07 April 2022 01:22 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
जेसा की हम लोगो ने सुना है की कानून के हाथ लंबे होते है क्या वाकई में कानून के हाथ लंबे है, कल दिनांक 06.04.2022 के वक्त 02.17 बजे पर धन्नाराम पुत्र स्व. श्री किसनाराम जाति कुम्हार निवासी राम सहाय विधालय के सामने गली नं. 3 रामपुरा बस्ती लालगढ़ बीकानेर का निवासी हे जिसके भाई सीताराम पुत्र स्व. श्री किसनाराम के नाम से एक दुपहिया वाहन स्प्लेण्डर प्लस मोटरसाईकिल जिसके नम्बर RJ07 SY-3903, चैसिस नम्बरMBLHA10CGG4L08568 तथा इंजन नम्बर HA10ERG4L08723 है। दिनांक 05.04.2022 को सुबह 11 बजे के आस पास नखल शाखा न्यायालय परिसर बीकानेर मे संविदा पर कार्यरत कार्मिक हेतराम सिंह राजपुरोहित पुत्र श्री भंवर सिंह राजपुरोहित जो कि उसका मित्र है वह कोई काम से कोर्ट परिसर में गये थे .. जहा पर वे अपना काम खत्म कर जेसे ही वापस लौटे तो उनकी बाइक वहाँ नही थी उन्होंने अभयकामंड के सीसीटीवी की फुटेज देखि तो ज्ञात हुआ की दो अनजान व्यक्तियों ने एकराय होकर उसकी बाइक को चुरा ले गए हे
वहा मौके पर पुलिस कर्मी भी उपस्थित थे परन्तु उनके देख रेख में भी बाइक पार हो गयी न्यायालय में भी अगर बाइक सुरक्षित नहीं हे तो प्रसाशन अपनी जीमेवारी कान्हा निभाएगा| f.i.r. दर्ज करवाने के बाद यह मामला सुरेन्द्र कुमार हैडकानि 196 को सुपुर्द किया गया, एफआईआर प्रतियां नियमानुसार जारी की गई
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
जेसा की हम लोगो ने सुना है की कानून के हाथ लंबे होते है क्या वाकई में कानून के हाथ लंबे है, कल दिनांक 06.04.2022 के वक्त 02.17 बजे पर धन्नाराम पुत्र स्व. श्री किसनाराम जाति कुम्हार निवासी राम सहाय विधालय के सामने गली नं. 3 रामपुरा बस्ती लालगढ़ बीकानेर का निवासी हे जिसके भाई सीताराम पुत्र स्व. श्री किसनाराम के नाम से एक दुपहिया वाहन स्प्लेण्डर प्लस मोटरसाईकिल जिसके नम्बर RJ07 SY-3903, चैसिस नम्बरMBLHA10CGG4L08568 तथा इंजन नम्बर HA10ERG4L08723 है। दिनांक 05.04.2022 को सुबह 11 बजे के आस पास नखल शाखा न्यायालय परिसर बीकानेर मे संविदा पर कार्यरत कार्मिक हेतराम सिंह राजपुरोहित पुत्र श्री भंवर सिंह राजपुरोहित जो कि उसका मित्र है वह कोई काम से कोर्ट परिसर में गये थे .. जहा पर वे अपना काम खत्म कर जेसे ही वापस लौटे तो उनकी बाइक वहाँ नही थी उन्होंने अभयकामंड के सीसीटीवी की फुटेज देखि तो ज्ञात हुआ की दो अनजान व्यक्तियों ने एकराय होकर उसकी बाइक को चुरा ले गए हे
वहा मौके पर पुलिस कर्मी भी उपस्थित थे परन्तु उनके देख रेख में भी बाइक पार हो गयी न्यायालय में भी अगर बाइक सुरक्षित नहीं हे तो प्रसाशन अपनी जीमेवारी कान्हा निभाएगा| f.i.r. दर्ज करवाने के बाद यह मामला सुरेन्द्र कुमार हैडकानि 196 को सुपुर्द किया गया, एफआईआर प्रतियां नियमानुसार जारी की गई
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com