04 June 2021 10:21 AM
बीकानेर म्यूकोर माइकोसिस या ब्लैक फंगस के गहराते प्रकोप के बीच गुरुवार को बीकानेर में सर्जरी की स्पेशल टीम बनाकर 42 वर्षीय रोगी का आपरेशन किया गया। इस दौरान मरीज के नाक, तालू से फंगस साफ करने के साथ ही जबड़ा और आंख निकालने पड़े।
साढ़े तीन घंटे चली मैक्सिलेक्टमी विथ ऑर्बिटल एग्जेंट्रेशन सर्जरी में कैंसर के डॉ.संदीप गुप्ता, ईएनटी के डाॅ.दीपचंद एवं डॉ.गौरव गुप्ता, डेंटिस्ट्री के डॉ.रंजन माथुर एवं डॉ.जितेन्द्र आचार्य, डॉ.रामचंद्र आदि टीम में शामिल रहे। डॉक्टर्स का कहना है, सर्जरी में सामने आ रहा है कि कई रोगियों में फंगस बढ़ने की रफ्तार बहुत तेज है। नाक से होते हुए तालू, जबड़े, आंख को चपेट में लेता जा रहा है।
सर्जरी की इस टीम में खासतौर पर एनस्थीसिया की डॉ.सोनाली, डॉ.कीवी और डॉ.प्रियंका मौजूद रहे। इस लंबी सर्जरी सहित कुल पांच रोगियों का ऑपरेशन हुआ। दूसरी ओर गुरुवार को आठ नए फंगस रोगी रिपोर्ट हुए। इसके साथ ही अब तक 57 मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें से सात की मौत हो गई।
बीकानेर के सर्जन्स की टीम अब तक 28 रोगियों के ऑपरेशन कर चुकी है। शुक्रवार को भी सात सर्जरी प्रस्तावित है। हॉस्पिटल में पी और जेड दो वार्ड फंगस रोगियों से भर चुके
बीकानेर म्यूकोर माइकोसिस या ब्लैक फंगस के गहराते प्रकोप के बीच गुरुवार को बीकानेर में सर्जरी की स्पेशल टीम बनाकर 42 वर्षीय रोगी का आपरेशन किया गया। इस दौरान मरीज के नाक, तालू से फंगस साफ करने के साथ ही जबड़ा और आंख निकालने पड़े।
साढ़े तीन घंटे चली मैक्सिलेक्टमी विथ ऑर्बिटल एग्जेंट्रेशन सर्जरी में कैंसर के डॉ.संदीप गुप्ता, ईएनटी के डाॅ.दीपचंद एवं डॉ.गौरव गुप्ता, डेंटिस्ट्री के डॉ.रंजन माथुर एवं डॉ.जितेन्द्र आचार्य, डॉ.रामचंद्र आदि टीम में शामिल रहे। डॉक्टर्स का कहना है, सर्जरी में सामने आ रहा है कि कई रोगियों में फंगस बढ़ने की रफ्तार बहुत तेज है। नाक से होते हुए तालू, जबड़े, आंख को चपेट में लेता जा रहा है।
सर्जरी की इस टीम में खासतौर पर एनस्थीसिया की डॉ.सोनाली, डॉ.कीवी और डॉ.प्रियंका मौजूद रहे। इस लंबी सर्जरी सहित कुल पांच रोगियों का ऑपरेशन हुआ। दूसरी ओर गुरुवार को आठ नए फंगस रोगी रिपोर्ट हुए। इसके साथ ही अब तक 57 मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें से सात की मौत हो गई।
बीकानेर के सर्जन्स की टीम अब तक 28 रोगियों के ऑपरेशन कर चुकी है। शुक्रवार को भी सात सर्जरी प्रस्तावित है। हॉस्पिटल में पी और जेड दो वार्ड फंगस रोगियों से भर चुके
RELATED ARTICLES
09 July 2023 06:07 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com