11 November 2021 02:26 PM
बीकानेर के कोलायत से बस चोरी कर भागे बदमाश को रावला पुलिस ने डीटेन किया है रावला थाना अधिकारी सुरेन्द्र पचार से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात को सुचना मिली की बीकानेर के कोलायत से एक व्यक्ति निजी बस को चोरी करके ले गया है जो की रावला की तरफ भागा है| इस सुचना पर पुलिस ने नाकाबंदी करवाई| जिसको देख कर आरोपी बस को छोड़ कर भाग गया| इस पर पुलिस ने बस को जब्त कर आरोपी को पकड़ने के प्रयास शुरु किये| आख़िरकार रावलमंडी पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया| थाना अधिकारी सुरेन्द्र पचार से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी दलविन्द्र है जो की सूरतगढ़ का रहने वाला है| आरोपी कोलायत से खड़ी निजी बस को लेकर भाग गया था| फ़िलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है|
बीकानेर के कोलायत से बस चोरी कर भागे बदमाश को रावला पुलिस ने डीटेन किया है रावला थाना अधिकारी सुरेन्द्र पचार से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात को सुचना मिली की बीकानेर के कोलायत से एक व्यक्ति निजी बस को चोरी करके ले गया है जो की रावला की तरफ भागा है| इस सुचना पर पुलिस ने नाकाबंदी करवाई| जिसको देख कर आरोपी बस को छोड़ कर भाग गया| इस पर पुलिस ने बस को जब्त कर आरोपी को पकड़ने के प्रयास शुरु किये| आख़िरकार रावलमंडी पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया| थाना अधिकारी सुरेन्द्र पचार से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी दलविन्द्र है जो की सूरतगढ़ का रहने वाला है| आरोपी कोलायत से खड़ी निजी बस को लेकर भाग गया था| फ़िलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है|
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com