11 May 2022 04:20 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
मिली जानकारी के अनुसार करणीधाम देशनोक में वार्ड 9 स्थित 500 वर्ष पुराना प्राचीन चतुर्भुज भगवान का मन्दिर असामाजिक तत्वो ने भूमाफियाओं से मिल कर कूटरचित दस्तावेजो के जरिए बेच दिया।दो वर्षों से मन्दिर पर ताला है।हज़ारों लोगों का आस्था का केंद्र इस मंदिर में दो वर्षों से पूजा-अर्चना बन्द है।मन्दिर के साथ-साथ मन्दिर पुजारी का निवास व मन्दिर की गौशाला भूमि को भी खण्ड -खण्ड में बेचकर खुर्दबुर्द कर दिया।खरीददार ने पालिका में पट्टे तक का आवेदन कर दिया .
मंगलवार को देशनोक संघर्ष समिति अध्यक्ष अशोक उपाध्याय के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने बीकानेर संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के पवन से मिलकर ज्ञापन सौंपकर तत्काल भगवान चतुर्भुज को भूमाफियाओं से मुक्त करवाने की गुहार लगाई।मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए संभागीय आयुक्त ने तत्काल बीकानेर एसडीएम को जांच के निर्देश देकर अति शीघ्र निस्तारण के लिए आदेशित किया है।प्रतिनिधि मंडल में अधिवक्ता भवानी जाजडा सहित कई गणमान्य शामिल रहे .
कई पार्षद व गणमान्यों द्वारा हस्ताक्षरित ज्ञापन में मन्दिर,सन्त निवास,गौशाला,भगवान के सोने-चांदी के जेवर सहित मन्दिर की अन्य कीमती सामग्री का उल्लेख किया गया है।ज्ञापन में स्थानीय प्रशासन पर भी कार्यवाही में शिथिलता बरतने का आरोप लगाया गया हैडिग् कूटरचित दस्तावेजो के जरिए बेच दिया 500 वर्ष पुराने प्राचीन भगवान का मन्दिर,संत निवास व गौशाला को कर दिया खुर्दबुर्द,संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के पवन ने दिए तत्काल जांच के आदेश.
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
मिली जानकारी के अनुसार करणीधाम देशनोक में वार्ड 9 स्थित 500 वर्ष पुराना प्राचीन चतुर्भुज भगवान का मन्दिर असामाजिक तत्वो ने भूमाफियाओं से मिल कर कूटरचित दस्तावेजो के जरिए बेच दिया।दो वर्षों से मन्दिर पर ताला है।हज़ारों लोगों का आस्था का केंद्र इस मंदिर में दो वर्षों से पूजा-अर्चना बन्द है।मन्दिर के साथ-साथ मन्दिर पुजारी का निवास व मन्दिर की गौशाला भूमि को भी खण्ड -खण्ड में बेचकर खुर्दबुर्द कर दिया।खरीददार ने पालिका में पट्टे तक का आवेदन कर दिया .
मंगलवार को देशनोक संघर्ष समिति अध्यक्ष अशोक उपाध्याय के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने बीकानेर संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के पवन से मिलकर ज्ञापन सौंपकर तत्काल भगवान चतुर्भुज को भूमाफियाओं से मुक्त करवाने की गुहार लगाई।मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए संभागीय आयुक्त ने तत्काल बीकानेर एसडीएम को जांच के निर्देश देकर अति शीघ्र निस्तारण के लिए आदेशित किया है।प्रतिनिधि मंडल में अधिवक्ता भवानी जाजडा सहित कई गणमान्य शामिल रहे .
कई पार्षद व गणमान्यों द्वारा हस्ताक्षरित ज्ञापन में मन्दिर,सन्त निवास,गौशाला,भगवान के सोने-चांदी के जेवर सहित मन्दिर की अन्य कीमती सामग्री का उल्लेख किया गया है।ज्ञापन में स्थानीय प्रशासन पर भी कार्यवाही में शिथिलता बरतने का आरोप लगाया गया हैडिग् कूटरचित दस्तावेजो के जरिए बेच दिया 500 वर्ष पुराने प्राचीन भगवान का मन्दिर,संत निवास व गौशाला को कर दिया खुर्दबुर्द,संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के पवन ने दिए तत्काल जांच के आदेश.
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com