26 June 2022 11:59 AM
जोग संजोग टाइम्स,
पति व बच्चों को जान से मारने की धमकी देकर महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीडि़ता ने एक अधिवक्ता व उसके ड्राइवर के खिलाफ बीछवाल थाने में मामला दर्ज कराया है।
बीछवाल पुलिस के अनुसार पीडि़ता ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी सरदारशहर के मेहरी राजपुरोहितान गांव हाल वार्ड नंबर 22 सरदारशहर निवासी राजेन्द्र राजपुरोहित एडवोकेट पुत्र कल्याणचन्द्र राजपुरोहित पीडि़ता के पति का मित्र है। पीडि़ता का पति शराब पीने का आदी है। शराब पीकर मारपीट करता है, जिससे दोनों के बीच में अनबन रहती है। आरोपी राजेन्द्र एडवोकेट चुनाव के समय चुनाव की पर्ची देने घर पर आया। आरोपी से कहा कि आप मेरे पति को समझाओ ताकि कलह न हो। तब आरोपी ने चुनाव पर्ची के पीछे अपना मोबाइल नंबर लिखकर दिया कि कभी मदद की जरूरत हो तो फोन कर लेना। इसके बाद एक बार आरोपी से बात की। आरोपी ने एक-दो बार तो आराम से बात की लेकिन बाद में गलत बाते करने लगा। उसने कहा कि तेरा पति नामर्द है। तुम मेरे पास आ जाओ, मैं तुम्हे खुश रखूंगा, जिससे पीडि़ता डर गई। पीडि़ता ने आरोपी से बात करना बंद कर दिया।
पीडि़ता ने बताया कि 18 दिसंबर, 2020 को वह अपने पीहर गई हुई थी। तब आरोपी ने फोन कर कहा कि उसका पति बीकानेर आया हुआ है। तुम आ जाओ, तुम्हारी सुलह करवा देते हैं। इस पर पीडि़ता बस से श्रीगंगानगर चौराहे पर आ गइ्। यहां आरोपी राजेन्द्र व उसका ड्राइवर सरदारशहर निवासी बबलू उर्फ बाबू खां पुत्र पीरु खां साथ था जो कार चला रहा था। आरोपी उसे रोडवेज बस स्टैंड के पास स्थित एक होटल में ले गए, जहां आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। आरोपी राजेन्द्र सिंह ने उसके साथ जबरन खोटा काम किया। अगले दिन आरोपी उसे वापस श्रीगंगानगर चौराहे पर छोड़ कर चले गए। आरोपियों ने कहा कि उसका वीडियो बना लिया है, किसी को कुछ बताया तो बदनाम कर देंगे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
जोग संजोग टाइम्स,
पति व बच्चों को जान से मारने की धमकी देकर महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीडि़ता ने एक अधिवक्ता व उसके ड्राइवर के खिलाफ बीछवाल थाने में मामला दर्ज कराया है।
बीछवाल पुलिस के अनुसार पीडि़ता ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी सरदारशहर के मेहरी राजपुरोहितान गांव हाल वार्ड नंबर 22 सरदारशहर निवासी राजेन्द्र राजपुरोहित एडवोकेट पुत्र कल्याणचन्द्र राजपुरोहित पीडि़ता के पति का मित्र है। पीडि़ता का पति शराब पीने का आदी है। शराब पीकर मारपीट करता है, जिससे दोनों के बीच में अनबन रहती है। आरोपी राजेन्द्र एडवोकेट चुनाव के समय चुनाव की पर्ची देने घर पर आया। आरोपी से कहा कि आप मेरे पति को समझाओ ताकि कलह न हो। तब आरोपी ने चुनाव पर्ची के पीछे अपना मोबाइल नंबर लिखकर दिया कि कभी मदद की जरूरत हो तो फोन कर लेना। इसके बाद एक बार आरोपी से बात की। आरोपी ने एक-दो बार तो आराम से बात की लेकिन बाद में गलत बाते करने लगा। उसने कहा कि तेरा पति नामर्द है। तुम मेरे पास आ जाओ, मैं तुम्हे खुश रखूंगा, जिससे पीडि़ता डर गई। पीडि़ता ने आरोपी से बात करना बंद कर दिया।
पीडि़ता ने बताया कि 18 दिसंबर, 2020 को वह अपने पीहर गई हुई थी। तब आरोपी ने फोन कर कहा कि उसका पति बीकानेर आया हुआ है। तुम आ जाओ, तुम्हारी सुलह करवा देते हैं। इस पर पीडि़ता बस से श्रीगंगानगर चौराहे पर आ गइ्। यहां आरोपी राजेन्द्र व उसका ड्राइवर सरदारशहर निवासी बबलू उर्फ बाबू खां पुत्र पीरु खां साथ था जो कार चला रहा था। आरोपी उसे रोडवेज बस स्टैंड के पास स्थित एक होटल में ले गए, जहां आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। आरोपी राजेन्द्र सिंह ने उसके साथ जबरन खोटा काम किया। अगले दिन आरोपी उसे वापस श्रीगंगानगर चौराहे पर छोड़ कर चले गए। आरोपियों ने कहा कि उसका वीडियो बना लिया है, किसी को कुछ बताया तो बदनाम कर देंगे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
RELATED ARTICLES
17 September 2021 10:42 AM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com