06 June 2025 10:12 PM
सावित्रीबाई ज्योतिबा फुले ट्यूटोरियल का दृढ़ संकल्प
माली समाज हाईटेक क्लासेज व लाइब्रेरी का न हो कोई विकल्प
बीकानेर सावित्रीबाई - ज्योतिबा फुले के पद चिन्हों पर चलते हुए बीकानेर का सावित्रीबाई ज्योतिबा फुले ट्यूटोरियल एंड लाइब्रेरी द्वारा पूर्ण प्रशिक्षित व अनुभव शिक्षकों की टीम द्वारा यह अभियान चलाया गया है कि सर्वप्रथम अपने घर की सफाई करेंगे अर्थात अपने समाज के बच्चों को शिक्षित करेंगे और उन्हें जीवन का कामयाब व्यक्ति बनाने का प्रयास करेंगे ताकि वह इस प्रतियोगी युग में टिक सके और अपने परिवार, समाज, गांव व देश का सुधार कर सके और ज्योतिबा फुले की शिक्षा का सपना साकार कर सके ।
सावित्रीबाई ज्योतिबा फुले ट्यूटोरियल टीम द्वारा माली समाज को जागरूक करने के लिए 1 जून 2025 से शिक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया जिसकी शुरुआत किशमिदेशर से की गई 2 जून को भीनासर , 3 जून को यह अभियान गंगाशहर व 4 जून को यह अभियान सुजानदेसर में चलाया गया ताकि इन क्षेत्र के लोग 15 जून 2025 को काउंसलिंग मेले में पहुंच कर अपनी सीट रिजर्व करवा सके तथा 19 जून से चालू होने वाली ऑनलाइन मे व ऑफलाइन कंपटीशन क्लासेज़ में आई. ए.एस., आईपीएस व अन्य प्रतियोगी परीक्षाएं की तैयारी कर सके और अपना भविष्य बना सके।
सावित्रीबाई ज्योतिबा फुले ट्यूटोरियल का दृढ़ संकल्प
माली समाज हाईटेक क्लासेज व लाइब्रेरी का न हो कोई विकल्प
बीकानेर सावित्रीबाई - ज्योतिबा फुले के पद चिन्हों पर चलते हुए बीकानेर का सावित्रीबाई ज्योतिबा फुले ट्यूटोरियल एंड लाइब्रेरी द्वारा पूर्ण प्रशिक्षित व अनुभव शिक्षकों की टीम द्वारा यह अभियान चलाया गया है कि सर्वप्रथम अपने घर की सफाई करेंगे अर्थात अपने समाज के बच्चों को शिक्षित करेंगे और उन्हें जीवन का कामयाब व्यक्ति बनाने का प्रयास करेंगे ताकि वह इस प्रतियोगी युग में टिक सके और अपने परिवार, समाज, गांव व देश का सुधार कर सके और ज्योतिबा फुले की शिक्षा का सपना साकार कर सके ।
सावित्रीबाई ज्योतिबा फुले ट्यूटोरियल टीम द्वारा माली समाज को जागरूक करने के लिए 1 जून 2025 से शिक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया जिसकी शुरुआत किशमिदेशर से की गई 2 जून को भीनासर , 3 जून को यह अभियान गंगाशहर व 4 जून को यह अभियान सुजानदेसर में चलाया गया ताकि इन क्षेत्र के लोग 15 जून 2025 को काउंसलिंग मेले में पहुंच कर अपनी सीट रिजर्व करवा सके तथा 19 जून से चालू होने वाली ऑनलाइन मे व ऑफलाइन कंपटीशन क्लासेज़ में आई. ए.एस., आईपीएस व अन्य प्रतियोगी परीक्षाएं की तैयारी कर सके और अपना भविष्य बना सके।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com