05 June 2023 12:41 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,रमेश इंग्लिश स्कूल के पूर्व छात्र जिन्होंने 2005 में 10 बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण की थी 18 साल की बालिक हो चुकी बोर्ड क्लास के उपलक्ष्य पर पूर्व छात्रों का मिलन और गुरु जी जिन्होंने जीवन को निखारने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया उनका सम्मान किया गया इस शिक्षा की कड़ी में शाला के अध्यक्ष महेश हर्ष ,सचिव के के हर्ष ,प्रधानाध्यापक आनंद हर्ष,अमिताभ हर्ष,अनुराग हर्ष ,राजेंद्र हर्ष ,मुकेश मल्होत्रा,नागेश्वर रंगा,निर्मला हर्ष ,रेखा हर्ष को स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया आयोजन का आगाज माँ सरस्वती के देवचित्र पर दीप प्रज्वलन करके किया गया उपस्थित सभी बच्चो ने अपना परिचय दिया की वर्तमान में वो किस पद पर कार्य कर रहे है तत्पश्चात् शिक्षक सम्मान किया गया सभी अध्यापक बच्चो की प्रगति सुन कर बहुत प्रभावित हुए काफ़ी बच्चे इस वक़्त सरकारी पद पर कार्यरत है तो कुछ प्राइवेट और स्वयं का व्यवसाय कर रहे है आनंद हर्ष ने कहा हमे ख़ुशी है सभी बच्चे इस समय रोज़गार से जुड़े है मुकेश मल्होत्रा ने कहा की एक सोशल सेवा का ग्रुप बनाए जिससे असहाय की मदद की जा सके महेश हर्ष ने शिक्षक की गरिमा के बारे में बताया जल्द ही वी हेल्पिंग संस्था का गठन होगा जो असहाय लोगो की सेवा करेगा
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,रमेश इंग्लिश स्कूल के पूर्व छात्र जिन्होंने 2005 में 10 बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण की थी 18 साल की बालिक हो चुकी बोर्ड क्लास के उपलक्ष्य पर पूर्व छात्रों का मिलन और गुरु जी जिन्होंने जीवन को निखारने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया उनका सम्मान किया गया इस शिक्षा की कड़ी में शाला के अध्यक्ष महेश हर्ष ,सचिव के के हर्ष ,प्रधानाध्यापक आनंद हर्ष,अमिताभ हर्ष,अनुराग हर्ष ,राजेंद्र हर्ष ,मुकेश मल्होत्रा,नागेश्वर रंगा,निर्मला हर्ष ,रेखा हर्ष को स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया आयोजन का आगाज माँ सरस्वती के देवचित्र पर दीप प्रज्वलन करके किया गया उपस्थित सभी बच्चो ने अपना परिचय दिया की वर्तमान में वो किस पद पर कार्य कर रहे है तत्पश्चात् शिक्षक सम्मान किया गया सभी अध्यापक बच्चो की प्रगति सुन कर बहुत प्रभावित हुए काफ़ी बच्चे इस वक़्त सरकारी पद पर कार्यरत है तो कुछ प्राइवेट और स्वयं का व्यवसाय कर रहे है आनंद हर्ष ने कहा हमे ख़ुशी है सभी बच्चे इस समय रोज़गार से जुड़े है मुकेश मल्होत्रा ने कहा की एक सोशल सेवा का ग्रुप बनाए जिससे असहाय की मदद की जा सके महेश हर्ष ने शिक्षक की गरिमा के बारे में बताया जल्द ही वी हेल्पिंग संस्था का गठन होगा जो असहाय लोगो की सेवा करेगा
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com