24 August 2023 09:13 AM
जोग संजोग टाइम्स
बीकानेर। इन्द्रा कॉलोनी में फायरिंग करने के मामले में वांछित और 25 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर को बीछवाल पुलिस ने पाली से गिरफ्तार किया। आरोपी को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। दो अन्य व्यक्तियों को भी पुलिस ने राउंडअप किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि इन्द्रा कॉलोनी में दो अगस्त की रात को फायरिंग की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी रानीसर बास निवासी नरेश पुत्र ओमप्रकाश बिश्नोई फरार हो गया था। उस पर 16 संगीन मामले दर्ज हैं। आरोपी को पकड़ने में एएसपी सिटी दीपक शर्मा, बीछवाल एसएचओ महेन्द्र दत्त शर्मा एवं साइबर सेल के हवलदार दीपक यादव की मुख्य भूमिका रही।
जयपुर से उज्जैन तक काटी फरारी
वादात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने जयपुर, जोधपुर, पाली, गुजरात, उज्जैन में फरारी काटी। फिर वापस पाली आ गया। पाली आए अभी दो दिन ही हुए थे। साइबर सेल की तकनीकी मदद से पुलिस टीम ने मंगलवार रात काे पाली पुलिस को साथ लेकर दबिश दी और हिस्ट्रीशीटर नरेश बिश्नोई को वहां से दबोच लिया। इस दौरान उसके साथ इरफान और मूलचंद भी पकड़ा गया है।
सभी साथी अलग-अलग शहरों में भागे
हिस्ट्रीशीटर नरेश ने पूछताछ में बताया कि इन्द्रा कॉलोनी में वारदात के बाद सभी आरोपी अलग-अलग शहरों चले गए। वह पाली में किसी से आर्थिक मदद लेने के लिए पहुंचा था, जब पकड़ा गया। कुचीलपुरा निवासी इरफान सदर थाने में कुरियर कंपनी वाले से हुई एक करोड़ 75 लाख की लूट में आरोपी था और हाल ही में जमानत पर आया था। वह सदर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। छतरगढ़ निवासी मूलचंद सारण जयपुर बाईपास सर्किल पर गणगौर होटल पर फायरिंग करने के मामले में आरोपी है। यह भी हाल ही में जमानत पर आया था।
जोग संजोग टाइम्स
बीकानेर। इन्द्रा कॉलोनी में फायरिंग करने के मामले में वांछित और 25 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर को बीछवाल पुलिस ने पाली से गिरफ्तार किया। आरोपी को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। दो अन्य व्यक्तियों को भी पुलिस ने राउंडअप किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि इन्द्रा कॉलोनी में दो अगस्त की रात को फायरिंग की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी रानीसर बास निवासी नरेश पुत्र ओमप्रकाश बिश्नोई फरार हो गया था। उस पर 16 संगीन मामले दर्ज हैं। आरोपी को पकड़ने में एएसपी सिटी दीपक शर्मा, बीछवाल एसएचओ महेन्द्र दत्त शर्मा एवं साइबर सेल के हवलदार दीपक यादव की मुख्य भूमिका रही।
जयपुर से उज्जैन तक काटी फरारी
वादात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने जयपुर, जोधपुर, पाली, गुजरात, उज्जैन में फरारी काटी। फिर वापस पाली आ गया। पाली आए अभी दो दिन ही हुए थे। साइबर सेल की तकनीकी मदद से पुलिस टीम ने मंगलवार रात काे पाली पुलिस को साथ लेकर दबिश दी और हिस्ट्रीशीटर नरेश बिश्नोई को वहां से दबोच लिया। इस दौरान उसके साथ इरफान और मूलचंद भी पकड़ा गया है।
सभी साथी अलग-अलग शहरों में भागे
हिस्ट्रीशीटर नरेश ने पूछताछ में बताया कि इन्द्रा कॉलोनी में वारदात के बाद सभी आरोपी अलग-अलग शहरों चले गए। वह पाली में किसी से आर्थिक मदद लेने के लिए पहुंचा था, जब पकड़ा गया। कुचीलपुरा निवासी इरफान सदर थाने में कुरियर कंपनी वाले से हुई एक करोड़ 75 लाख की लूट में आरोपी था और हाल ही में जमानत पर आया था। वह सदर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। छतरगढ़ निवासी मूलचंद सारण जयपुर बाईपास सर्किल पर गणगौर होटल पर फायरिंग करने के मामले में आरोपी है। यह भी हाल ही में जमानत पर आया था।
RELATED ARTICLES
21 July 2022 04:42 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com