियो दिखाया इसके बाद सरोज कंवर और थानाराम ने ब्लैकमेल करते हुए उससे 15लाख रुपय मांगे रुपय नहीं देने पर दोनों वीडियो को पब्लिकली शेयर करने कि धमकी भी दी इसके बाद लगातार दोनों आरोपी उसे फोन करके परेशान कर रहे है
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार नागोर के लाडनू थाना क्षेत्र के निम्बी जोधा गांव में हनीट्रैप के सहारे एक व्यक्ति को ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है आरोप है कि पीड़ित को एक महिला ने मीट पार्टी के नाम पर घर बुलाया और उसे जमकर सरब पिलाई जब वो बेशुध हो गया तो एक दूसरी महिला से उसके साथ गलत काम करवाया गया इस दोरान वहा पहले से छिपकर बेठे एक अन्य व्यक्ति ने उसके अश्लील वीडियो बना लिए अब आरोपी महिला के साथ अश्लील वीडियो जी शेयर करने कि धमकिया देकर पीड़ित से 15 लाख रुपय कि डिमांड कर रहे है इससे परेशान होकर पीडिता ने लाडनू पुलिस थाने में तीनो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है पीड़ित ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि कुछ समय पहले उसने सरोज कंवर पत्नी गजेन्द्र सिंह व थानाराम पुत्र बजरंगलाल से निंबी जोधा में एक खेत खरीदा था इसके चलते उसकी इन दोनों से जान पहचान हो गयी थी इसके बाद 22 दिसम्बर 2021 को सरोज कंवर ने उसे फोन कर मीट पार्टी के घर बुलाया इसके बाद उसने वहा उसे जमकर शराब पिलाई नशे में वो पूरी तरह से बेशुध हो गया था तभी वहा एक दूसरी ओरत ने उसके साथ गलत काम किया इस दोरान घर में पहले से छिपकर बेठे थानाराम से उसे दोबारा चाय पिने के बहाने से बुलाया जहा उसे अश्लील वीडियो दिखाया इसके बाद सरोज कंवर और थानाराम ने ब्लैकमेल करते हुए उससे 15लाख रुपय मांगे रुपय नहीं देने पर दोनों वीडियो को पब्लिकली शेयर करने कि धमकी भी दी इसके बाद लगातार दोनों आरोपी उसे फोन करके परेशान कर रहे है
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com