27 March 2022 12:18 PM
जोग संजोग टाइम्स ,बीकानेर
मिस्टर राजस्थान (बॉडी बिल्डिंग) को ब्लैकमेल करने वाली लेडी डांसर राधा अब जेल में है। साल 2016 में संपर्क में आई राधा पर अफेयर के दौरान अनीश ने 22 लाख रुपए खर्चा किया था। अनीश की शादी का पता लगने के बाद राधा ने ब्लैकमेलिंग का खेल शुरू किया। अनीश ब्लैकमेलिंग से इतना परेशान हो चुका था कि सुसाइड करने वाला था। आखिर राधा से परेशान होकर अनीश ने अपनी पत्नी को पूरी सच्चाई बता दी। पत्नी से बोला कि गलती हो गई तुम साथ दो तो लडूंगा, नहीं तो सुसाइड कर लूंगा। ये सुनकर पत्नी भी अपने पति के साथ खड़ी हो गई। इसका ही नतीजा रहा कि अनीश को हिम्मत मिली और वो पुलिस के पास पहुंचा।SHO (संजय सर्किल) मोहम्मद शफीक खान ने बताया कि ब्लैकमेलर लेडी डांसर राधा (30) बुलंदशहर उत्तर प्रदेश की रहने वाली है। साल 2014 में उसकी शादी एयरफोर्स में अफसर से हुई थी। जो बीकानेर में पोस्टेड है। शादी के कुछ दिनों बाद ही लड़का पसंद नहीं होने की कहकर वह घर छोड़कर जयपुर रहने लगी। यहां आने के बाद उसने टाईपिंग सीखी। करीब डेढ़ साल जयपुर मेट्रो में टिकट काउंटर पर काम किया।
रिलेशन तोड़कर दूसरे से किया प्यार
साल 2016 में दोस्त के साथ हसनपुरा सदर निवासी अनीश (32) की मुलाकात राधा के साथ हुई। उसके बाद मिलना शुरू हो गया। अनीश और राधा के रिलेशनशिप की भी शुरुआत हो गई। फरवरी 2018 तक रिलेशन में रहे अनीश ने अफेयर के दौरान राधा पर करीब 22 लाख रुपए खर्च किए। उसके बाद राधा ने रिलेशन तोड़ दिया। जयपुर में नगीनों का काम करने वाले एक युवक से उसे प्यार हो गया था। करीब 9 महीने बाद उससे भी रिलेशन तोड़ दिया।
दूसरे प्रेमी को छोड़कर पहले के पास आई
साल 2018 में राधा ने डांस ग्रुप जॉइन कर लिया। नवम्बर 2018 में फिर अनीश से काॅन्टैक्ट किया। दोनों में एक बार फिर अफेयर शुरू हो गया। फरवरी 2021 में डांस ग्रुप के राधा असम चली गई। असम जाने के बाद कुछ दिनों तक तो दोनों में बातचीत होती रही। उसके बाद अनीश से काॅन्टैक्ट किया तो उसका मोबाइल बंद आने लगा।
शादी के 4 दिन बाद बना मिस्टर राजस्थान
राधा के असम में रहने के दौरान 27 मार्च को अनीश की शादी हो गई। 4 दिन बाद 1 अप्रैल को बॉडी बिल्डिंग कॉम्पटिशन में अनीश उतरा। जिसमें जीतकर मिस्टर राजस्थान-2021 बन गया। इसके बाद राधा वापस जयपुर लौटी तो दोस्तों से अनीश की शादी का पता चला।
शादी का विरोध किया, अनीश बोला-दोनों को रख लूंगा
वापस लौट कर राधा ने अनीश की शादी का विरोध किया। अनीश की पत्नी को उसके साथ संबंध के बारे में बताने की धमकी दी। इसके बाद अनीश ने दोनों को पत्नी बनाकर रखने की कहकर शांत करवाया। 21 हजार रुपए किराए पर फ्लैट दिलवाया। राधा आए दिन कॉल कर अनीश को कठपुतली की तरह नचाने लगी। घर नहीं जाने को लेकर दबाव बनाने लगी। अनीश को उसकी पत्नी को फोटोज भेजने और संबंधों के बारे में बताने की धमकी देकर वसूली करना शुरू कर दिया। अनीश से शादी के बाद से करीब 5-7 लाख रुपए वसूल लिए।
साथ दो तो लड़ूंगा, नहीं तो सुसाइड कर लूंगा
अनीश राधा के चंगुल में फंसकर परेशान हो चुका था। आखिर जनवरी में पत्नी को गर्लफ्रेंड राधा के बारे में सब सच बता दिया। उसके टॉर्चर के बारे में पत्नी को बताते हुए कहा कि मुझसे गलती हो गई। अगर तुम साथ दो तो लडूंगा, नहीं तो सुसाइड कर लूंगा। पत्नी भी अनीश से बोली- जो गलती हो गई वो हो गई, मरते दम तक साथ दूंगी। यह कहकर अनीश के साथ उसकी लड़ाई में कूद पड़ी। एक रात गर्लफ्रेंड राधा के कॉल कर धमकाने पर अनीश ने कहा तू क्या बताएगी, मैंने ही पत्नी को सब कुछ बता दिया। बात सुनकर राधा नहीं मानी तो पत्नी से बात कराई। मोबाइल पर बातचीत के दौरान पत्नी और गर्लफ्रेंड में काफी गाली-गलौज भी हुई। जिसके बाद डर के मारे राधा ने करीब सप्ताहभर उसे कॉल नहीं किया।20 लाख दे नहीं तो खानदान को भेजूंगी जेल
उसके बाद राधा ने अनीश, उसके भाई और पत्नी के मोबाइल नंबर पर एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भेजी। इसमें एडवोकेट से बात कर अनीश और उसके परिवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की बातचीत थी। ऑडियो रिकॉर्डिंग को सुनकर अनीश एक बार फिर टूट गया। गर्लफ्रेंड राधा के पैरों में जा गिरा। राधा ने कहा कि 20 लाख रुपए देना अब नहीं तो पूरे खानदान को जेल भेजूंगी। अनीश ने कहा कि मैं 5 लाख की व्यवस्था कर सकता हूं, 20 लाख की नहीं। अनीश ने इधर-उधर से व्यवस्था कर 5 लाख रुपए दे दिए।पुलिस से मिली मदद तो रेस्टोरेंट में मिलने बुलाया
इसके बाद भी राधा 20 लाख रुपए की मांग पर अड़ गई। राधा को समझाने की अनीश कोशिश करता रहा, लेकिन वह नहीं मानी। राधा ने कहा इतने समय से कॉन्टैक्ट में रही, 20 लाख रुपए तो लूंगी। उसने अपनी समस्या अपने दोस्त से शेयर की तो वह उसे लेकर पुलिस के पास मदद मांगने पहुंचा। पुलिस ने अनीश से उसकी कहानी सुनकर ट्रैप की योजना बनाई। अक्सर जिस रेस्टोरेंट में दोनों मिलते थे, उसी रेस्टोरेंट में मिलने बुलाने को कहा। अनीश ने राधा को कॉल कर रेस्टोरेंट में मिलने आने के लिए बुलाया। कहा कि 50 हजार रुपए कैश और 19.50 लाख के 3 चैक लेकर आ रहा हूं। रेस्टोरेंट में पहुंचकर नोट की गड्डी लेते ही राधा ने पर्स में डाल दी। राधा के नाम से बने तीनों चैक को चेक कर अपने पर्स में रखने लगी तो पुलिस ने पकड़ लिया।पुलिस को धमकाया, थाने में रोने लगी
रेस्टोरेंट में पुलिस ने जैसे ही राधा को पकड़ा तो वह जोर-जोर से चिल्लाने लगी। पुलिस को धमकाने लगी कि तुम पकड़ने वाले कौन हो। मैं अनीश की पत्नी हूं। रुपयों की डिमांड करने की शिकायत की बताया तो बोली- क्या एक पत्नी अपने पति से रुपए नहीं ले सकती। चेक के बारे में पूछने पर थोड़ी-सी सहमी और उसके बाद धमकाते हुए किसी को कॉल कर बुलाने के लिए मोबाइल नंबर मिलने लगी। पुलिस उसे थाने लेकर आई तो रोने लगी, बोली- मैंने कुछ नहीं किया है। मैं तो अनीश से शादी करना चाहती थी
जोग संजोग टाइम्स ,बीकानेर
मिस्टर राजस्थान (बॉडी बिल्डिंग) को ब्लैकमेल करने वाली लेडी डांसर राधा अब जेल में है। साल 2016 में संपर्क में आई राधा पर अफेयर के दौरान अनीश ने 22 लाख रुपए खर्चा किया था। अनीश की शादी का पता लगने के बाद राधा ने ब्लैकमेलिंग का खेल शुरू किया। अनीश ब्लैकमेलिंग से इतना परेशान हो चुका था कि सुसाइड करने वाला था। आखिर राधा से परेशान होकर अनीश ने अपनी पत्नी को पूरी सच्चाई बता दी। पत्नी से बोला कि गलती हो गई तुम साथ दो तो लडूंगा, नहीं तो सुसाइड कर लूंगा। ये सुनकर पत्नी भी अपने पति के साथ खड़ी हो गई। इसका ही नतीजा रहा कि अनीश को हिम्मत मिली और वो पुलिस के पास पहुंचा।SHO (संजय सर्किल) मोहम्मद शफीक खान ने बताया कि ब्लैकमेलर लेडी डांसर राधा (30) बुलंदशहर उत्तर प्रदेश की रहने वाली है। साल 2014 में उसकी शादी एयरफोर्स में अफसर से हुई थी। जो बीकानेर में पोस्टेड है। शादी के कुछ दिनों बाद ही लड़का पसंद नहीं होने की कहकर वह घर छोड़कर जयपुर रहने लगी। यहां आने के बाद उसने टाईपिंग सीखी। करीब डेढ़ साल जयपुर मेट्रो में टिकट काउंटर पर काम किया।
रिलेशन तोड़कर दूसरे से किया प्यार
साल 2016 में दोस्त के साथ हसनपुरा सदर निवासी अनीश (32) की मुलाकात राधा के साथ हुई। उसके बाद मिलना शुरू हो गया। अनीश और राधा के रिलेशनशिप की भी शुरुआत हो गई। फरवरी 2018 तक रिलेशन में रहे अनीश ने अफेयर के दौरान राधा पर करीब 22 लाख रुपए खर्च किए। उसके बाद राधा ने रिलेशन तोड़ दिया। जयपुर में नगीनों का काम करने वाले एक युवक से उसे प्यार हो गया था। करीब 9 महीने बाद उससे भी रिलेशन तोड़ दिया।
दूसरे प्रेमी को छोड़कर पहले के पास आई
साल 2018 में राधा ने डांस ग्रुप जॉइन कर लिया। नवम्बर 2018 में फिर अनीश से काॅन्टैक्ट किया। दोनों में एक बार फिर अफेयर शुरू हो गया। फरवरी 2021 में डांस ग्रुप के राधा असम चली गई। असम जाने के बाद कुछ दिनों तक तो दोनों में बातचीत होती रही। उसके बाद अनीश से काॅन्टैक्ट किया तो उसका मोबाइल बंद आने लगा।
शादी के 4 दिन बाद बना मिस्टर राजस्थान
राधा के असम में रहने के दौरान 27 मार्च को अनीश की शादी हो गई। 4 दिन बाद 1 अप्रैल को बॉडी बिल्डिंग कॉम्पटिशन में अनीश उतरा। जिसमें जीतकर मिस्टर राजस्थान-2021 बन गया। इसके बाद राधा वापस जयपुर लौटी तो दोस्तों से अनीश की शादी का पता चला।
शादी का विरोध किया, अनीश बोला-दोनों को रख लूंगा
वापस लौट कर राधा ने अनीश की शादी का विरोध किया। अनीश की पत्नी को उसके साथ संबंध के बारे में बताने की धमकी दी। इसके बाद अनीश ने दोनों को पत्नी बनाकर रखने की कहकर शांत करवाया। 21 हजार रुपए किराए पर फ्लैट दिलवाया। राधा आए दिन कॉल कर अनीश को कठपुतली की तरह नचाने लगी। घर नहीं जाने को लेकर दबाव बनाने लगी। अनीश को उसकी पत्नी को फोटोज भेजने और संबंधों के बारे में बताने की धमकी देकर वसूली करना शुरू कर दिया। अनीश से शादी के बाद से करीब 5-7 लाख रुपए वसूल लिए।
साथ दो तो लड़ूंगा, नहीं तो सुसाइड कर लूंगा
अनीश राधा के चंगुल में फंसकर परेशान हो चुका था। आखिर जनवरी में पत्नी को गर्लफ्रेंड राधा के बारे में सब सच बता दिया। उसके टॉर्चर के बारे में पत्नी को बताते हुए कहा कि मुझसे गलती हो गई। अगर तुम साथ दो तो लडूंगा, नहीं तो सुसाइड कर लूंगा। पत्नी भी अनीश से बोली- जो गलती हो गई वो हो गई, मरते दम तक साथ दूंगी। यह कहकर अनीश के साथ उसकी लड़ाई में कूद पड़ी। एक रात गर्लफ्रेंड राधा के कॉल कर धमकाने पर अनीश ने कहा तू क्या बताएगी, मैंने ही पत्नी को सब कुछ बता दिया। बात सुनकर राधा नहीं मानी तो पत्नी से बात कराई। मोबाइल पर बातचीत के दौरान पत्नी और गर्लफ्रेंड में काफी गाली-गलौज भी हुई। जिसके बाद डर के मारे राधा ने करीब सप्ताहभर उसे कॉल नहीं किया।20 लाख दे नहीं तो खानदान को भेजूंगी जेल
उसके बाद राधा ने अनीश, उसके भाई और पत्नी के मोबाइल नंबर पर एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भेजी। इसमें एडवोकेट से बात कर अनीश और उसके परिवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की बातचीत थी। ऑडियो रिकॉर्डिंग को सुनकर अनीश एक बार फिर टूट गया। गर्लफ्रेंड राधा के पैरों में जा गिरा। राधा ने कहा कि 20 लाख रुपए देना अब नहीं तो पूरे खानदान को जेल भेजूंगी। अनीश ने कहा कि मैं 5 लाख की व्यवस्था कर सकता हूं, 20 लाख की नहीं। अनीश ने इधर-उधर से व्यवस्था कर 5 लाख रुपए दे दिए।पुलिस से मिली मदद तो रेस्टोरेंट में मिलने बुलाया
इसके बाद भी राधा 20 लाख रुपए की मांग पर अड़ गई। राधा को समझाने की अनीश कोशिश करता रहा, लेकिन वह नहीं मानी। राधा ने कहा इतने समय से कॉन्टैक्ट में रही, 20 लाख रुपए तो लूंगी। उसने अपनी समस्या अपने दोस्त से शेयर की तो वह उसे लेकर पुलिस के पास मदद मांगने पहुंचा। पुलिस ने अनीश से उसकी कहानी सुनकर ट्रैप की योजना बनाई। अक्सर जिस रेस्टोरेंट में दोनों मिलते थे, उसी रेस्टोरेंट में मिलने बुलाने को कहा। अनीश ने राधा को कॉल कर रेस्टोरेंट में मिलने आने के लिए बुलाया। कहा कि 50 हजार रुपए कैश और 19.50 लाख के 3 चैक लेकर आ रहा हूं। रेस्टोरेंट में पहुंचकर नोट की गड्डी लेते ही राधा ने पर्स में डाल दी। राधा के नाम से बने तीनों चैक को चेक कर अपने पर्स में रखने लगी तो पुलिस ने पकड़ लिया।पुलिस को धमकाया, थाने में रोने लगी
रेस्टोरेंट में पुलिस ने जैसे ही राधा को पकड़ा तो वह जोर-जोर से चिल्लाने लगी। पुलिस को धमकाने लगी कि तुम पकड़ने वाले कौन हो। मैं अनीश की पत्नी हूं। रुपयों की डिमांड करने की शिकायत की बताया तो बोली- क्या एक पत्नी अपने पति से रुपए नहीं ले सकती। चेक के बारे में पूछने पर थोड़ी-सी सहमी और उसके बाद धमकाते हुए किसी को कॉल कर बुलाने के लिए मोबाइल नंबर मिलने लगी। पुलिस उसे थाने लेकर आई तो रोने लगी, बोली- मैंने कुछ नहीं किया है। मैं तो अनीश से शादी करना चाहती थी
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com