02 June 2021 09:02 AM

अभिषेक स्वामी (जिला संगठन मंत्री) के कथन अनुसार आज आल इंडिया फोटोग्राफर फाउंडेशन बिकानेर के द्वारा सभी फोटोग्राफर सदस्यों के आईडी कार्ड तथा सर्टिफिकेट जारी किए गए तथा जल्द ही लॉक डाउन खुलते ही वितरण प्रारंभ कर दिया जायेगा। आज साथ में ही फाउंडेशन ने कलेक्टर साहब को ज्ञापन दे कर फोटो स्टूडियो को जल्द ही सर्तो के साथ खोलने का निवेदन किया है तथा कोविड गाइड लाइन की पालना करने का वादा किया है। आज की मीटिंग में फोटोग्राफी की न्यून तम दर फिक्स करने के लिए भी विचार विमर्श किया गया।जल्द ही एक मान्य रेट लिस्ट भी विचार विमर्श कर के लागू की जाएगी। आज पदा धिकारियों के कार्ड तथा प्रमाणपत्र वितरित किए गए जिसमे अभिषेक स्वामी जिला संगठन मंत्री, सुधाकर शर्मा मीडिया प्रभारी, संजय सांखला बिकानेर जिला अध्यक्ष , आदि सदस्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। कोविड प्रोटोकॉल के कारण कार्यक्रम सीमित रखा गया
अभिषेक स्वामी (जिला संगठन मंत्री) के कथन अनुसार आज आल इंडिया फोटोग्राफर फाउंडेशन बिकानेर के द्वारा सभी फोटोग्राफर सदस्यों के आईडी कार्ड तथा सर्टिफिकेट जारी किए गए तथा जल्द ही लॉक डाउन खुलते ही वितरण प्रारंभ कर दिया जायेगा। आज साथ में ही फाउंडेशन ने कलेक्टर साहब को ज्ञापन दे कर फोटो स्टूडियो को जल्द ही सर्तो के साथ खोलने का निवेदन किया है तथा कोविड गाइड लाइन की पालना करने का वादा किया है। आज की मीटिंग में फोटोग्राफी की न्यून तम दर फिक्स करने के लिए भी विचार विमर्श किया गया।जल्द ही एक मान्य रेट लिस्ट भी विचार विमर्श कर के लागू की जाएगी। आज पदा धिकारियों के कार्ड तथा प्रमाणपत्र वितरित किए गए जिसमे अभिषेक स्वामी जिला संगठन मंत्री, सुधाकर शर्मा मीडिया प्रभारी, संजय सांखला बिकानेर जिला अध्यक्ष , आदि सदस्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। कोविड प्रोटोकॉल के कारण कार्यक्रम सीमित रखा गया
RELATED ARTICLES
10 February 2023 04:30 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com