19 June 2022 11:54 AM
जोग संजोग टाइम्स,
बीकानेर नया शहर पुलिस थाना बड़ी कार्रवाई करते हुए 24 घंटे में हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने अपने पिता की हत्या की थी।
दिनांक 18.06.2022 को रात्री में परिवादी श्री शंकरलाल निवासी सवोर्दया बस्ती मनोज दाल मिल के पिछे ने दर्ज कराया की मेरे पिताजी रामचन्द्र मेघवाल उम्र 55 वर्ष जो हमारे घर पर ही थे। ईशाक ने मेरे भाई अशोक को उधार दिये रूपये चुकाने के संबंध में मेरे पिताजी से शाम को 06.30 से 07 बजे के आस पास झगडा किया था। रात्री 10 बजे जब मेरा भाई अशोक घर पर आया तो अशोक को मेरे पिताजी ने कहा कि तेरा ईशाक से क्या लेन देन है उसका हिसाब कर दे. रोज रोज का क्या झगड़ा है। तो मेरे भाई ने मेरे पिता से घर पर ही मारपीट शुरु कर दी तथा मेरे पिता के चाकु से वार करना शुरु कर दिया मेरे पिता को मेरे भाई अशोक द्वारा चाकु मारने से उनकी मृत्यु हो गई है। वगैरा-2 पर हत्या व एससी/एसटी एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान श्री दीपचंद पुलिस उप अधीक्षक, वृत नगर के द्वारा शुरू किया गया ।
पुलिस की कार्यवाही- घटना की गम्भीरता को देखते हुए श्री योगेश यादव आईपीएस पुलिस अधीक्षक बीकानेर व श्री अमित कुमार आईपीएस अति. पुलिस अधीक्षक शहर के निर्देशन व श्री दीपचंद आरपीएस वृताधिकारी वृत नगर के नेतृत्व में थानाधिकारी श्री गोविन्दसिंह चारण पुनिः मय थाना व ऑफिस स्टाफ की एक टीम का गठन किया गया तथा टीम द्वारा आरोपी की तलाश की गई। आरोपी को दस्तयाब कर पुछताछ की गई तो आरोपी ने बताया की मेरे पर कर्जा हो गया था जो मेरे पिता ने कहा की तुमने लोगों से रूपये उधार ले रखे है उनको चुका दे नहीं तो अच्छा नहीं रहेगा और मेरे सम्पदमारा तो मुझे गुस्से आ गया औरे मैंने पिताजी को बाकु मार दिया जिससे मेरे पिताजी की मृत्यु हो गई गिरफतार शुदा मुल्जिम ने अनुसंधान अधिकारी श्री दीपचंद पुलिस उप अधीक्षक वृत नगर बीकानेर द्वारा विस्तृत रूप इस अनुसंधान जारी है
जोग संजोग टाइम्स,
बीकानेर नया शहर पुलिस थाना बड़ी कार्रवाई करते हुए 24 घंटे में हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने अपने पिता की हत्या की थी।
दिनांक 18.06.2022 को रात्री में परिवादी श्री शंकरलाल निवासी सवोर्दया बस्ती मनोज दाल मिल के पिछे ने दर्ज कराया की मेरे पिताजी रामचन्द्र मेघवाल उम्र 55 वर्ष जो हमारे घर पर ही थे। ईशाक ने मेरे भाई अशोक को उधार दिये रूपये चुकाने के संबंध में मेरे पिताजी से शाम को 06.30 से 07 बजे के आस पास झगडा किया था। रात्री 10 बजे जब मेरा भाई अशोक घर पर आया तो अशोक को मेरे पिताजी ने कहा कि तेरा ईशाक से क्या लेन देन है उसका हिसाब कर दे. रोज रोज का क्या झगड़ा है। तो मेरे भाई ने मेरे पिता से घर पर ही मारपीट शुरु कर दी तथा मेरे पिता के चाकु से वार करना शुरु कर दिया मेरे पिता को मेरे भाई अशोक द्वारा चाकु मारने से उनकी मृत्यु हो गई है। वगैरा-2 पर हत्या व एससी/एसटी एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान श्री दीपचंद पुलिस उप अधीक्षक, वृत नगर के द्वारा शुरू किया गया ।
पुलिस की कार्यवाही- घटना की गम्भीरता को देखते हुए श्री योगेश यादव आईपीएस पुलिस अधीक्षक बीकानेर व श्री अमित कुमार आईपीएस अति. पुलिस अधीक्षक शहर के निर्देशन व श्री दीपचंद आरपीएस वृताधिकारी वृत नगर के नेतृत्व में थानाधिकारी श्री गोविन्दसिंह चारण पुनिः मय थाना व ऑफिस स्टाफ की एक टीम का गठन किया गया तथा टीम द्वारा आरोपी की तलाश की गई। आरोपी को दस्तयाब कर पुछताछ की गई तो आरोपी ने बताया की मेरे पर कर्जा हो गया था जो मेरे पिता ने कहा की तुमने लोगों से रूपये उधार ले रखे है उनको चुका दे नहीं तो अच्छा नहीं रहेगा और मेरे सम्पदमारा तो मुझे गुस्से आ गया औरे मैंने पिताजी को बाकु मार दिया जिससे मेरे पिताजी की मृत्यु हो गई गिरफतार शुदा मुल्जिम ने अनुसंधान अधिकारी श्री दीपचंद पुलिस उप अधीक्षक वृत नगर बीकानेर द्वारा विस्तृत रूप इस अनुसंधान जारी है
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com